जिंदगी से जंग हरी बेटी

नई दिल्ली–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त किया है और  कहां की सरकार पीड़ित परिजन के साथ है और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग में जिंदा जलाई गई छात्रा ने सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम B.Sc. की छात्रा  जो एक बहशी द्वारा पिछले रविवार को जिंदा जलाई गई थी ने आज  सात दिन तक मौत से जूझने के बाद जिंदगी की जंग हार गई। छात्रा ने सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया। मृतक के मौसा ने  बताया कि मौत करीब 11 बजे हुई।
आपको याद ही होगा कि छात्रा  गत रविवार को प्रायोगिक  परीक्षा देकर लौट रही थी, उसी समय रास्ते में गहड़ गांव का मनोज सिंह उर्फ बंटी उसका पीछा करने लगा। कुछ देर बाद एक सुनसान जगह कच्चे रास्ते पर उसने छात्रा को जबरन रोककर उससे जबरदस्ती करनी शुरू कर दी, और फिर छात्रा के विरोध करने पर आरोपी दरिंदे ने उस पर पैट्रौल छिड़क कर आग लगा दी ।छात्रा बीते 7 दिन से अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी।
इस दौरान  लड़की 70 प्रतिशत जल गई थी।छात्रा को पहले इलाज के लिये जिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती कराया गया. फिर गंभीर हालत को देखते हुये उसे श्रीनगर हाई सेंटर रेफर किया गया. इसके बाद उसे ऋषिकेश एम्स लाया गया ।  बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत छात्रा को देखने अस्पताल पहुंचे जिसके बाद सीएम  के आदेश पर पीड़िता को दिल्ली सफदरगंज भेजा दिया गया। 70 प्रतिशत जली छात्रा को बचाने की कोशिश हुई लेकिन 7 दिन तक मौत से जंग लड़ने के बाद जिन्दगी हार गई।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार