तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी 27 को करेंगे आक्रोश रैली

  देहरादून – चार धाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत की बैठक स्थानीय होटल में आयोजित की गई। जिसमें 27 नवंबर को आयोजित की जाने वाली आक्रोश रैली पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता चार धाम महापंचायत के संयोजक व गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने तथा संचालन पुरुषोत्तम उनियाल ने किया। बैठक में रैली को सफल बनाने के लिए चारों धामों से दो दो पदाधिकारियों को संयोजक बनाया गया। बैठक की जानकारी देते हुए चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने बताया कि आगामी 27 नवंबर को चारों धामों के तीर्थ पुरोहित काला दिवस के रूप में मनाएंगे ।  


इस दिन गांधी पार्क से सचिवालय तक आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए चारों धामों 8 पदाधिकारियों को संयोजक बनाया गया है।डॉक्टर सती ने बताया बदरीनाथ धाम से श्री बद्रीश पंडा पंचायत समिति के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी व ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति बदरीनाथ धाम के अध्यक्ष उमेश सती , केदारनाथ धाम से आचार्य संतोष त्रिवेदी एवं संजय तिवारी को संयोजक नियुक्त किया गया। इसके अलावा यमुनोत्री धाम से मंदिर समिति के सचिव लखन उनियाल व सह सचिव अमित उनियाल  तथा गंगोत्री धाम से चार धाम महापंचायत समन्वयक राजेश सेमवाल व गंगोत्री धाम के रावल मुकेश सेमवाल को संयोजक बनाया गया । सती ने बताया कि 27 नवंबर को आक्रोश रैली गांधी पार्क से सचिवालय तक की जाएगी। 

बैठक में  महा पंचायत के संरक्षक अनुरूद उनियाल , केदारसभा के चण्डी प्रसाद तिवारी, गणेश तिवारी, सौरभ शुक्ला, गंगोत्री मंदिर समिति के सह सचिव निखिलेश सेमवाल ,संतोष त्रिवेदी, रावल मुकेश सेमवाल ,उमेश सती, पुरूषोतम उनियाल ,प्रवीन ध्यानी, सर्वेश भटट ,अमित उनियाल, लखन उनियाल आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार