युवती ने की आत्महत्या,युवक गिरफ्तार

देहरादून।पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि डोभालवाला में एक लड़की कमरे में फंदे पर लटकी हुई हैं तथा कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है, इस सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुँचा तथा आस पास के लोगो की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा गया, अंदर देखा कि एक लड़की फंदे पर लटकी हुई है, जो मृत अवस्था में है, मौके पर fsl टीम को भी बुलाया गया, तथा मृतिका के परिजनों को भी सूचित किया गया, शव को नीचे उतार कर पंचायत नामा की कार्यवाही कर pm हेतु जिला अस्पताल भेज गया, fslकी मदद से कमरे की तलाशी ली गयी तो वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें एक लड़का सचिन द्वारा उक्त युवती के साथ छेड़छाड़ करने जैसी हरकत करने से परेशान होकर उसके द्वारा आत्महत्या करने जैसे तथ्य अंकित थे,
जिसको मौके पर ही कब्जे पुलिस लिया गया। परिजनो की लिखित शिकायत पर धारा चौकी पर अभियुक्त सचिन के विरुद्ध अंतर्गत धारा 306 ipc में अभियोग पंजीकृत किया गया, विवेचना प्रारम्भ की गई, अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र नैन लाल नि0 ग्राम सुरणुकीसेरी थाना पुरोला, उत्तरकाशी।
हाल पता अम्बेडकर होस्टल, कंडोली देहरादून। उम्र 19 वर्ष।
 देहरादून से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि यह मूल रूप से पुरोला का रहने वाला है, वर्तमान में dav कॉलेज में B A 2nd year में पढ़ रहा है, पिता गाउन में ही खेती करते हैं, मृतिका का घर इसके पड़ोस में ही है, एक दूसरे को बचपन से जानते थे, करीब 2-3 साल पहले इनकी आपस मे दोस्ती थी,एक साल के बाद ब्रेकअप हो गया था, किन्तु अब वह अभियुक्त से शादी करने की बात कर रही थी, किन्तु सचिन ने शादी करने से मना कर दिया,  इसी बात को लेकर उसने18 दिसंबर को सचिन को अपने घर बुलाया, शादी के लिए दबाब बनाने लगी, किन्तु सचिन वहां से चला गया, उसके बाद अगले दिन उसने आत्महत्या कर ली।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार