OLX में गाड़ी, मोबाईल बेचने के नाम पर धोखाधड़ी में गिरफ्तार

देहरादून–बढ़ते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में  साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर अपराधियों द्वारा स्वयं को भारतीय सेना में कार्यरत होने का झांसा देकर आम जनता को ओएलएक्स में गाड़ी, मोबाईल आदि बेचने के नाम पर धोखाधड़ी किये जाने की काफी शिकायतें आ रही थी। जिसकी रोकथाम व अनावरण हेतु साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर टीम का गठन किया गया है।ठगी के कई काफी दिनों देहरादून स्थित साईबर थाने में प्राप्त हो रहे थे।जिसमें एक प्रकरण में ओएलएक्स में एक्टिवा बेचने के नाम पर अपराधियों द्वारा विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी कर लगभग 52,000/- जमा करवाये गये थे, जिसके सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 10/19 पंजीकृत किया गया । रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 के निर्देशन पर  स्वतन्त्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ एवं कैलाश पंवार, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ को इस प्रकरण थाना साईबर क्राईम को सौंपते हुये अपराध का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उपरोक्त कार्य को आवंटिंत किया गया था। उक्त मामले में पंजीकृत मुकदमें में साईबर थाने में नियुक्त निरीक्षक अमर चन्द शर्मा द्वारा विवेचना की जा रही थी।
 जांच पड़ताल  के दौरान बैंक खातों के स्टेटमेन्ट एवं आधुनिक तकनीकोों के माध्यम से अभियुक्तो  का पता लगाया गया। जिसमे जानकारी मिली की उक्त प्रकार के साईबर अपराध राजस्थान के विभिन्न जनपदो से संचालित किये जा रहे है। प्रकरण में निरीक्षक अमर चन्द शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान भेजी गयी। पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्तो को चिन्हित कर 17-05-2019 को अभियुक्त  आशु पुत्र बुधला ग्राम बादोली थाना गोविन्दगढ़ जिला अलवर, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में यह जानकारी प्राप्त हुयी कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा भारतवर्ष में कई व्यक्तियो को इसी प्रकार लालच देकर ठगी का शिकार बनाया है। अभियुक्त की प्रारम्भिक पूछताछ में करीब 07 लाख का लेनदेन होने का पता चला  है । जिसकी जाँच की जा रही है । अपराध करने का तरीका अभियुक्त भारतीय सेना के नाम व फोटोग्राफ सहित ओएलएक्स मे वाहन/मोबाईल/लैपटॉप आदि विक्रय का विज्ञापन देकर लोगों को तरह-तरह का झांसा देकर मोटी रकम वसूल करते है एवं फर्जी आईडी एवं पेटीएम के जरिये जन्ता के सीधेसाधे लोगो से फ्रॉड करते है अभियुक्तो के पूछताछ मे उत्तर प्रदेश ,उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, उडीसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, गुजरात भारत वर्ष के अन्य स्थानो पर भी घटना का प्रयास एंव घटना को अंजाम देना प्रकाश मे आ रहा है जिसको सम्बन्धित स्थानो से तस्दीक कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जायेगी । अभियुक्त शातिर किस्म एंव मेवाती (मेऊ) जाति का अपराधी है एंव एक संगठित गिरोह को संचालित कर रहा है जिसके सम्बन्ध मे अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है । 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार