सत्रहवीं लोकसभा के गठन पर लगाये देववृक्ष व बेलपत्र के पौधे
देहरादून–भारत देश में 17 वीं सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाते हुए न्यू पटेलनगर के भवानी शंकर मंदिर में देववृक्ष बेलपत्री के पौधे का रोपण "दी सोसायटी ऑफ इंटलीजेंस टैक्नोलॉजी उत्तराखंड" कार्यकारिणी ने प्रदेश अध्यक्ष डा त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में किया तथा देश के खुसहाली, सुख, समृद्ध देश बनाने की अपील के साथ नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनके मंत्रीमंडल को बधाई दी।प्रदेश अध्यक्ष डॉ त्रिलोक चन्द्र सोनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व नवीन सरकार को बधाई देते हुए कहा कुछ यादगार पल ऐसे होते हैं जो कार्यालयों, कमरों में ही सिमित रह जाते हैं बल्कि उस यादगार पल को खुले वातावरण में दूसरों के लिए प्रेरणादायक होना चाहिए। हम एक पौधा लगा सकते है। जिन पौधो को हम खास दिवसों पर लगाते हैं वो निश्चित ही हमारे भावनाओं से जुड़े होते हैंं।
भावनाओं से जुड़े होने के कारण उनका संरक्षण भी होता। मेेरे देश के नवनिर्वाचित सरकार में जो मंत्री बने हैं या सांसद हैं वे मात्र 10 दस पौधे अपने क्षेत्र में लगाएंगे और पांच साल तक उनका रेख देख भी करेंगे क्योकि वह पौधा उनके सांसद व मंत्री होने की याद समाज में अन्य के लिए प्रेरणादायक होंगे। पांच साल में हमारे पास चार हजार से अधिक पौधे इस धरा में हुंगे। इसी प्रकार राज्यो के मंत्री, विधायक, एमएलसी भी 10-10 पौधे अपने क्षेत्र में लगाते हैं तो उन्नतीस राज्य हैं हमारे गणमान्यों के प्रयासों से हरित प्रदेशों के साथ दुनिया के सामने भारत देश हरित राष्ट्र के रूप में रहेगा। 2014 में देश के 16 वी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर मैंने जनपद चमोली के थराली तहसील परिसर में मोरपंखी का पौधा लगाया था जो जीवित हैं। इसी प्रकार शपथ ग्रहण के दिन को यादगार बनाते हुए हमने पौधारोपण किया, यह पौधा आनेवाले समय मे यादगार के साथ प्रेरणादायक होगा। यह देववृक्ष बेलपत्र का पौधा हैं जिसे हमने मंदिर परिसर में लगाया हैं निश्चित ही इस रोपित पौधे का संरक्षण होगा। डॉ सोनी ने अक्ष संस्था के अध्यक्ष अक्षीमा सडाना को पौधा उपहार में भेंट भी किया। पौध लगाने में सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सिंह आर्य, मुकेश डबराल, राज डिमरी, सुनीता, रेखा डिमरी, ज्योति, अनुष्का, निधि आदि थे।
भावनाओं से जुड़े होने के कारण उनका संरक्षण भी होता। मेेरे देश के नवनिर्वाचित सरकार में जो मंत्री बने हैं या सांसद हैं वे मात्र 10 दस पौधे अपने क्षेत्र में लगाएंगे और पांच साल तक उनका रेख देख भी करेंगे क्योकि वह पौधा उनके सांसद व मंत्री होने की याद समाज में अन्य के लिए प्रेरणादायक होंगे। पांच साल में हमारे पास चार हजार से अधिक पौधे इस धरा में हुंगे। इसी प्रकार राज्यो के मंत्री, विधायक, एमएलसी भी 10-10 पौधे अपने क्षेत्र में लगाते हैं तो उन्नतीस राज्य हैं हमारे गणमान्यों के प्रयासों से हरित प्रदेशों के साथ दुनिया के सामने भारत देश हरित राष्ट्र के रूप में रहेगा। 2014 में देश के 16 वी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर मैंने जनपद चमोली के थराली तहसील परिसर में मोरपंखी का पौधा लगाया था जो जीवित हैं। इसी प्रकार शपथ ग्रहण के दिन को यादगार बनाते हुए हमने पौधारोपण किया, यह पौधा आनेवाले समय मे यादगार के साथ प्रेरणादायक होगा। यह देववृक्ष बेलपत्र का पौधा हैं जिसे हमने मंदिर परिसर में लगाया हैं निश्चित ही इस रोपित पौधे का संरक्षण होगा। डॉ सोनी ने अक्ष संस्था के अध्यक्ष अक्षीमा सडाना को पौधा उपहार में भेंट भी किया। पौध लगाने में सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सिंह आर्य, मुकेश डबराल, राज डिमरी, सुनीता, रेखा डिमरी, ज्योति, अनुष्का, निधि आदि थे।
Comments
Post a Comment