Posts

Showing posts from December, 2018

भीमल के रेशे से बने चप्पलों की मांग

Image
देहरादून -  आयोजक उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद उद्योग निदेशालय ,  देहरादून एवं प्रायोजक विकास आयुक्त (हथकरघा) भारत सरकार द्वारा नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में दिन प्रतिदिन लोगों का अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है यह प्रदर्शनी  9  जनवरी तक चलेगी। राष्ट्रीय हैण्डलूम प्रदर्शनी में  17  राज्यों के  200  स्टॉलों में से उत्तराखण्ड के लगभग  45  स्टॉल लगाये गये हैं। जिसमें नैशनल हैण्डूलम एक्सपों में उत्तराखण्ड उद्योग विभाग के हिमाद्रि ब्राड़ स्टॉल में लगे सामानों को दूनवासीयों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।   कहकशां नूरी व कुंवर सिंह ने बताया कि नैशनल हैण्डूलम एक्सपों में हिमाद्रि के लगे स्टॉल में ऋषिकेश के ढालवाला में निर्मित भीमल के रेशे से बने चप्पलों की काफी मांग है उन्होंने बताया कि यह चप्पल फ्रांस में भी निर्यात किया गया है। इसके अलावा रिंगाल से बने सामान लैम्प ,   फूलदान ,   रिंगाल टोकरी काफी पसंद किये जा रहे हैं। दूनवासियों को अंगूरा से बने सॉल ,   टोपी ,   मफलर ,   स्वेटर व लेडिज शिल्क स्टॉ...

सेना ने दी होती एनओसी तो न होती घटना : विधायक जोशी

Image
देहरादून -   मसूरी विधानसभा क्षेत्रार्न्तगत गढ़ी कैंट के वीरपुर में पुल गिरने से दो व्यक्तियों की मौत पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि वह इस घटना से बहुत ही स्तब्ध है। उन्होनें सिनर्जी अस्पताल में भर्ती घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। विधायक जोशी ने कहा कि पुल की जीर्णशीर्ण स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा 237 लाख के आगणन को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वीकृति प्रदान कर इस योजना का शिलान्यास भी कर दिया है। बताया विगत 09 दिसम्बर को गढ़ी कैंट में 32 मीटर स्पान के नये पुल के निर्माण का शिलान्यास हो गया है और बहुत जल्द पुल निर्माण का कार्य पूर्ण होगा। उन्होनें कहा कि सेना द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र न दिये जाने के कारण यह हादसा हुआ।बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा एक वर्ष पूर्व जीओसी सब एरिया से पुल निर्माण के लिए अनुमति चाही गयी थी और बताया था कि पुराने पुल को धरासाही कर वैली पुल बनाये जाने की योजना है तथा इसके समानान्तर नया पुल तैयार किया जाऐगा किन्तु सेना ने इसकी अनुमति नहीं दी।  उन्होनें कहा कि वह...

प्रधानमंत्री आवास योजना की बैठक

Image
देहरादून -प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने उत्तराखण्ड आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक विधान सभा सभाकक्ष में ली। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, सबको आवास योजना के तहत प्राइवेट बिल्डर्स से पीपीपी मोड़ में प्रस्ताव मांगे गये थे। 11368 आवास के लिए प्राप्त 37 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्राप्त आवेदन में 11 आवेदन प्रारम्भिक तौर पर उपयुक्त पाये गये। प्राप्त उपयुक्त आवेदन, अपर सचिव आवास की अध्यक्षता में पाॅच सदस्यीय समिति जाँच करेगी और अपना प्रस्ताव सरकार को प्रस्तुत करेगी।  बैठक में उत्तराखण्ड आवास विकास परिषद का लोगो भी जारी किया गया। कहा गया कि सभी के लिए आवास हेतु दुबारा विज्ञप्ति प्रकाशित कर लिया जाए एवं वेबसाइट का भी निर्माण कर लिया जाए। बैठक में सचिव आवास नितेश झाॅ, अपर सचिव आवास पांथरी,  उपयुक्त आवास अभिषेक त्रिपाठी इत्यादि उपस्थित थे।

कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगते

Image
देहरादून-उत्तराखंड के सरकारी विभागों में आम जनमानस अपनी समस्याओं को लेकर उलझा रहता है लेकिन कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगते इसी का जीता जागता उदाहरण है  एक रिटायर्ड पटवारी को अपने ग्रेजुटी की रकम नहीं मिल पा रही थी तब उन्होंने मुख्यमंत्री है एप अपनी शिकायत दर्ज की उसके कुछ दिनों बाद ही उनको उनका भुगतान कर दिया गया अब क्या हर नागरिक को अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री एप का ही सहारा लेना पड़ेगा यह सोचनीय विषय है सरकार  के लिए कि जिन सरकारी कर्मचारी इतनी मोटी मोटी तनख्वाह देते हैं लेकिन वही कर्मचारी कार्य करने में वह नकारे साबित हो रहे हैं,कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड सीएम एप पर पुष्कर सिंह निवासी देहरादून द्वारा शिकायत दर्ज की गई कि वे 31 जनवरी 2018 को तहसील कोटद्वार से पटवारी के पद से सेवानिवृत हुए लेकिन सेवानिवृति के लगभग 11 माह बाद भी उनकी ग्रेजुटी, एरियर आदि का भुगतान नहीं हो पाया। जिस पर उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा था।पुष्कर सिंह बताते है कि वह कार्यालयों के चक्कर काट- काट कर थक चुके थे, फिर उन्हें किसी के द्वारा सलाह दी गयी कि वे अपनी...

अपना पंजीकरण कराने के लिए उमड़ी भीड़

Image
देहरादून- उत्तराखण्ड राज्य के निर्माता भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ‘‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’’ का शुभारम्भ किया। इस योजना के लागू होने से उत्तराखंड पहला राज्य है, जहां सभी प्रदेश वासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जा रही हो। उत्तराखंड राज्य के प्रणेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी  के जन्म दिवस पर शुरू की जा रही यह योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित होगी। मुख्यमंत्री ने विभिन्न लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए। उनकी उपस्थिति में योजना के तहत चिन्हित विभिन्न अस्पतालों के साथ एमओयू का आदान-प्रदान भी किया गया। मुख्यमंत्री ने योजना के तहत जल्द ही बच्चों व बुजुर्गों के लिए निशुल्क ओपीडी की भी सुविधा देने व 26 जनवरी से राज्य में पूरी तरह से समर्पित एयर-एम्बुलेंस शुरू करने की घोषणा की।इस प्रकार उत्तराखण्ड राज्य मेें  लगभग 23 लाख निवासरत परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी। यह सुविधा राज्य के सरकारी चिकित्सालयों एवं सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में द...

यूकेडी का एक दिवसीय उपवास

Image
देहरादून –वीर चंद्र सिंह गढवाली की 126 वी जयंती पर उत्तराखण्ड क्रांति दल द्वारा उनको नमन करते हुए दल के  अध्यक्ष दिवाकर भट्ट के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास व भाजपा कांग्रेस के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ देहरादून कचहरी परिसर शहीद स्मारक पर किया गया।राज्य के इन 18 सालों में हालात जो बद्द से बद्दर हुआ इसके लिए भाजपा कांग्रेस जिम्मेदार है। वीर चंद्र सिंह गढवाली जो उत्तराखण्ड राज्य के पक्षधर रहे है उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी को गढवाली जी दूधातोली से गैरसैण को कहते थे।दल ने सन 1992 में आज के ही दिन गैरसैण में गढवाली की मूर्ति स्थापित पहाड़ के गांधी स्व०इंद्र मणि बडोनी के नेतृत्व में स्थापित की।इसीलिए आज के दिन दल द्वारा एक दिवसीय उपवास करके यज्ञ किया गया जिसमें राज्य की भूमि को बचाने जिसके लिए कड़ा भू कानून लाया जाए।राज्य के बेरोजगारो को राज्य में स्थापित उधोगो में 70 प्रतिशत रोजगार देना,किसानों की मांगें तथा ऋण माफ़ी,राज्य के किये कारगर नीतियों जिसमे शिक्षा,स्वास्थ्य,को लेकर बनाना।राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैंण घोषित करना। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाना के लिए उपवास किया ग...

हर 16वें घंटे में महिला उत्पीड़न

देहरादून- देवभूमि में हर 16वें घंटे में युवती हो या महिला के साथ हो रहा हैं उत्पीड़न,आखिर पुलिस अपराध रोकने में क्यों नहीं कामयाब हो पा रही हैं यह सवाल आप सब के मन में भी उठता होगा अब सोमवार को ही दो तहरीर राजपुर थाना में एक नूपुर मोहंती पत्नी नितिन भामरी निवासी 72 किशन नगर देहरादून ने थाना राजपुर पर अंग्रेजी में लिखित तहरीर बावत M.P.S. प्राइवेट लिमिटेड आईटी पार्क के सहकर्मियों कुलदीप ओझा, संतोष साहू, पूजा भट्ट, अमित भट्ट, पूजा सिंह व संदीप शर्मा द्वारा सेक्सुअल और मानसिक उत्पीड़न करने के संबंध में दी गई जिसके आधार पर थाना राजपुर पर तत्काल मु0अ0 सं0 155 / 18 धारा 354 I.P.C  बनाम कुलदीप ओझा आदि पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक आरती कलूड़ा के सुपुर्द की गई।तो वहीं दूसरी पोक्सो अधिनियम से संबंधित  मु0अ0सं0 154 /18 धारा 363 366 A भा0द0वि0 व 7/ 8 अभियुक्त  मोहित पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम नैटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता  मक्का वाला बगराल गांव राजपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष को पहाड़गंज रेलवे स्टेशन नई दिल्ली  से  गिरफ्तार किया गया तथा पीड़िता अपहर्ता...

आंदोलनकारियों ने पहाड के गांधी को दी श्रद्धांजली

Image
                                                                          देहरादून– घंटाघर स्थित पर्वतीय गांधी की प्रतिमा पर  उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा पर्वतीय गांधी  स्व० इन्द्रमणी बड़ोंनी की जन्म पर उनको अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की।  स्व० बड़ोंनी की जन्मशती को संस्कृति दिवस के रूप में मनाया जाता हेँ। आज पौड़ी की गुड़िया के निधन पर शोक के चलते पर्वतीय गांधी के जन्मदिन को सादगी से मनाया गया। संस्कृति विभाग द्वारा जो सांस्कृतिक  कार्यक्रम आयोजित किया था वह पौड़ी की घटना के चलते बंद करवा दिया गया ओर सादगी से मनाने ओर उनके सपनों के अनुरूप यह प्रदेश कैसे  प्रगति करें  इस दिशा में कार्य करने की प्रतिबद्धता पर बल दिया जाय। जिला अध्यक्ष व महासचिव प्रदीप कुकरेती व रामलाल खन्डुडी ने कहा कि इस राज्य को बनाने में महिलाओं की अग्रणीय भूमिका रही ओर आज प्रदेश में महिला हि...

राज्य मे बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर आक्रोश

Image
                                                                      देहरादून–नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स एवं देहरादून के प्रतिष्ठित सामाजिक संगठनों व जागरूक  नागरिकों अभिभावकों ने देश और राज्य मे बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं पर अपना रोष व्यक्त करने के लिए देहरादून स्थित गांधी पार्क पर सांकेतिक धरना देकर अपना विरोध प्रकट करते हुए यह निर्णय लिया कि इन सभी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी संगठन सामूहिक ज्ञापन उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल को दिया जाएगा जिसके माध्यम से इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार को दिशा निर्देश देने की मांग की जाएगी यदि राज्य सरकार शिघ्र ही इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोई कदम नही उठाती है तो मजबूरन सभी समाजिक, गैर राजनीतिक, छात्र, महिला, ट्रेड ,अभिभावक संगठनों को सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होग...

स्व अटल के जन्मदिन पर शुरू होगी अटल आयुष्मान योजना

Image
देहरादून–  उत्तराखंड राज्य के प्रणेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर शुरू की जा रही यह योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित होगी। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। उनके निर्देश पर राज्य के सभी लोगों को निशुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तमाम होमवर्क करते हुए योजना तैयार की गई है।  25 दिसम्बर को इसकी लाॅचिंग के साथ ही प्रदेश वासियों को बङी राहत मिलेगी। भारत कीें आर्थिक सामाजिक एवं जातीय जनगणना 2011 में चयनित लभग 10 करोड परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  प्रारम्भ की गयी।  इस जनकल्याणकारी योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के लगभग 5.37 लाख परिवारों को चिन्ह्ति किया गया  जिन्हें प्रतिपरिवार पांच लाख रूपये तक प्रतिवर्श की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं उपचार देने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर आयुष्मान भारत योजना  के दायरे को बढाते हुये...

जिंदगी से जंग हरी बेटी

Image
नई दिल्ली–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त किया है और  कहां की सरकार पीड़ित परिजन के साथ है और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग में जिंदा जलाई गई छात्रा ने सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम B.Sc. की छात्रा  जो एक बहशी द्वारा पिछले रविवार को जिंदा जलाई गई थी ने आज  सात दिन तक मौत से जूझने के बाद जिंदगी की जंग हार गई। छात्रा ने सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया। मृतक के मौसा ने  बताया कि मौत करीब 11 बजे हुई। आपको याद ही होगा कि छात्रा  गत रविवार को प्रायोगिक  परीक्षा देकर लौट रही थी, उसी समय रास्ते में गहड़ गांव का मनोज सिंह उर्फ बंटी उसका पीछा करने लगा। कुछ देर बाद एक सुनसान जगह कच्चे रास्ते पर उसने छात्रा को जबरन रोककर उससे जबरदस्ती करनी शुरू कर दी, और फिर छात्रा के विरोध करने पर आरोपी दरिंदे ने उस पर पैट्रौल छिड़क कर आग लगा दी ।छात्रा बीते 7 दिन से अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी। इस दौरान  लड़की 70 प्रतिशत जल गई थी।छात्रा को पहले इल...

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में नौकरी ही नौकरी

Image
उत्तर प्रदेश –नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इलाहाबाद में डिपार्टमेंट:- मैकेनिकल कुल पोस्ट- 11पोस्ट का नाम- कारपेंटर,कुल पोस्ट-335पोस्ट का नाम-फिटर, कुल पोस्ट-05,पोस्ट का नाम- पैन्टर,कुल पोस्ट-13 पोस्ट का नाम- वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)कुल पोस्ट-47 पोस्ट का नाम- आर्मेचर वैंडर,डिपार्टमेंट इलेक्ट्रिक लोको शेड एंड टीएमएस।कुल पोस्ट-05पोस्ट का नाम- कारपेंटर,कुल पोस्ट-08,पोस्ट का नाम- क्रेन,कुल पोस्ट-246पोस्ट का नाम- फिटर,कुल पोस्ट-15पोस्ट का नाम- मशीनिस्ट,कुल पोस्ट-07पोस्ट का नाम- पैन्टर,कुल पोस्ट-02 पोस्ट का नाम- वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) कुल पोस्ट-09पोस्ट का नाम- इलेक्ट्रिशियन,शैक्षिक योग्यता- सभी पोस्ट के लिए 50%अंक के साथ हाईस्कूल पास और रिलेटिड ट्रेड से आईटीआई सर्टिफिकेट।आयु- सभी पोस्ट के लिए 15 से 24 वर्ष।ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30.12.2018,नेहरु युवा केंद्र संगठन।कुल पोस्ट- 101 पोस्ट का नाम- जिला यूथ कोऑर्डिनेटर।शैक्षिक योग्यता- मास्टर डिग्री।आयु- 01.01.2018 तक अधिकतम 28वर्ष कुल पोस्ट- 75पोस्ट का नाम- अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट। शैक्षिक योग्यता- बीकॉम या किसी भी विषय से बैचलर डिग...

बालिकाओं को आत्मसुरक्षा एवं जागरूकता अभियान

Image
देहरादून–महिलाओं एवं स्कूल की बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों  एवं इस प्रकार के अपराधों की रोकथाम एवं सेल्फ डिफेंस हेतु जागरूकता के संबंध में अभियान थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा श्री गुरु राम राय बालिका  इंटर कॉलेज प्रेम नगर मैं बालिकाओं को जागरूक करते हुए थाना प्रेम नगर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जिसमें बालिकाओं को थानाध्यक्ष प्रेम नगर द्वारा जागरूक करते हुए निम्न जानकारियां प्रदान की गई, बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के लिए क्या क्या उपाय अपनाने चाहिए इसके लिए स्कूल में जूडो कराटे स्पेशलिस्ट एक टीम बुलाई गई जिनके द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के बारीकियां एवं जानकारी दी गई, बालिकाओं/ महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध क्या-क्या नियम क्या-क्या कानून बने हुए इसकी जानकारी दी गई, बालिकाओं महिलाओं से यदि किसी के द्वारा छेड़छाड़ अथवा यौन शोषण संबंधी अपराध किए जाते हैं उनकी शिकायत  कब कहां कैसे सूचना देनी है एवं सूचना देने पर पीड़िता का नाम गोपनीय रखा जाता है  है इस बात की जानकारी दी, बालिकाओं को समाज को जागरूक करने के लिए एवं...

प्रतिभा की इंडिया गेट से देहरादून तक पदयात्रा

Image
नई दिल्ली-37 साल की प्रतिभा पुंडीर सेंगर देश की बेटियों के खातिर अब दिल्ली के इंडिया गेट से देहरादून तक के सफर पर निकल पड़ी हैं,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को और प्रभावी बनाने के लिए वो इस मुश्किल सफर पर कड़ाके की सर्दी में पदयात्रा पर आ रहीं हैं और रास्ते में मिलने वाले गांव और शहरों में वो महिलाओं और बच्चियों से शिक्षा और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध जैसे मुद्दों पर बात करेंगी,उन्हें विदेश राज्य मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख ने शुक्रवार सुबह झंडा दिखाकर विदा किया, सफर में उनके साथ उनके पति सेना में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष सेंगर आगे आगे अपने 2 बच्चों, 10 साल के बेटे और 4 साल की बेटी के साथ कार से चलेंगे,वो दिल्ली के इंडिया गेट से चलकर ग़ाज़ियाबाद,मोदीनगर ,मेरठ ,सरधना,मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर से होते हुए देहरादून का 281 किलोमीटर का सफर पैदल तय करेंगी,पहुँचेगी प्रतिभा इससे पहले अंबाला से दिल्ली ,अंबाला से चंडीगढ़ और अंबाला से आगरा का करीब 700 किलोमीटर का सफर पैदल तय चुकी हैं। इस मौके पर जनरल वीके सिंह ने प्रतिभा को बधाई देते हुए कहा कि समाज बेटियों से ही है और अगर बेटियां नहीं होंगी तो ये सम...

अंतर्राज्यीय ATM क्लोनिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Image
देहरादून– थाना नेहरू कालोनी पर नरेन्द्र राणा, शाखा प्रबन्धक इण्डियन ओवरसीज बैंक नत्थनपुर, जोगीवाला द्वारा सूचना अंकित कराई कि 08/09.12.2018 की रात्रि को 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके ए0टी0एम0 मशीन मे स्कीमर, कैमरा लगाया गया व उक्त स्कीमर के माध्यम से 65  लोगो के ए0टी0एम0 क्लोन बनाये गये तथा 10 से 15 तरीख तक उनके खातो से रूपये निकाले जा रहे है। उक्त सूचना के आधार पर तत्काल अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये थाना नेहरू कालोनी पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 326/18 धारा 379/420 भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी को घटना के सफल अनावरण हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देकर सी0सी0टी0वी0 कैमरों को चैक करने, खाता धारकों की बैंक डिटेल व पूर्व में गिरफ्तार ए0टी0एम0 क्लोनिंग वालों से पूछताछ करने हेतु टीम रवाना किया गया।  के आदेशानुसार जिन खाताधारकों के ए0टी0एम0 क्लोन हुये है, उनकी बैंक डिटेल प्राप्त कर विभिन्न बैंकों के ए0टी0एम0 मशीनों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई व जिन जि...

आल वेदर रोड के कटिंग के दौरान सात की मौत

Image
रुद्रप्रयाग–जनपद रुद्रप्रयाग के उखीमठ भीरी  के पास आल वेदर रोड के कटिंग के दौरान भूस्‍खलन हो गया। मलबे के नीचे दबने से सात मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई मजदूरों के दबने की आशंका है।  तीन घायलों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ ही बचाव दल मौके पर। मलबे में दबे श्रमिकों की सही संख्या का अभी तक नहीं चल पाया है पता। घटनास्थल रुद्रप्रयाग से 22 किलोमीटर दूर हैं। हादसा दोपहर साढ़े 12 बजे का है। बता दें कि जिले में ऑल वेदर रोड की कटिंग का काम चल रह है। इसी दौरान रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर बांसवाड़ा के पास एक पहाड़ी का हिस्‍सा टूट गया और मलबा सड़क पर आ गया। मलबे के नीचे कई मजदूरों के दबने की आशंका है, वहीं एक जेसीबी मशीन के नदी में गिरने की खबर भी है। सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्‍क्‍यू आपरेशन शुरू कर दिया गया। मौके से सात शवों को निकाला गया है। हादसे को लेकर शासन सक्रिय हो गया। मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव कार्यालय ने रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन से इस संबंध में जानकारी ली। जिला प्रशासन को बचाव व राहत कार्यों को युद...

प्रॉपर्टी का काम हुआ मंदा, तो कर लिया नकली नोटो का नया धंधा

Image
देहरादून–सलमान महमूद पुत्र महमूद खां निवासी 194/10 शास्त्री नगर थाना नौचंदी मेरठ उत्तर प्रदेश हाल डी 79 फ्रीडम फाइटर कॉलोनी साकेत थाना महरौली दिल्ली उम्र 37 वर्ष। मनदीप शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी मोहल्ला पतवार घर के पास थाना नांगल हरियाणा हाल हाउस नंबर 569 वाल्मीकि बस्ती मैदान गढ़ी  थाना महरौली दिल्ली उम्र 26 वर्ष।मदन शर्मा उर्फ फूफा पुत्र भोपाल निवासी गली नंबर 18 कृष्णा नगर थाना कोतवाली गंगनहर हरिद्वार उम्र 52 वर्ष।  आकाश पुत्र मदन शर्मा निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष।राहुल पुत्र मदन शर्मा निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष। भावना कुमार पत्नी राम कुमार निवासी बी 28 ए कैलाश कॉलोनी थाना कैलाश कॉलोनी दिल्ली उम्र 36 वर्ष।को नकली नोटो का कारोबार करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में फेक नोट 500 (न्यू करेंसी) - 93,फेक नोट 182 (न्यू करेंसी) -122,फेक नोट 100 (ओल्ड करेंसी)...313,कुल धनराशि ₹ 96,000/- (छियानबे हजार) नकली नोट।दो -दो हजार के चूरन लेबल के नोट कुल 48 गट्टी ---96 लाख की।स्केनर , प्रिंटर।केमिकल की बोतल। उपकरण एवम केमिकल आदि सहित गिरफ्तार ।  थ...

युवती ने की आत्महत्या,युवक गिरफ्तार

Image
देहरादून।पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि डोभालवाला में एक लड़की कमरे में फंदे पर लटकी हुई हैं तथा कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है, इस सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुँचा तथा आस पास के लोगो की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा गया, अंदर देखा कि एक लड़की फंदे पर लटकी हुई है, जो मृत अवस्था में है, मौके पर fsl टीम को भी बुलाया गया, तथा मृतिका के परिजनों को भी सूचित किया गया, शव को नीचे उतार कर पंचायत नामा की कार्यवाही कर pm हेतु जिला अस्पताल भेज गया, fslकी मदद से कमरे की तलाशी ली गयी तो वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें एक लड़का सचिन द्वारा उक्त युवती के साथ छेड़छाड़ करने जैसी हरकत करने से परेशान होकर उसके द्वारा आत्महत्या करने जैसे तथ्य अंकित थे, जिसको मौके पर ही कब्जे पुलिस लिया गया। परिजनो की लिखित शिकायत पर धारा चौकी पर अभियुक्त सचिन के विरुद्ध अंतर्गत धारा 306 ipc में अभियोग पंजीकृत किया गया, विवेचना प्रारम्भ की गई, अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र नैन लाल नि0 ग्राम सुरणुकीसेरी थाना पुरोला, उत्तरकाशी। हाल पता अम्बेडकर होस्टल, कंडोली देहरादून। उम्र 19 वर्ष।  देहरादून स...

राफेल पर कांग्रेस की आवाज गुडांई से नहीं दबा पायेगी भाजपा- प्रीतम सिंह

Image
देहरादून-राफेल जहाज खरीद में किये गये घोटाले के विरूद्ध कांग्रेस की आवाज को भाजपा गुंडई व सत्ता के बल पर नहीं रोक पायेगी,।कांग्रेस भाजपा के हर हमले का सामना करेगी एवं गांधीवादी तरीके से अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी,।यह बात आज उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन-पुतला दहन कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एकत्रित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कही।प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा एवं पुलिस प्रशासन को चुनौति देते हुए कहा कि वे अपना पूरा दम लगा लें लेकिन व मोदी व उनकी सेना कांग्रेस की आवाज को खामोश नहीं कर पायेगी, उन्होेंने कल कांग्रेस मुख्यालय पर भाजपा के आराजक तत्वों द्वारा उस समय हमला किया गया जब प्रदेश मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा प्रेस के सामने राफेल मुद्दे पर केन्द्र सरकार की पोल खोलने जा रही थी, उन्होंने कहा कि ये हमला कांग्रेस को व कांग्रेस के नेताओं को डराने धमकाने के लिए किया गया था,।  प्रीतम सिंह ने प्रदेश के कांग्रेसजनों से आने वाले दिनों मे...

ब्रोनी द्वारा सूचीबद्ध पाँच सबसे बड़े पछतावे

Image
देहरादून–आस्ट्रेलिया की ब्रोनी वेयर कई वर्षों तक कोई meaningful काम तलाशती रहीं, लेकिन कोई शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव न होने के कारण बात नहीं बनी। फिर उन्होंने एक हॉस्पिटल की Palliative Care Unit में काम करना शुरू किया। यह वो Unit होती है जिसमें Terminally ill या last stage वाले मरीजों को admit किया जाता है। यहाँ मृत्यु से जूझ रहे लाईलाज बीमारियों व असहनीय दर्द से पीड़ित मरीजों के मेडिकल डोज़ को धीरे-धीरे कम किया जाता है और काऊँसिलिंग के माध्यम से उनकी spiritual and faith healing की जाती है ताकि वे एक शांतिपूर्ण मृत्यु की ओर उन्मुख हो सकें। ब्रोनी वेयर ने ब्रिटेन और मिडिल ईस्ट में कई वर्षों तक मरीजों की counselling करते हुए पाया कि मरते हुए लोगों को कोई न कोई पछतावा ज़रूर था। कई सालों तक सैकड़ों मरीजों की काउंसलिंग करने के बाद ब्रोनी वेयर  ने मरते हुए मरीजों के सबसे बड़े 'पछतावे' या 'regret' में एक कॉमन पैटर्न पाया। जैसा कि हम सब इस universal truth से वाकिफ़ हैं कि मरता हुआ व्यक्ति हमेशा सच बोलता है, उसकी कही एक-एक बात epiphany अर्थात 'ईश्वर की वाणी' जैसी होती ...

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस कार्यालय पर तोड़फोड

Image
देहरदून-भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन पर किये गये हमले के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार से मुलाकात कर उन्हें कांग्रेस कार्यालय में किये गये हमले से समबन्धित शिकायती पत्र सौंपा । अपर पुलिस महानिदेशक को सौंपे पत्र में  प्रीतम सिंह ने कहा कि आज अपराह्र  भाजपा विधायक विनोद चमोली एवं महानगर अध्यक्ष विनय गोयल के नेतृत्व में भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा लाठी-डण्डों से लैस होकर कांग्रेस कार्यालय पर हमला बोलकर तोड़फोड की तथा कांग्रेस पार्टी की सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया। यही नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई एवं धक्का -मुक्की के साथ ही महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि सीओ सिटी चन्द्र मोहन सिंह ने भी इन असामाजिक तत्वों का साथ दिया  तथा उन्हें हमले के लिए उकसाया। जब उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोकने के लिए कहा गया तो सी...

छात्रा को पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास

Image
ऋषिकेश–गढ़वाल विश्वविद्यालय की BA की छात्रा को जंगल में पेट्रोल डाल कर  जिन्दा जलाने का प्रयास किया गया। इस घटना में छात्रा70 से 80 प्रतिशत जल गई है। छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुये उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।बताया जा रहा है कि इस घटना को बंटी नाम के एक टैक्सी चालक ने अंजाम दिया जो कि पौड़ी तहसील के गहड़ गांव का रहने वाला है। छात्रा जब स्कूटी से परीक्षा दे कर अपने गांव वापस लौट रही थी तभी बंटी उसका पीछा करता रहा सुनसान जगह देख कर उसने उसे जंगल मे खींच लिया जहाँ उसने पेट्रोल डाल कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। छात्रा ने किसी तरह से अपनी आग को बुझाया, चीखने चिल्लाने पर ग्रमीणों ने उसको जिला अस्पताल पहुँचाया।  इस मामले में राजस्व पुलिस लापरवाही से काम कर रही है। अपने बयानों में पीड़िता छात्रा ने आरोपी बंटी का नाम लिया है।  जलाने की घटना पर महिला एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने गहरा दुख व्यक्त किया है,रेखा आर्य ने देर रात ही घटना का पूरा संज्ञान लेते हुए एसएसपी पौड़ी से बात की और रात 8 बजे की घटना के बाद...

जनवरी से 108 खुशियों की सवारी के कर्मचारी अवकाश पर

Image
देहरादून- आने वाली 2 जनवरी से 108  खुशियों की सवारी के सभी कर्मचारी अवकाश पर जा रहे है जिसकी सूचना कम्पनी को सभी फिल्ड कर्मचारी ने सन्देश कर अवकाश पर जाने की सूचना दे दी है सभी फिल्ड कर्मचारी को 3 माह से वेतन नहीं मिला है ना ही 6 माह से बिल्स का भुगतान नहीं हुआ है।जिस से वो सभी आर्थिक रूप से परेशान हो गये है।108 खुशियों की सवारी संघ ने इसकी सूचना सरकार वा प्रसाशन को भी अल्टीमेटम दे दिया है कि यदि 1 जनवरी तक मांग नहीं मानी गयी तो 2 जनवरी से सभी कर्मचारी अवकाश पर चले जायेंगे।साथियों जब कि सरकार ने दिसम्बर तक यदि भुगतान कर दिया तो कंपनी ने क्यों नहीं तीन माह से वेतन नहीं दिया है।6 माह से बिल्स नहीं दिए हैं। 

कोटद्वार,श्रीनगर को ऑल वेदर रोड़ से जोड़ने का आग्रह

Image
नई दिल्ली –मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग व जल संसाधन मंत्री नितिन गड़करी से भेंट की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से हरबर्टपुर से बड़कोट (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-123) व कोटद्वार से श्रीनगर (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-119) मार्ग को ऑल वेदर रोड़ से जोड़ते हुए चारधाम सड़क परियोजना के अनुरूप करने का आग्रह किया। साथ ही हरिद्वार में वर्ष 2021 में होने वाले कुम्भ मेले को देखते हुए गंगा नदी पर कनखल से नीचे जगजीतपुर के निकट 2.5 किमी (2 किमी 500 मीटर) लम्बाई के 4-लेन सेतु व हरिद्वार में ही 47 किमी लम्बाई की रिंग रोड़ (अनुमानित लागत 1566 करोड़ रूपए) के निर्माण की स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 284 करोड़ 11 लाख रूपए के 25 प्रस्तावों की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति भी अपेक्षित है।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को बताया कि केंद्रीय जल आयोग की 123 वीं टीएससी में प्रदेश की अनेक बाढ़ सुरक्षा योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें सुसवा नदी के किनारे 98 करोड़ रूपए लागत के ब...

98 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
उधमसिंहनगर– राज्य में एस0टी0एफ0 द्वारा मादक द्रव्य पदार्थों की अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 के दिशा निर्देशन पर एक अभियुक्त समद अली (उम्र 22) पुत्र फरमूद अली निवासी ग्राम दरऊ, थाना किच्छा उधमसिंहनगर को दरऊ रोड, गुरूकुल स्कूल वाली पुलिया किच्छा क्षेत्रान्तर्गत से एस0टी0एफ0 की कुमांयू युनिट तथा थाना किच्छा की संयुक्त टीम द्वारा लगभग 98 ग्राम स्मैक मय मोटरसाईकिल सुपर स्पलैण्डर बिना नम्बर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को स्मैक सप्लाई करने हेतु दो नाबालिग मीरगंज बरेली उ0प्र0 से आये थे, जिन्हे कि पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया है। नाबालिगों को स्मैक जैसे मादक पदार्थों को कैरियर के रूप में प्रयोग करने वाले मीरगंज,बरेली निवासी अजमत का नाम प्रकाश में आया है जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में थाना किच्छा,ऊधमसिंहनगर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

जनरल वी.के.सिंह ने वीर नारियों को सम्मानित भी किया

Image
देहरादून–विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व त्याग करने वाले वीर शहीदों को शहीद स्मारक गांधी पार्क पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर शहीदों को नमन किया।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि 16 दिसम्बर का दिन वीरता व पराक्रम में ऐतिहासिक दिन है। मात्र 13 दिन में भारतीय सैनिकों के साहस व बहादुरी के सामने नतमस्तक होकर पाकिस्तानी सेना के 93 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करना पड़ा था। यह सैन्य इतिहास में सबसे बड़ी विजय थी। मुख्यमंत्री, 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदों की स्मृति में डिफेंस कालोनी में आयेाजित कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सैनिकों के पराक्रम से पाकिस्तानी सैनिकों का मनोबल टूट गया था। स्कूल काॅलेजों में छात्र-छात्राओं को भारतीय सेना के शौर्य, त्याग व बलिदान के बारे में बताया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से स्कूलों में विजय दिवस पर छात्रों को भारत के इस गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में बताया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड, देवभूमि के...

बच्चों,महिलाओं का रखें ख्याल–डी एम

Image
देहरादून– जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा निरीक्षण की रूटीन प्रक्रिया के अन्तर्गत केदारपुरम स्थित नारी निकेतन में महिला सदन, शिशु सदन और बालक/बालिका सदन का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने इस दौरान परिसर में महिलाओं, शिशु और बालक/बालिकाओं के रहन-सहन, बच्चों के लालन-पालन, खान-पान, साफ-सफाई, देखभाल, सुरक्षा इत्यादि विभिन्न बिन्दुओं केा दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने किचन के निरीक्षण के दौरान परोसो जाने वाले खाना, खाना बनाने में उपयोग किये जाने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के दौरान निर्देश दिये कि सभी को ताजा खाना खिलायें, सुबह-शाम सर्दी में गुनगुना पानी पिलायें,  पेयजल स्वच्छ आरओ वाला हो, स्कूल जाने वाले बच्चों को दिन के लंच के लिए टिफिन में खाना पैक करके दें, दूध और अन्य खाद्य उत्पाद विश्वसनीय ब्राण्ड का उपयोग करें और बच्चों से लेकर महिलाओं तक को मेन्युवार पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवायें। स्लीपिंग रूम मे निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि रूम और बिस्तरों को साफ-सूथरा रखें और आजकल बीच-बीच में धूप में भी सुखाते रहें। उन्होंने शौचालय को साफ-सुथरा रखने और एन्ट्री प्व...

मानवाधिकार की रक्षा का दायित्व सभी पर

Image
देहरादून–प्रदेश के संसदीय कार्य, विधायी, भाषा, वित्त, आबकारी, पेयजल एवं स्वच्छता, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पन्त ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा मानवाधिकार की रक्षा का दायित्व सभी पर है। मानवाधिकार की रक्षा हमारा संविधान करता है। संविधान यदि हमें मानवाधिकार देता है तो मानवाधिकार के प्रति कर्तव्य बोध भी कराता है। अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर यह विषय और भी प्रसांगिक हो जाता है। यह बात उन्होंने उत्तराखण्ड एजुकेटरर्स सम्मिट 2018 विषय पर फर्स्ट दिव्य हिमगिरी स्टेट लेबल एजुकेशन एक्सलेंस अवार्ड 2018 के अवसर पर कही। उन्होंने कहा एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड- 2018 से सम्मानित संस्थान और अधिक जिम्मेदारी के साथ  उत्तराखण्ड राज्य में शैक्षणिक विकास को एक नई दिशा देंगे, ऐसा हम सभी का विश्वास है। विशेष अतिथि के रूप में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मानवाधिकार आम व्यक्तियों को बराबरी सम्मान से जीवन जीने की स्वतंत्रता देता है। अवार्ड मिलना एक जिम्मेदारी का अहसास कराता है। अवार्ड  बेहतर रिजल्ट के लिए हमें तैयार करता है। विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टंडन ने मानवाधि...

हम अपने घर में भी नारियों का सम्मान करे

Image
ऋषिकेश– नेशनल प्रेसिडेंट पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया डाॅ अजीत पाठक के नेतृत्व में भारत के विभिन्न प्रांतों से इस सोसाइटी के सदस्य परमार्थ निकेतन आये और उन्होने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि हिन्दू धर्म के महान ग्रंथ श्रीमद् भागवत गीता जो सार्वभौमिक है; सभी के लिये है तथा विश्व मंगल का संदेश देने वाली है में बड़े ही सुन्दर ढ़ंग से कहा गया है ’’परस्परं भावयन्तः’’ अर्थात हम एक दूसरे के साथ मिलकर समाज में जागृति लाने वाले हर अभियान को हमें आगे बढ़ाना चाहिये, सरकार द्वारा जनता के लिये बेहतर योजनायें लायी जाती है लेकिन जागरण और जागृति के अभाव में श्रेष्ठ योजनाओं का भी उपयुक्त लाभ जनता को नहीं मिल पाता। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि नेशनल प्रेसिडेंट पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया भारत के सभी प्रांतों में सभी से मिलकर, सभी से अप्रोच करके; सभी को जगाकर; सब के पास जाकर सामाजिक मुद्दोें को आगे बढ़ा रही है यह अति आवश्यक भी है इस हेतु।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि हिन्दू धर्म में नारी...