किट्टी का पैसा गबन करने वाले फरार महिला व पुरुष गिरफ्तार

 देहरादून  – सिद्धार्थ शर्मा पुत्र  केएस शर्मा निवासी टीचर्स कॉलोनी थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने 7 जुलाई 21 को प्रतिवादी नीलम आर्य पत्नी अनूप निवासी लाइन जीवनगढ़ विकास नगर देहरादून एवं अनूप आर्य पुत्र राजबल आर्य के द्वारा वादी व वादी के रिश्तेदारों से किट्टी कमेटी के नाम पर धोखाधड़ी करके रुपए 400000/- हड़प लेने के संबंध में कोतवाली विकासनगर पर लिखित तहरीर दी।


 तहरीर के आधार पर धारा 420 ,406 ,120 बी आईपीसी एवं 4 ,5 इनामी चिटफंड पाबंदी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक विवेक भंडारी चौकी प्रभारी बाजार द्वारा संपादित की जा रही है अभियोग में नामजद अभियुक्त तभी से लगातार फरार चल रहे थे।

अभियोग में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर द्वारा उप निरीक्षक विवेक भंडारी चौकी प्रभारी बाजार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को सर्विलांस की मदद ली गई मुखबीर लगाये  फऱार अभियुक्त को आज मुखबिर की सूचना पर आईएसबीटी देहरादून से गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता नीलम आर्य उम्र 33 वर्ष पत्नी अनूप निवासी लाइन जीवनगढ़  व अभियुक्त अनूप आर्य उम्र 43 वर्ष पुत्र राजबल आर्य निवासी आज देहरादून अपने वकील से मिलने आए थे। 





Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार