राज्य मे बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर आक्रोश

                                                                      देहरादून–नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स एवं देहरादून के प्रतिष्ठित सामाजिक संगठनों व जागरूक  नागरिकों अभिभावकों ने देश और राज्य मे बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं पर अपना रोष व्यक्त करने के लिए देहरादून स्थित गांधी पार्क पर सांकेतिक धरना देकर अपना विरोध प्रकट करते हुए यह निर्णय लिया कि इन सभी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी संगठन सामूहिक ज्ञापन उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल को दिया जाएगा जिसके माध्यम से इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार को दिशा निर्देश देने की मांग की जाएगी यदि राज्य सरकार शिघ्र ही इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोई कदम नही उठाती है तो मजबूरन सभी समाजिक, गैर राजनीतिक, छात्र, महिला, ट्रेड ,अभिभावक संगठनों को सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी
सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी इसके लिए सभी सामाजिक संगठनों ने एक बड़ी बैठक की योजना बनाई है जिसकी सूचना सभी संगठनों बुद्धिजीवी नागरिकों जागरूक अभिभावकों को 25 दिसम्बर तक दे दी जाएगी । आज के सांकेतिक धरने में  आगरा व पौड़ी मे कुंठित मानसिकता वाले सरफिरे पुरुषों द्वारा छात्राओं पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना मे मारी गयी छात्राओं को देहरादून स्थित गांधी पार्क मे भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए केन्द्र व राज्य सरकार से दोषियों को बिना देर किए फांसी देने की मांग करी और साथ ही शीघ्र अति शीघ्र महिला कानून को सख्ती से लागू करने की मांग करी  नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु निजी के सरकारी स्कूलों में कड़ी सुरक्षा की मांग करी है ताकि भविष्य मे इस प्रकार की घटनाओं की पुनःवर्ती न हो । दो बच्चियां कुंठित मानसिकता वाले पुरुषों की शिकार हुई और दोनो को पेट्रोल डालकर आग लगा दी गयी और दोनो ही बच्चियां आखिर जिन्दगी की जंग हार गई  धरने पर उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों ने अपने अपने विचार रखे । धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट , उत्तराखंड महिला मंच , जन सवांद , पियुपल फोरम , सँयुक्त नागरिक संगठन ,स्वत्रंता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संघटन , प्राउड पहाड़ी , SFI ,स्वराज अभियान, एफ०एफ० ऑर्गनाइजेशन उत्तराखंड , नारी शक्ति उत्तराखंड, परिवर्तनकर्मी कर्मी छात्र संगठन , नन्दा फाउंडेशन , RTI लोक सेवा , राज्य आंदोलन कारी मंच,  , जगदीश कुकरेती  , जयकृत कंडवाल, शीला रावत , शकुंतला गुंसाई सुशील त्यागी , जयंत , मोहन , अम्बुज शर्मा , जितेंद्र डंडोना,कमला पंत ,नवीन लिंगवाल , मंजू जैन , सुलोचना भट्ट , हेमलता नेगी , अलका शर्मा , एस०पी०चौहान , सुमित कुमार , सुरेंद्र पाल ,त्रिलोचन भट्ट , जयदेव भट्टाचार्य ,  मानदेव छेत्री , सोनिया बालन ,विनोद कुमार , धर्मेंद्र ,भार्गव चन्दोला सुशील सैनी  , महावीर सिंह रावत , जे०एस०बिष्ट , हेमचन्द्र सकलानी , हिमांशु चौहान , सुमन नेगी , मोहित बिष्ट , देवेंद्र , जयदीप सकलानी , एस०पी० चौहान , संजीव रावत , कैलाश , बी०पी०नौटियाल , नीलम ढूँढ़ियाल , माहेश्वरी राजवार , सतेश्वरी धन्द्रीयल, मीरा पंवार , सावित्री बेलवाल , सुनीता नेगी , दीपा देवी , कुंवारा देवी , विमला पंवार , आशा जोशी , सिमरन थापा , सतेंद्र भारद्वाज , अंजू भट्ट मनोज ध्यानी , प्रदीप कुकरेती, सुरेश नेगी , विनोद असवाल , सोनिया नौटियाल गैरोला , गणेश धामी देवेंद्र ,बडोला , जितेंद्र डोडियाल , मनमीत  इत्यादि शामिल रहे  ।        

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार