तीर्थ पुरोहितों के देवस्थानम बोर्ड को लेकर सचिवालय कूच

देहरादून –उत्तराखण्ड में देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर चारधाम तीर्थ पुरोहित व हक-हकूकधारी महापंचायत ने आज काला दिवस मनाते हुए विरोध स्वरूप सचिवालय कूच किया। इस दौरान पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर सचिवालय पहुंचने से पहले ही तीर्थ पुरोहितों को रोक लिया। 27 नवंबर 2019 के दिन ही श्राइन बोर्ड का गठन का प्रस्ताव पारित हुआ था।


जिसका नाम बाद में देवस्थानम बोर्ड किया गया। तीर्थ पुरोहित लगातार इस बोर्ड को खत्म करने के लिए आंदोलन करते रहे  लेकिन सरकार उच्च स्तरीय कमेटी की बात कहकर तीर्थ पुरोहितों की हक से लगातार खिलवाड़ करती आई ,जिसके लिए कई बार तीर्थ पुरोहित प्रदर्शन कर चुके हैं। 

आज तीर्थ पुरोहितों ने काला दिवस मनाते हुए  सचिवालय कूच किया चार धाम से आए तीर्थ पुरोहित देहरादून के गांधी पार्क पर एकत्रित हुए, जहाँ पर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ अपनी जन आक्रोश रैली शुरू की। गांधी पार्क रैली के रूप में सचिवालय के पास पहुंचे। जहां पर पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस और तीर्थ पुरोहितों में हल्की नोकझोंक भी हुई। 


 तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड के विरोध में खडी है और इस बोर्ड को भंग करने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि बोर्ड बनाने वाले त्रिवेन्द्र रावत को इसका दंड भुगतना पडा कि उन्हें केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शनो से वंचित होना पडा और उन्होंने कहा, अगर ये बोर्ड जल्द  ही भंग नहीं किया जाता तो बीजेपी को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। जब तक बोर्ड को तत्काल प्रभाव से भंग नहीं किया जाता तब तक तीर्थ पुरोहित इसके लिए सड़कों पर उतर कर  प्रदर्शन करती रहेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार