जनवरी से 108 खुशियों की सवारी के कर्मचारी अवकाश पर
देहरादून- आने वाली 2 जनवरी से 108 खुशियों की सवारी के सभी कर्मचारी अवकाश पर जा रहे है जिसकी सूचना कम्पनी को सभी फिल्ड कर्मचारी ने सन्देश कर अवकाश पर जाने की सूचना दे दी है
सभी फिल्ड कर्मचारी को 3 माह से वेतन नहीं मिला है ना ही 6 माह से बिल्स का भुगतान नहीं हुआ है।जिस से वो सभी आर्थिक रूप से परेशान हो गये है।108 खुशियों की सवारी संघ ने इसकी सूचना सरकार वा प्रसाशन को भी अल्टीमेटम दे दिया है कि यदि 1 जनवरी तक मांग नहीं मानी गयी तो 2 जनवरी से सभी कर्मचारी अवकाश पर चले जायेंगे।साथियों जब कि सरकार ने दिसम्बर तक यदि भुगतान कर दिया तो कंपनी ने क्यों नहीं तीन माह से वेतन नहीं दिया है।6 माह से बिल्स नहीं दिए हैं।
सभी फिल्ड कर्मचारी को 3 माह से वेतन नहीं मिला है ना ही 6 माह से बिल्स का भुगतान नहीं हुआ है।जिस से वो सभी आर्थिक रूप से परेशान हो गये है।108 खुशियों की सवारी संघ ने इसकी सूचना सरकार वा प्रसाशन को भी अल्टीमेटम दे दिया है कि यदि 1 जनवरी तक मांग नहीं मानी गयी तो 2 जनवरी से सभी कर्मचारी अवकाश पर चले जायेंगे।साथियों जब कि सरकार ने दिसम्बर तक यदि भुगतान कर दिया तो कंपनी ने क्यों नहीं तीन माह से वेतन नहीं दिया है।6 माह से बिल्स नहीं दिए हैं।
Comments
Post a Comment