प्रॉपर्टी का काम हुआ मंदा, तो कर लिया नकली नोटो का नया धंधा

देहरादून–सलमान महमूद पुत्र महमूद खां निवासी 194/10 शास्त्री नगर थाना नौचंदी मेरठ उत्तर प्रदेश हाल डी 79 फ्रीडम फाइटर कॉलोनी साकेत थाना महरौली दिल्ली उम्र 37 वर्ष।
मनदीप शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी मोहल्ला पतवार घर के पास थाना नांगल हरियाणा हाल हाउस नंबर 569 वाल्मीकि बस्ती मैदान गढ़ी  थाना महरौली दिल्ली उम्र 26 वर्ष।मदन शर्मा उर्फ फूफा पुत्र भोपाल निवासी गली नंबर 18 कृष्णा नगर थाना कोतवाली गंगनहर हरिद्वार उम्र 52 वर्ष।
 आकाश पुत्र मदन शर्मा निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष।राहुल पुत्र मदन शर्मा निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष। भावना कुमार पत्नी राम कुमार निवासी बी 28 ए कैलाश कॉलोनी थाना कैलाश कॉलोनी दिल्ली उम्र 36 वर्ष।को नकली नोटो का कारोबार करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में फेक नोट 500 (न्यू करेंसी) - 93,फेक नोट 182 (न्यू करेंसी) -122,फेक नोट 100 (ओल्ड करेंसी)...313,कुल धनराशि ₹ 96,000/- (छियानबे हजार) नकली नोट।दो -दो हजार के चूरन लेबल के नोट कुल 48 गट्टी ---96 लाख की।स्केनर , प्रिंटर।केमिकल की बोतल। उपकरण एवम केमिकल आदि सहित गिरफ्तार ।
 थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार DL1CT 3837 नंबर की कार जिसमे 01 महिला एवम 05 पुरुष सवार है जिनके पास भारी मात्रा में नकली नोट है, जो ग्राहक की फिराक में थाना सहसपुर में घूम रहे है। पकड़े गये अभियुक्त पूछताछ जानकारी की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि अभियुक्त सलमान, मनदीप एवम भावना मिलकर दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते है किंतु वर्तमान में इनका प्रोपेर्टी का काम अच्छा न चलने के कारण यह लोग परेशान थे जिस पर इनके एक परिचित ने इनकी मुलाकात रुड़की निवासी मदन से कराई जो अपने घर पर अपने बेटे राहुल और आकाश के साथ मिलकर  भारतीय मुद्रा के 500-500 एवम 100-100 रुपये के नकली नोट बनाकर लोगो को असली नोट लेकर उसके दुगुना नकली नोट देता है , जिस पर यह लोग लालच में आ गए और फिर सभी लोग मिलकर उक्त धंधा करने लगे और दिल्ली, उत्तरप्रदेश एवम उत्तराखंड आदि में अपनी उक्त कार से घुम घूम कर ग्राहक तलाश कर उनसे असली नोट लेकर उनको दुगुना नकली नोट दे देते थे, तथा ग्राहकों को विश्वास में लेने के लिए अपने पास भारी मात्रा में 2000- 2000 के चूरन वाले नोट रखते थे जिससे यह लोग ग्राहकों को लालच देने के लिए इस्तेमाल करना बताया, आज भी यह लोग उक्त नकली नोट इसी इरादे से लेकर ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।  06 लोग को भारतीय नकली मुद्रा सहित अंतर्गत धारा 420 , 489 A  से D  भादवि में छरबा रोड से गिरफ्तार किया गया।








Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार