यूकेडी का एक दिवसीय उपवास

देहरादून –वीर चंद्र सिंह गढवाली की 126 वी जयंती पर उत्तराखण्ड क्रांति दल द्वारा उनको नमन करते हुए दल के  अध्यक्ष दिवाकर भट्ट के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास व भाजपा कांग्रेस के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ देहरादून कचहरी परिसर शहीद स्मारक पर किया गया।राज्य के इन 18 सालों में हालात जो बद्द से बद्दर हुआ इसके लिए भाजपा कांग्रेस जिम्मेदार है। वीर चंद्र सिंह गढवाली जो
उत्तराखण्ड राज्य के पक्षधर रहे है उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी को गढवाली जी दूधातोली से गैरसैण को कहते थे।दल ने सन 1992 में आज के ही दिन गैरसैण में गढवाली की मूर्ति स्थापित पहाड़ के गांधी स्व०इंद्र मणि बडोनी के नेतृत्व में स्थापित की।इसीलिए आज के दिन दल द्वारा एक दिवसीय उपवास करके यज्ञ किया गया जिसमें राज्य की भूमि को बचाने जिसके लिए कड़ा भू कानून लाया जाए।राज्य के बेरोजगारो को राज्य में स्थापित उधोगो में 70 प्रतिशत रोजगार देना,किसानों की मांगें तथा ऋण माफ़ी,राज्य के किये कारगर नीतियों जिसमे शिक्षा,स्वास्थ्य,को लेकर बनाना।राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैंण घोषित करना।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाना के लिए उपवास किया गया। उपवास कार्यक्रम में काशी सिंह ऐरी ,बी०डी० रतूड़ी,डॉ० नारायण सिंह जंतवालजी प्रीतम सिंह पंवार,पुष्पेश त्रिपाठी,सुनील ध्यानी,दिनेश बडोला,पंकज व्यास,बहादुर सिंह रावत,डी के पाल,शांति भट्ट,जय प्रकाश,जगदीश कापड़ी,के एस रावत, कुंदन बिष्ट,अवतार सिंह राणा,राजेंद्र नौटियाल,ओमी उनियाल,उत्तम रमोला,बुद्धि सिंह पुंडीर,किशोरी डोभाल,विजय बौड़ाई,महेंद्र रावत,अब्बल भण्डारी, सत्यप्रकाश सती, गणेश भट्ट,शान्ति तड़ियाल,प्रमिला रावत,ब्रह्मा नन्द,आदि उपस्थित रहे।
             

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत