हर 16वें घंटे में महिला उत्पीड़न

देहरादून- देवभूमि में हर 16वें घंटे में युवती हो या महिला के साथ हो रहा हैं उत्पीड़न,आखिर पुलिस अपराध रोकने में क्यों नहीं कामयाब हो पा रही हैं यह सवाल आप सब के मन में भी उठता होगा अब सोमवार को ही दो तहरीर राजपुर थाना में एक नूपुर मोहंती पत्नी नितिन भामरी निवासी 72 किशन नगर देहरादून ने थाना राजपुर पर अंग्रेजी में लिखित तहरीर बावत M.P.S. प्राइवेट लिमिटेड आईटी पार्क के सहकर्मियों कुलदीप ओझा, संतोष साहू, पूजा भट्ट, अमित भट्ट, पूजा सिंह व संदीप शर्मा द्वारा सेक्सुअल और मानसिक उत्पीड़न करने के संबंध में दी गई जिसके आधार पर थाना राजपुर पर तत्काल मु0अ0 सं0 155 / 18 धारा 354 I.P.C  बनाम कुलदीप ओझा आदि पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक आरती कलूड़ा के सुपुर्द की गई।तो वहीं दूसरी पोक्सो अधिनियम से संबंधित  मु0अ0सं0 154 /18 धारा 363 366 A भा0द0वि0 व 7/ 8 अभियुक्त  मोहित पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम नैटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता  मक्का वाला बगराल गांव राजपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष को पहाड़गंज रेलवे स्टेशन नई दिल्ली  से  गिरफ्तार किया गया तथा पीड़िता अपहर्ता  xyz  को  अभियुक्त के पास  से पहाड़गंज रेलवे स्टेशन नई दिल्ली  से बरामद किया गया । पीड़िता अपहर्ता को  सकुशल वापस लाकर  उसके परिजनों के  सुपुर्द किया गया  तथा अभियुक्त मोहित उपरोक्त को  न्यायालय के समक्ष  पेश किया गया । पुलिस टीम उ0नि0  ज्योति प्रसाद उनियाल कानि0 दिगपाल
म0कानि0 सीमा,

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार