उत्तराखण्ड पुलिस के जवान ने तीरंदाजी में जीता स्वर्ण पदक

 देहरादून – पुलिस मुख्यालय में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने दसवीं ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता में  पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।


अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम/वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि 9 नवम्बर, 2021 से 13 नवम्बर, 2021 तक 39वीं बटालियन आईटीबीपी कैंपस, ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई है। दसवीं ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता में आरक्षी सन्तोष कुमार ने 50 मीटर कम्पाउण्ड राउण्ड में स्वर्ण एवं 50 मीटर कम्पाउण्ड की ही अलग श्रेणी में कांस्य पदक अर्जित किया।अशोक कुमार ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, जिन पर हमें गर्व है। इस अवसर पर सभी खिलाडियों ने आश्वस्त किया कि आने वाले प्रतियोगिताओं में एक बार फिर से उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगें।


Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत