पांच ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

 देहरादून –  देहरादून में उत्तर प्रदेश के बरेली से अवैध स्मैक चरस गांजा की सप्लाई बदस्तूर जारी है। जबकि पुलिस आए दिन छापे मारकर तस्करों को भी पकड़ती है, लेकिन फिर भी तस्करों में कोई खौफ नहीं है। और आए दिन तस्करी होती रहती है। मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने के लिए समय - समय पर पुलिस  अभियान चलाती रहती हैं।कल बुधवार को थाना प्रभारी बसंत विहार ने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए पुलिस टीम बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को क्षेत्र में भेजा।


  इसी क्रम में चौकी प्रभारी इंदिरा नगर और एडीटीएफ टीम के कर्मचारी थाना बसंत विहार ने बुधवार को आइटीबीपी रोड मलिक चौक  से शास्त्री नगर खाले को जाने वाले रास्ते से एक अभियुक्त सूरज साहनी उम्र 26 वर्ष पुत्र  मिताई मुखिया मूल निवासीग्राम तमोरिया थाना झंझारपुर जिला मधुबनी बिहार हाल पता शास्त्री नगर खाला नियर पीर की माड़ी को 5.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

         अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना  बसंत बिहार में धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह सस्ते दामों में बरेली से स्मैक खरीद कर लाता है तथा देहरादून में स्कूल कॉलेज के लड़को  को ऊंचे दामों में  बेचता है जिससे उसे अच्छा खासा लाभ हो जाता है। 


 






Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत