तंबाकू को त्यागे और जिंदगी को अपनाएं

रूद्रपुर- तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधमसिंह नगर अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिला मुख्यालय रूद्रपुर मे जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय मे स्थित नशा मुक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया। सचिव द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र मे लोगो को बताया गया कि विश्व मे प्रतिवर्ष 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
उन्होने कहा लोगो को तम्बाकू के दुष्प्रभाओ के बारे मे अधिक से अधिक जानकारी देनी चाहिए ताकि लोग जागरूक होकर तम्बाकू को छोड सके। उन्होने कहा तम्बाकू तथा तम्बाकू से बने उत्पाद बीडी, सिगरेट, गुटखा, पान मसाला आदि से मुंह, गले व फेफडो का कैंसर, टीवी, उक्त रक्तचाप आदि बीमारियो की सम्भावना होती है। उन्होने हर किसी व्यक्ति से अपील करते हुए कहा कि वे तम्बाकू से दूर रहे। उन्होने कहा बीडी, सिगरेट के धुएं से खुद को और गर्भवती महिलाओ को दूर रखे। उन्होने लोगो को ड्रग्स की लत से भी दूर रहने को कहा। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता रमेश चन्द्र शर्मा द्वारा जिला विधिक प्राधिकरण से दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान डा0 गौरव, डा0 शीला दीक्षित, स्टाफ नर्स बीना कार्की, खष्टी रावत, आरती अरोरा, शमा मलिक तथा प्राधिकरण के आमोद कुमार पाण्डेय उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार