बुक बैंक जरूरतमंद बच्चों को देगा किताबें व वर्दी
देहरादून– महंगाई के इस दौर में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की किताबों का खर्चा मां बाप पर पड़ता हैं। जिसको एडजस्ट करने के लिए बड़ी मेहनत मशक्कत करनी पड़ती हैं। इस दौर में महंगी महंगी किताबों को खरीदना हर किसी मां बाप के समर्थ के बाहर होता हैं। किन्तु उसको उठाना पड़ता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइटस का एक अप्रैल से तीन दिवसीय बुक एक्सचेंज मेले की मुहिम में दूनवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तीन दिन के लिये शुरू किया गया यह मेला आज बुक बैंक और ड्रेस बैंक के रूप मे तब्दील हो चुका हैं। नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइटस संस्था द्वारा स्थापित बुक एवं ड्रेस बैंक से अभिभावकों को काफी राहत मिली है बुक एक्सचेंज से शुरू हुए इस अभियान मे आज दूनवासी ही नही अपितु दिल्ली, राजस्थान, हरयाणा, पंजाब, चंडीगढ़, शामली लखनऊ, उत्तर प्रदेश, सम्पूर्ण उत्तराखंड समेत अन्य शहर और राज्यों से भी सहियोग का हाथ बढ़ाया जा रहा है साथ ही सभी जगह ये बुक एवं ड्रेस बैंक खोलने के लिए आग्रह किया जा रहा है
ताकि वहां के अभिभावकों को भी महंगी पुस्तकों और नई ड्रेस से कुछ राहत मिल सके। जहां एक ओर पुस्तकें व ड्रेस लेने वालों की संख्या बढ़ रही है वहीं ये सब डोनेट करने वाले भी पीछे नही हैं आज के दौर मे जहां एक ओर निजी स्कूलों की मनमानियों से अभिभावक परेशान है वहीं दूसरी ओर कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जिन्होंने जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के महत्व को समझा और ओर एक शिक्षक होने के नाते अपने मौलिक कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए बुक बैंक की मदद के लिए खुद से हाथ बढ़ाये हैं इन्ही स्कूलों मे से एक स्कूल है दून पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल यह स्कूल बाबूगढ़ विकास नगर जिला देहरादून मे स्थित है । इस स्कूल द्वारा बुक बैंक को लगभग 1000 से अधिक नई पुस्तकें दान करी हैं प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा आठ तक के पाठ्यक्रम की लगभग सभी पुस्तकें स्कूल द्वारा बुक बैंक को डोनेट की गई और साथ ही अपने अन्य सहियोगी स्कूलों से भी बुक बैंक की मदद के लिए सहियोग कराने का आश्वाशन दिया है । स्कूल के निदेशक अरुण शर्मा के अनुसार 2012 से शुरू हुआ यह CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूल है जिसमे लगभग 100 बच्चों को अभी शिक्षित किया जा रहा है कुल 10 लोगो के स्टाफ की निगरानी मे यह स्कूल संचालित हो रहा है इसमे अभिभावकों से फीस भी नाम मात्र ली जाती है स्कूल का उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है न कि शिक्षा का व्यपरिकरण करना । स्कूल की प्रधानाचार्या राखी सोलंकी का कहना है कि नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स द्वारा चलाया जा रहा बुक बैंक शिक्षा के क्षेत्र मे उठाया गया बेहद जरूरी और साहसिक कदम है इसके चलते हर जरूरतमंद को शिक्षा प्राप्त हो सकेगी उनका कहना है कि समाज के हर वर्ग के लोगों को इस पुण्य और साहसिक कार्य के लिए बुक बैंक मे अपना योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए । बुक बैंक को बुक दान करने के इस यादगार और सुनहरे अवसर पर स्कूल के निदेशक अरुण कुमार, प्रधानाचार्या राखी सोलंकी , प्रगति, संतोषी, सरिता, प्रियंका , कमला तथा बुक बैंक की ओर से बुक बैंक संस्थापक आरिफ खान एवं संस्था के सदस्य मानदेव क्षेत्री ,धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर ,व सरदार हरकिशन सिंह उपस्थित रहे ।
ताकि वहां के अभिभावकों को भी महंगी पुस्तकों और नई ड्रेस से कुछ राहत मिल सके। जहां एक ओर पुस्तकें व ड्रेस लेने वालों की संख्या बढ़ रही है वहीं ये सब डोनेट करने वाले भी पीछे नही हैं आज के दौर मे जहां एक ओर निजी स्कूलों की मनमानियों से अभिभावक परेशान है वहीं दूसरी ओर कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जिन्होंने जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के महत्व को समझा और ओर एक शिक्षक होने के नाते अपने मौलिक कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए बुक बैंक की मदद के लिए खुद से हाथ बढ़ाये हैं इन्ही स्कूलों मे से एक स्कूल है दून पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल यह स्कूल बाबूगढ़ विकास नगर जिला देहरादून मे स्थित है । इस स्कूल द्वारा बुक बैंक को लगभग 1000 से अधिक नई पुस्तकें दान करी हैं प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा आठ तक के पाठ्यक्रम की लगभग सभी पुस्तकें स्कूल द्वारा बुक बैंक को डोनेट की गई और साथ ही अपने अन्य सहियोगी स्कूलों से भी बुक बैंक की मदद के लिए सहियोग कराने का आश्वाशन दिया है । स्कूल के निदेशक अरुण शर्मा के अनुसार 2012 से शुरू हुआ यह CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूल है जिसमे लगभग 100 बच्चों को अभी शिक्षित किया जा रहा है कुल 10 लोगो के स्टाफ की निगरानी मे यह स्कूल संचालित हो रहा है इसमे अभिभावकों से फीस भी नाम मात्र ली जाती है स्कूल का उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है न कि शिक्षा का व्यपरिकरण करना । स्कूल की प्रधानाचार्या राखी सोलंकी का कहना है कि नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स द्वारा चलाया जा रहा बुक बैंक शिक्षा के क्षेत्र मे उठाया गया बेहद जरूरी और साहसिक कदम है इसके चलते हर जरूरतमंद को शिक्षा प्राप्त हो सकेगी उनका कहना है कि समाज के हर वर्ग के लोगों को इस पुण्य और साहसिक कार्य के लिए बुक बैंक मे अपना योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए । बुक बैंक को बुक दान करने के इस यादगार और सुनहरे अवसर पर स्कूल के निदेशक अरुण कुमार, प्रधानाचार्या राखी सोलंकी , प्रगति, संतोषी, सरिता, प्रियंका , कमला तथा बुक बैंक की ओर से बुक बैंक संस्थापक आरिफ खान एवं संस्था के सदस्य मानदेव क्षेत्री ,धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर ,व सरदार हरकिशन सिंह उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment