शहीद श्रीदेव सुमन की जयन्ती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये
देहरादून–उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच द्वारा अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जयन्ती पर फुल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि टिहरी को राजशाही की गुलामी से स्वतंत्र कराकर आजाद भारत में मिलाने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन को किसी पहचान की जरूरत नहीं है।जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि राजशाही के खिलाफ 84 दिन की ऐतिहासिक भूख हड़ताल के बाद 29 साल की उम्र में श्रीदेव सुमन ने अपना शरीर त्याग दिया था. 25 जुलाई को श्रीदेव सुमन का शहादत दिवस के रूप में याद किया जाता है।
आजादी की लड़ाई से लेकर राजशाही से जनता कों मुक्ति के लिए बहुत संघर्ष किया। ये हम सब का कर्तव्य हेँ कि उन महापुरुषों के योगदान और सपनों कों आगे बढ़ाने का कार्य करें साथ ही अपनी नई युवा पीढ़ी कों भी इससे अवगत कराते रहें। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी, ओमि उनियाल,प्रदीप कुकरेती , रामलाल खंडूड़ी , हरजिंदर सिंह , मोहन रावत , सुरेश कुमार , प्रभात डड्ण्ड्रियाल , विनोद अस्वाल , विक्रम राणा , विनोद गेरौला , जीत्पाल बड़थ्वाल आदि उपस्तिथ रहें।
Comments
Post a Comment