गांधी पार्क से सचिवालय तक तीर्थ पुरोहितों की अभिशाप रैली

  देहरादून – देवस्थानम एक्ट के विरोध में देहरादून में चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत की जनाक्रोश एवं अभिशाप रैली आयोजित की जाएगी । इसके साथ ही  श्राइन बोर्ड के प्रस्ताव के 2 वर्ष पूर्ण होने पर तीर्थ पुरोहित एवं हक हकूकधारी काला दिवस भी मनाएंगे।तीर्थ पुरोहित  अपनी बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करेंगे । चारों धामों के शीतकालीन पूजा स्थलों में भी तीर्थ पुरोहित एवं इन मंदिरों से जुड़े हकहकूकधारी  प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा सांसद व देश के वरिष्ठ अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी भी रैली को दूरभाष के माध्यम से संबोधित कर सकते हैं।


यहां प्रेस को जारी बयान में चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने बताया कि शनिवार को तयशुदा कार्यक्रम के तहत देहरादून के गांधी पार्क से सचिवालय तक जनाक्रोश एवं अभिशाप रैली आयोजित की जाएगी ।जिसमें चारों धामों के सैकड़ों तीर्थ पुरोहित एवं हकहकूकधारी  शामिल होंगे।  डा सती ने बताया कि गुप्तकाशी में केदार सभा के अध्यक्ष एवं चार धाम महापंचायत के उपाध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली जाएग। तीर्थ पुरोहित जोशीमठ,  उत्तरकाशी, देवप्रयाग, हरिद्वार के अलावा चार धामों की शीतकालीन पूजा स्थलों में भी अपना विरोध दर्ज कराएंगे। चार धाम प्रवक्ता ने बताया कि राज्यसभा के भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी  से भी वार्ता हुई है और वह कल रैली को संबोधित करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार