छात्रा की शिकायत पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य गिरफ्तार
देहरादून–जोगीवाला क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज माजरी माफी से शिकायत दर्ज कराई गई कि उसकी पुत्री के साथ 22 मई को स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेंद्र बिष्ट द्वारा अपने ऑफिस में बुलाकर अश्लील हरकतें की गई। उक्त शिकायत के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अभियोग की विवेचना को प्रारंभ करते हुए स्कूल में छात्राओं एवं पीड़िता की सहेलियों व अन्य स्टाफ के बयान अंकित किए गए। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं छात्रा नाबालिक से गहनता से पूछताछ की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए। जिस आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेंद्र बिष्ट को नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने के जुर्म में धारा 9/10 पोक्सो एक्ट एवं धारा 354 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment