चार ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार किया

रायवाला – पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को खांड गांव पुलिया थाना रायवाला के पास चैकिंग के दौरान एक स्कूटी जो हरिद्वारा से देहरादून की तरफ जा रही थी। जो पुलिस को चैकिंग करता हुआ देख तुरन्त स्कूटी को मोड़ कर वापस जाने लगा तो चैकिंग में नियुक्त कर्मियों द्वारा तुरन्त ही उसे पकड़ लिया गया। स्कूटी चालक को जैसे ही पुलिस कर्मियों द्वारा पूछताछ की गयी तो स्कूटी पर बैठे व्यक्ति द्वारा कुछ सामान फेंकने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस कर्मियों के द्वारा  व्यक्ति को फेंकने से रोक लिया गया।


पन्नी से कुल 04.60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ करने पर स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम मनीष निवासी प्रतीत नगर रायवाला उम्र-32 वर्ष बताया। मनीष से  इतनी अधिक मात्रा में स्मैक रखने व परिवहन करने का लाइसेंस मांगा गया तो लाइसेंस नही दिखा पाया। अभियुक्त से इतनी अधिक मात्रा में अवैध स्मैक बरामद होने के कारण अभियुक्त के विरूद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0- 184/21 धारा- 8/21/60 NDPS ACT बनाम मनीष पंजीकृत किया गया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त मनीष से बरामद हुआ 04.60 ग्राम अवैध स्मैक व जूपिटर (स्कूटी) संख्या UK 14 H 1610 , अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बपताया गया कि जो स्मैक आपने मुझसे बरामद की है वह स्मैक मैं रुड़की,हरिद्वार से एक व्यक्ति से लाया था जिसका नाम /पता मालूम नहीं है । यह स्मैक मैं  वहां से सस्ते दामों पर ले कर आता हूं और जौलीग्रांट क्षेत्र / ऋषिकेश  क्षेत्र मे  ले जाकर स्कूल व कालेज के बच्चों को ऊंचे दामों पर बेचता हूं।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत