सेना ने दी होती एनओसी तो न होती घटना : विधायक जोशी

देहरादून -  मसूरी विधानसभा क्षेत्रार्न्तगत गढ़ी कैंट के वीरपुर में पुल गिरने से दो व्यक्तियों की मौत पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि वह इस घटना से बहुत ही स्तब्ध है। उन्होनें सिनर्जी अस्पताल में भर्ती घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।
विधायक जोशी ने कहा कि पुल की जीर्णशीर्ण स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा 237 लाख के आगणन को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वीकृति प्रदान कर इस योजना का शिलान्यास भी कर दिया है। बताया विगत 09 दिसम्बर को गढ़ी कैंट में 32 मीटर स्पान के नये पुल के निर्माण का शिलान्यास हो गया है और बहुत जल्द पुल निर्माण का कार्य पूर्ण होगा। उन्होनें कहा कि सेना द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र न दिये जाने के कारण यह हादसा हुआ।बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा एक वर्ष पूर्व जीओसी सब एरिया से पुल निर्माण के लिए अनुमति चाही गयी थी और बताया था कि पुराने पुल को धरासाही कर वैली पुल बनाये जाने की योजना है तथा इसके समानान्तर नया पुल तैयार किया जाऐगा किन्तु सेना ने इसकी अनुमति नहीं दी। 
उन्होनें कहा कि वह पूर्ववर्ती सरकारों में भी इस पुल के निर्माण के लिए प्रयास करते रहे किन्तु स्वीकृति प्राप्त नहीं हो सकी, जिस कारण से पुल निर्माण में देरी हुई।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने देहरादून के गढ़ी कैन्ट क्षेत्र में पुल टूटने के कारण हुए  सड़क हादसे पर गहरा दुःख जताया है। प्रीतम सिंह ने दुर्घटना में मारे गये लोगों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय जनता द्वारा पुल के निर्माण हेतु कई बार शासन-प्रशासन से आग्रह करने के बावजूद पुल का निर्माण समय पर नहीं हो पाया जिसके कारण हुए आदसे में कई लोगों को असमय काल कल्वित होना पड़ा जो कि अत्यंत दुःखद एवं गम्भीर विशय है। उन्होंने इस दुर्घटना के लिए विभागीय अधिकारियो को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री से मृतकों के आश्रितों को उचित मुआबजा दिये जाने तथा घायलों के समुचित उपचार की मांग के साथ ही शीघ्र पुल निर्माण की भी मांग की है। 

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत