आखिर क्यों महिला ने पंखे से लटक कर दी जान

 देहरादून – आखिर क्यों महिला ने पंखे से लटक कर दी जान इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस कर रही है जांच, मंगलवार सुबह सेलाकुई बाजार मे नियुक्त चीता पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मधुविहार कालोनी मे एक महिला ने फांसी लगा ली हैं। इस सूचना पर म0उ0नि0 बबीता रावत आई सी बबली नेगी व चीता कर्मी को  तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया मौके पर जाकर पाया कि मृतका बबीता उम्र 30 वर्ष का शव बैड पर रखा था।


जानकारी करने पर पता चला कि मृतका के पडोसी संदीप रावत और अन्य लोगों को सुबह मृतका के कमरे का दरवाजा खुला मिला और महिला रस्सी के सहारे पंखे से लटकी थी। तो संदीप रावत और अन्य ने मृतका के शव को पंखे से नीचे उतार दिया था। जिसकी नियमानुसार फोटो/वीडियोग्राफी की गयी और मृतका के परिजनों को सूचना दी गयी तत्पश्चात मृतका के शव  का उसके परिजनों के समक्ष पंचायतनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु मोर्चरी विकासनगर भिजवाया गया है।जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतका बबीता  की शादी को 12 वर्ष हो चुके है मृतका का पति विक्रम देहरादून में होण्डा मे मैकेनिक का काम करता है।पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी, मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।



  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार