कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व तीर्थ पुरोहितों के बीच हुई नोकझोंक

देहरादून – चार धाम तीर्थ पुरोहित हक कहकूकधारी महापंचायत ने अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत महापंचायत से जुड़ी हुई मंदिर समितियों ,पंचायतों एवं तीर्थ पुरोहित महासभाओं के संयुक्त तत्वावधान में देवस्थानम ऐक्ट के विरोध में यमुना कॉलोनी स्थित मंत्रियों के आवास में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान तीर्थपुरोहितों ने देवस्थानम एक्ट के विरोध में जमकर नारेबाजी की।


तीर्थ पुरोहितों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 30 नम्बर तक देवस्थानम प्रबंधन एक्ट सरकार वापस नहीं लेती है, तो राज्यव्यापी अभियान छेड़ा जाएगा । सरकारी प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पुरोहितों को आश्वासन दिया कि 30 नवंबर तक एक्ट से संबंधित समस्या का समाधान निकल जाएगा। मंगलवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों ने सबसे पहले कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के बाहर 2 घंटे से अधिक समय तक धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी की । इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व तीर्थ पुरोहितों के बीच में नोकझोंक भी हुई।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के आश्वासन के बाद तीर्थ पुरोहितों ने उनके आवास के बाहर अपना प्रदर्शन समाप्त किया । इसके बाद तीर्थ पुरोहित कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया । कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने भी पुरोहितों को आश्वस्त किया । आज के धरना प्रदर्शन का नेतृत्व चार धाम महापंचायत के संयोजक सुरेश सेमवाल ने किया। चार धाम महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने कहा कि आगामी 27 नवंबर को चार धाम महापंचायत की बैनर के तले काला दिवस मनाया जाएगा। गांधी पार्क से सचिवालय तक आक्रोश रैली निकाली जाएगी ।धरना प्रदर्शन में यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ,ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति बद्रीनाथ धाम के अध्यक्ष उमेश सती, केदार तीर्थ पुरोहित महासभा के कार्यकारिणी सदस्य आचार्य संतोष त्रिवेदी, संजय तिवारी, चंडी प्रसाद तिवारी, सौरभ शुक्ला ,गणेश तिवारी, यमुनोत्री के रावल अनुरुद उनियाल, गंगोत्री मंदिर समिति के सह सचिव निखिलेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत