केजरीवाल के रोड शो उमड़ा जनसमूह

हरिद्वार – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने एक दिवसीय दौरे पर धर्म नगरी हरिद्वार पहुंचे। यह उनका उत्तराखंड में चौथा दौरा है।  सीएम केजरीवाल ने हरिद्वार के परशु राम चौक से शंकर आश्रम चौक तक विशाल रोड शो में हिस्सा लिया । आप के इस रोड शो में मौजूद भीड़ ने दिखा दिया आप उत्तराखंड में बेहतर विकल्प के तौर पर उभर रही है। आज के रोड शो में हर तरफ तिरंगा लिए युवा ,महिलाएं मौजूद रही । आप के इस रोड शो में भारी जनसैलाब मौजूद था जिन्होंने अरविंद केजरीवाल और कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में इस रोड शो में हिस्सा लिया। सीएम केजरीवाल ने रोड शो के दौरान मौजूद हरिद्वार की जनता को प्रणाम किया और उनका अभिवादन किया। आप के इस जनसैलाब में मातृ शक्ति, युवा ज्यादा तादात में मौजूद थे । इसके बाद उन्होंने रोड शो के दौरान ही रथ से  जनसभा को संबोधित किया, इसके बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर अरविंद केजरीवाल की उत्तराखंड को तीसरी गारंटी दी। 

हरिद्वार पहुंचकर सीएम केजरीवाल ने सबसे पहले ऑटो चालकों से सीधे संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।इस दौरान ऑटो चालकों ने सीएम केजरीवाल को अपनी समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने कहाकि ऑटो चालकों के सभी काम ऑनलाइन होंगे, दलालों और आरटीओ को नहीं देना होगा पैसा, जैसे दिल्ली में माफिया राज खत्म किया वैसे उत्तराखंड में भी विकास करेंगे,उत्तराखंड नवनिर्माण करेंगे।इसके अलावा उन्होंने कहा, भारत में पिछले 70 साल में कोई ऐसा मुख्यमंत्री नहीं जिसे  ऑटो वाला सीधा मोबाइल पर संदेश भेजकर अपनी समस्या बता सकता है और उसका  तुरंत  समाधान भी होता है। उन्होंने कहा, कोरोना की दोनों वेब में हजारों करोड़ों का बजट ऑटो वालों के खाते में पांच पांच और दस दस हजार की किस्त के रूप में डाले, अब आपकी सरकार बनने पर  उत्तराखंड ऑटो यूनियन को भी इस तरह का लाभ मिलेगा ताकि आप कोविड के दौरान हुए नुकसान से उबर सके।


 उन्होंने कहा,हमारी ऐसी पहली पार्टी है जो  कहती है आपका लोक भी सुधारेंगे परलोक भी सुधारेंगे। आप की उत्तराखंड में सरकार बनते ही ये हमारी सरकार की  जिम्मेदारी होगी।  हमारी सरकार आपको अच्छी शिक्षा, बेहतर मुफ्त स्वास्थ सेवा, मुफ्त बिजली पानी, बेहतर सड़क, अच्छा रोजगार आप की सरकार में ही संभव है। बीजेपी और कांग्रेस ने अब तक भ्रष्टाचार किया। दोनो पाले बदल रहे हैं, जनता से उन्हें कोई लेना नही है। जन हित के कार्य करने की उनकी नियति  ही नहीं है।एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि श्रवण कुमार ने जैसे अपने माता पिता को तीर्थयात्रा कराई थी, ऐसे ही हम दिल्ली की जनता को मुफ्त  तीर्थ यात्रा करवाते हैं। उन्होंने कहा  जब अयोध्या में मैंने राम लला के दर्शन किए उसके बाद हमनें दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल किया । उन्होंने कहा उत्तराखंड में भी आप की सरकार  बनने पर उत्तराखंड के लोगों को दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त  अयोध्या राम मंदिर के दर्शन कराएंगे, मुस्लिम भाइयों को अजमेर शरीख, सिख भाइयों के लिए करतारपुर के दर्शन का प्रावधान किया जाएगा । 

बीजेपी और कांग्रेस 21 साल से प्रदेश को लूट रहे हैं, आम जनता लूट रही है। आम आदमी पार्टी पहली बार आई है और कह रही है कि अच्छे स्कूल और अच्छे अस्पताल बनाएंगे, पूछना जरा इन दूसरी पार्टी के नेताओ से यदि वह हां कहते हैं तो पूछना इतने राज्य में आप लोगों की सरकार है अब तक क्यों नही बनवाए अच्छे स्कूल और अस्पताल।


Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत