नशीली दवा के तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 देहरादून – नशीली दवाई की तस्करी व बिक्री पर रोकने व असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान में  कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक  देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने को अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा  रविवार को समय करीब 18.45 बजे वाहन चैकिंग के दौरान


ट्रांसपोर्ट नगर के पास रोडवेज वर्कशॉप के पास से एक नशा तस्कर इकबाल अली पुत्र अजगर अली निवासी 43 बडा भारूवाला थाना क्लेमेन्टाउन जनपद देहरादून उम्र-33 वर्ष को मोटरसाइकिल नंबर uk07 डीजे 8187 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक नशीले Parvion spas 252 कैप्सूल, sampfx 224 कैप्सूल, Alprazolam टेबलेट (.5mg) 182 (कुल 658) टैबलेट बरामद किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0-610/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । 

 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार