Posts

Showing posts from March, 2021

कुम्भ मेला ड्यटी में आये जवान के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव में सम्मान सहित दी विदाई

Image
 28 मार्च को नैनीताल से कुम्भ मेला ड्यटी के लिए आये जवान का शव जवान के वाहन से ही रायवाला में प्राप्त हुआ।जिस सूचना पर तत्काल ही कुम्भ मेला पुलिस द्वारा जवान के शव को ऋषिकेश भेजा गया जहां 29 मार्च को जवान गणेश नाथ का पोस्टमार्टम किया गया  जिसके पश्चात जवान के पार्थिव शव को ससम्मान  बागेश्वर भेजा गया शव के साथ एक सहायक उपनिरीक्षक ,एक हेडकोंस्टेबल ओर दो जवानों को भी सरकारी वाहन के साथ भेजा गया, शव के साथ सुरक्षा गार्द के अतिरिक्त दो अन्य जवान जो मृतक गणेश नाथ के सम्बन्धी थे भी रवाना हुए,             वाहन 30 मार्च को बागेश्वर पहुंचा गया लेकिन गर्मी अधिक होने के कारण  शव गलने लगा था। ओर फूल गया जिस कारण जवान को बर्फ में रखा गया। जवान का घर मुख्य मार्ग तक लगभग 700 मीटर की खड़ी चढ़ाई ओर उबड़ खाबड़ मार्ग से पहुँचा जा सकता है।  जिस कारण सम्भवत शव को ले जाते समय सहारा देने के लिए जवानों के द्वारा मृतक गणेश नाथ के बिस्तर बन्द को निकाल कर शव को सहारा देने में प्रयोग किया। चूंकि मृतक नाथ सम्प्रदाय से है जहाँ रीती रिवाजों  के अनुसार शव को समाधि...

दो शहीद आश्रितों को राजस्व विभाग में मिली नियुक्ति

Image
देहरादूनः उत्तराखंड में शहीदोें के आश्रितों के लिए सरकारी नौकरी में समायोजन योजना के तहत प्रदेश सरकार ने पिथोरागढ़ जनपद में दो आश्रितों को सरकारी सेवा में समायोजन कर दिया है। जिला प्रशासन ने इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया। लाभार्थियों में एक शहीद की धर्मपत्नी व दूसरी बहन हैं।प्रदेश में शहीदों की विधवाओं व आश्रितों को सरकारी सेवा में समायोजन करने की योजना है। इसके तहत प्रदेश सरकार ने पिथोरागढ़ जनपद में दो महिलाओं को नौकरी पर समायोजित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।  इसमें पिथोरागढ़ तहसील के मूनाकोट गांव निवासी शहीद लाॅसनायक गोविंद प्रकाश चंद्र की धर्मपत्नी सुनीता चंद तथा गंगोलीहाट तहसील के ग्राम बड़ेना निवासी शहीद सिपाही राजेंद्र सिंह की सिंह बहन कु खीमा का समायोजन किया गया है। शासन स्तर से इसके लिए संबधित जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं। पिथोरागढ़ प्रशासन के मुताबिक शासन के निर्देशों के मुताबिक महिलाओं को राजस्व विभाग में समायोजन किया गया है।                            इस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने क...

घायल ट्रक चालक को निकाला सुरक्षित और पहुँचाया अस्पताल

Image
 चकराता – सुबह के समय चकराता थाने ने  एस डी आर एफ  को सूचित किया गया कि जाड़ी के पास ट्रक एवं कार आपस मे टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए।और ट्रक 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिसमे 02 लोग सवार थे। दोनों व्यक्तियों में एक गंभीर घायल व एक सामान्य घायल था जो स्वयं ही रोड पर आ गया था। इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल संजय नेगी के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। घटनास्थल पर पहुच कर टीम द्वारा उक्त घायल व्यक्ति तक पहुँचकर रोप स्ट्रेचर व वैकल्पिक साधनों द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जिसके पश्चात 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया।

एल्पाइन कालेज के छात्र ने लगाई फांसी

Image
देहरादून – हर्षवीर सिंह मेहता पुत्र सहदेव सिंह मेहता निवासी: विंग नं0: 06 - डी/78 प्रेमनगर देहरादून द्वारा थाने में आकर बताया कि एक लडका उसके घर किराये पर रहता हैं। उस ने अपने बैग के फीते से पंखे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी है। सूचना पर थाने से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा फील्ड यूनिट द्वारा भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। शव का मौके पर ही पंचनामा भरा गया अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी। मृतक के विषय में में जानकारी की गयी तो पता चला कि मृतक का नाम दीपक सिंह पुत्र  हयात सिंह उम्र 23 वर्ष मूल निवासी: ग्रा0 अरोडी थाना: बेरीनाग जनपद पिथौरागढ है। मृतक वर्तमान में एल्पाइन कालेज में मैकेनिकल आटोमोबाइल में तृतीय वर्ष का छात्र था।

सल्ट में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना

Image
अल्मोड़ा –  सल्ट उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने नामांकन किया।नामांकन के अवसर पर भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि इस मौके पर नामांकन स्थल भिकियासैंण में प्रातः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंन्त्री संग़ठन अजेय , प्रदेश महामंन्त्री सल्ट चुनाव के प्रभारी  सुरेश भट्ट, यशपाल आर्य डॉ धन सिंह रावत, विशन सिंह चुफाल,सांसद अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा मौजूद रहें। नामांकन के पश्चात  11 बजे प्रातः स्याल्दे छ्यानी बगड़ में विशाल जनसभा का भी आयोजन किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जनसभा को सम्बोधित किया।जिलाध्यक्ष रवि रौतेला आदि अन्य कई  वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।

कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने किया नामांकन

Image
अल्मोड़ा –प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भिकियासैंण तहसील में सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के नामांकन में साथ रहे। इस दौरान सहप्रभारी राजेश धर्माणी, सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल व हरीश धामी, पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट, ललित फर्स्वाण, सरिता आर्य, महामंत्री डॉ0 संजय पालीवाल, विजय सारस्वत, जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा पीतांबर पांडे, जिलाध्यक्ष रानीखेत महेश आर्य, पूर्व जिप अध्यक्ष हरीश ऐठानी,  गिरीश पुनेड़ा व ब्लॉक अध्यक्ष ताड़ीखेत, चौखुटिया, भिकियासैंणअन्य वरिष्ठजन रहे मौजूद।

भाजपा और कांग्रेस ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार घोषित किए

Image
 देहरादून – सल्ट विधानसभा उप चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद दोनों ही पार्टी ने अपने-अपने प्रत्याशी होली के त्यौहार पर घोषित कर दिए हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री बदलने के बाद तीरथ सिंह रावत और नये बने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की होली के बाद यह पहली परीक्षा होगी जिसमें उन्हें कितनी सफलता प्राप्त होती है यह तो वक्त ही बताएगा।  भारतीय जनता पार्टी ने महेश जीना को सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया।प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूर्व सी एम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महेश जीना को शुभकामनाएं दी।और कहाकि मुझे विश्वास है कि आप न सिर्फ प्रचंड जीत दर्ज करेंगे, बल्कि सल्ट के लिए स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के जो सपने अधूरे रह गए थे, उन्हें भी पूरा करेंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया हैै।सल्ट विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने गंगा पंचोली को एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है।

समरस और समभाव का पर्व है होली: कौशिक

Image
देहरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आवास पर आयोजित होली मिलन के कार्यक्रम में जमकर फूलो के रंग बरसे। लोगों ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा की और एक दूसरे पर तिलक लगाया और होली की शुभकामनाएं दी।होली मिलन के इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारत को पर्वो का देश कहा जाता है। होली सामाजिक समरसता और समभाव का प्रतीक है। होली जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा देती है और यह बुराई पर अच्छाई का प्रतीक भी है।मदन कौशिक  ने कहा कि होली का यह त्यौहार खुशियों का पर्व है जो जीवन को सकारात्मक ऊर्जा और रंगों से भरने को प्रेरित करता है। इसके बाद कार्यकर्ताओ ने होली के गीतों पर जमकर डान्स भी किया। इस मौके पर डॉ धन सिंह रावत,  प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, विधायक खजान दास , डॉ देवेंद्र भसीन, कुसुम कंडवाल , पुनीत मित्तल, पौड़ी विधायक मुकेश कोली, उत्तरकाशी विधायक केदार सिंह रावत आदि अन्य पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ता व मीडिया से जुड़े पत्रकार लोग शामिल हुए। दूसरी ओर प्रदेश मुख्यालय में  आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प...

कुम्भ मेला पुलिस, पैरामिलिट्री के जवानों ने गंगा मां की शपथ ली

Image
हरिद्वार – अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक ने कुम्भ मेला आयोजन में सम्मलित सभी पुलिस एवम पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ ग्रहण करवाई की मैं मां गंगा जी को साक्षी मानते हुए सत्यनिष्ठा पूर्वक प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं कुंभ मेले के दौरान अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से करूंगा। मैं अपने संगठन का गौरव बनाए  रखूँगा तथा कुंभ मेले की सर्वोत्तम सुरक्षा व्यवस्था बनाने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं स्वयं कोरोना महामारी के संक्रमण बढ़ाने का कारण नहीं बनूंगा तथा कोबिड संबंधी नियमों का पालन करूंगा मैं मां गंगा जी से प्रार्थना करता हूं कि मुझे अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण करने की शक्ति प्रदान करें।उपरोक्त प्रतिज्ञा को सभी जवानों ने पूर्ण लवरेज जोश के साथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण तद्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ संजय गुंज्याल  के द्वारा कुम्भ में  पुलिस गीत के बोल कहे जिसे समस्त पुलिस बल ने दुहराया , एवम कुम्भ ड्यटी के दौरान कर्तव्य निर्वहन के लिए  आत्मसात किया।हरकीपेडी भ्रमण के पश्चात  डी...

रिफंड नाटक से कलाकारों ने शिक्षा व्यवस्था पर किया तीखा प्रहार

Image
देहरादूनः– विश्व रंग मंच दिवस के उपलक्ष्य में धाद नाट्य मंडल ने इंटिमेट थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया।इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सशक्त नाट्य प्रस्तुति दी गई।शनिवार को रिफंड नाटक के जरिए कलाकारों ने शिक्षा व्यवस्था पर तीखा प्रहार किया। ये कहानी एक विद्यार्थी की है, जो 18 साल बाद अपने स्कूल आता है, और यह कहकर अपनी जमा की गई फीस वापस मांगता है कि उसे इस स्कूल में कोई ज्ञान प्राप्त नहीं हुआ, इसलिए उसकी नौकरी लग पाई और न वह व्यापार ही कर पा रहा है।क्योंकि सारा पैसा तो फीस में दे दिया। रिफंड से बचने के लिए प्रिंसिपल छात्र की परीक्षा इस शर्त पर लेता है कि अगर वह पास हो गया तो फीस वापस नहीं होगी। छात्र कुछ गलत जवाब लिखता है, लेकिन फीस रिफंड न करनी पड़े, इसके लिए उसे पास कर देते हैं। इससे पहले 'प्रस्ताव और हास्य नाटक 'राममिलाई जोड़ी' का भी मंचन किया गया।इस मौके पर धाद के केंद्रीय अध्यक्ष लोकेश नवानी ने कहा ये एक अनुभव था और बहुत मज़ेदार रहा। उन्होंने कहा सबसे बड़ी बात है। कि रंगकर्म ज़िंदा रहना चाहिए। ये हमारी साहित्यिक बौद्धिकता बढ़ाता है और हमे इन्हें बढ़ावा देने के लिए इ...

शादी के नाम पर पर धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार

Image
देहरादून – बैशाखू राम रतूड़ी मकान नंबर 14 लेन नंबर 4 प्रीत विहार भानियावाला डोईवाला जनपद देहरादून ने 27 जनवरी 21में थाने जाकर एक तहरीर दी की मेरी पुत्री से शादी के नाम पर पर रोहित भार्गव नाम से वेबसाइट पर पूजा अर्चना के संबंध में अलग-अलग प्रकार से कुल 7,85,700/ व तांत्रिक मौलाना हैदर अली को फोन के माध्यम से 5,86,330/ की धोखाधड़ी करने के संबंध में दाखिल की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 18/21 धारा 420/504/506 ipc बनाम रोहित भार्गव आदि पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक दिनेश चमोली के सुपुर्द की गई । तत्पश्चात उक्त अभियोग की विवेचना  04 मार्च 21 को उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ के सुपुर्द की गई।तथा इस केस के सफल खुलासे के लिए अभियुक्त की गिरफ्तारी को टीम गठित की गई। उच्च अधिकारी के निर्देशानुसार उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ के नेतृत्व में एक टीम अभियुक्त  की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान भेजी गई।गठित टीम द्वारा  26 मार्च 21 को अभियुक्त जयकुमार पुत्र लखपत कुमार निवासी अनमोल कॉलोनी वार्ड नंबर 39 थाना शहर कोतवाली फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान ...

एन आर आई की जमीन कब्जा ने वाला हरिद्वार से गिरफ्तार

Image
 देहरादून – भारतीय मूल का कैनेडियन एन आर आई पल्लव माटा पुत्र इंदर माटा निवासी 13 ढकपट्टी राजपुर  हाल -CRESCENT MONERIO CANADA द्वारा दी गई तहरीर मेें वादी की भूमि को दिल्ली में कूट रचित पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर अभियुक्त खुर्शीद व मोहम्मद यूसुफ द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून में विक्रय अनुबंध पत्र संपादित किए जाने व प्लॉट में घुसकर कब्जे का प्रयास करने के संबंध में 27 फरवरी 21 को थाना  राजपुर पर  मुकदमा अपराध संख्या 41/2021 धारा 420/467/468/ 471/452/120B बनाम खुर्शीद आदि पंजीकृत कर  जांच शुरू की गई। जांंच के दौरान विवेचना रजिस्ट्रार कार्यालय दिल्ली में इस प्रकार की कोई भी पावर ऑफ अटॉर्नी पंजीकृत होनी नहीं पाई गई। इस धोखाधड़ी के गम्भीर प्रकरण को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व थानाध्यक्ष राजपुर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मौहम्मद यूसुफ पुत्र मोहम्मद यामीन को पूर्व में  22मार्च 21 को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। तथा कूट रचित पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार करने  वाले मुख्य अभियुक्त खुर्शीद पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी माधवपुर हज...

सरकारी हेलीकॉप्टर का खर्च भाजपा देगी

Image
देहरादून –  भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पत्रकार वार्ता शुरू होने से पहले कहा कि कुछ दिन पहले जो घटना हुई जिसमें भाजपा के सह प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस्तेमाल किया गया है। उस पर मैं खेद प्रकट करता हूं। और जितना भी उस पर खर्च हुआ है। उसे प्रदेश भाजपा कार्यालय से पेमेंट किया जाएगा। और वही गार्ड ऑफ ऑनर देने पर भी उन्होंने कहा कि यह त्रुटि थी जो मुझे भी इस पर का ध्यान रखना चाहिए था जो नहीं रख सका उसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम द्वारा भाजपा की उपलब्धियों को गिनाया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान जो भी मुकदमे करे गए थे उन सभी मुकदमों को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वापस ले लिया है। विकास प्राधिकरण को भी 2016 की स्थिति में वापस लाया गया है उन्होंने कहा कि जो भी गरीब जनता नक्शे के अभाव से मकान नहीं बना पाती थी उसी स्थिति को भी खत्म कर दिया गया है उन्होंने कहा कि कुंभ मैं आने वाले सभी श्रद्धालुओं से निवेदन करते हैं कि कोरोनावायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन दी गई है वह का पालन करें साथ ही साथ उन्होंने कहा ...

एयर एम्बुलेंस से हरीश रावत दिल्ली एम्स के लिये हुए रवाना

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मंगलवार को एक स्थानीय वेडिंग पॉइंट पर होली मिलन कार्यक्रम में पंजाब से पहुंचे थे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत जब कुछ ठीक नही लगी तो अगले दिन बुधवार को उन्होंने डॉक्टर को दिखाया और अपना कोविड-19की जांच कराया तो वह कोरोना संक्रमित थे। जिस पर दून मेडिकल के  चिकित्सकों द्वारा दिल्ली एम्स के लिये रैफर किये जाने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  दिल्ली एम्स में उपचार हेतु जा सकें। मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्थित राज्य के स्थानिक आयुक्त को दिल्ली में एम्स प्रबंधन और चिकित्सकों से समन्वय कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से उनकी यही प्रार्थना है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  शीघ्र स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन में अपना योगदान दे सकें।

जूना अखाड़े के प्रवक्ता रहे थे गिरधारी लाल साहू

Image
 अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया कि इस समय विशेष वैश्विक महामारी का प्रकोप है,राष्ट्र के साथ साथ राज्य में भी इस महामारी का प्रकोप जारी है। कुम्भ मेला शुरू हो चुका है। लेकिन उत्तराखण्ड के नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी इस महामारी की चपेट में आये है,ऐसे में उनके मंत्रीमण्डल की महिला सहयोगी रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री के साथ साथ राज्य के जन जन के स्वस्थ्य रहने की कामना के साथ यज्ञ में आहूतियाॅ देकर पूजा अर्चना की है। मुख्यमंत्री शीघ्र स्वस्थ होकर राज्य का कुशल नेतृत्व प्रदान करते हुए कुम्भ मेला सम्पन्न कराये। उन्होने इस प्रयास के लिए राज्यमंत्री के कदमों की सराहना करते हुए कहा कि इस समय संतो के साथ साथ हर नागरिक का दायित्व है कि वे इस वैश्विक महामारी से बचाव का उपाय करने के साथ साथ दूसरो को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करे। इस दौरान मौजूद राज्यमंत्री के पति समाजसेवी गिरधारी लाल साहू ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री के जल्दी स्वस्थ होने की कामना के साथ विशेष पूजा,हवन किया गया । जूना अखाड़े के साथ उनका चार दशक पुराना सम्बन्ध रहा है,कभी अखाड़ा के प्रवक्ता ...

राज्यमंत्री रेखा आर्या ने किया मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ

Image
हरिद्वार – उत्तराखण्ड सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्या ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के साथ साथ राज्य की उन्नत्रि एवं जन जन के आरोग्य की कामना को लेकर विशेष आध्यात्मिक अनुष्ठान किए। इस दौरान उन्होने हवन यज्ञ में आहूतियाॅ देकर मुख्यमंत्री के जल्दी स्वस्थ होने तथा कुम्भ मेला के सकुशल सम्पन्न होने का आर्शीवाद लिया। उन्होने कहा कि कुम्भ मेला भव्य और दिव्य,स्वच्छता के साथ सकुशल सम्पन्न होगा। कहा कि सरकार हर श्रद्वालुओं का स्वागत करेगी और स्नान का अवसर प्रदान कराने का प्रयास करेगी। बाद में उन्होने जूना अखाड़े का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए तैयारियाॅ को देखा। इस दौरान उन्होने श्रीमहंत हरि गिरि की मांग के बाद घोषणा की कि सभी अखाड़ों को सरकारी मूल्य पर खाद्य राशन उपलब्ध कराया जायेगा। गुरूवार को यहां जूना अखाड़ा के भैरवघाट पर आयोजित हवन यज्ञ में राज्यमंत्री अपने पति के साथ शामिल हुई। इस दौरान जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज व सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज भी मौजूद रहे। ज...

एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹70 हजार की ठगी

Image
 चमोली – 23/06/2020 को प्रमोद सिंह पुत्र  भीम सिंह निवासी ग्राम त्रिशूला, थाना पोखरी जनपद चमोली द्वारा थाना पोखरी पर आकाश सिसोदिया नामक व्यक्ति द्वारा उनको एम्स ऋषिकेश में नोकरी दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ₹70,000 की ठगी करने सम्बंधित शिकायत की गयी थी। जिस पर थाना पोखरी पर मु0अ0संख्या 10/2020 धारा 406/420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। जिस पर विवेचना करने के पश्चात उक्त ठगी में आकाश सिसोदिया पुत्र रामेश्वर सिसोदिया निवासी हरिपुर कला, नियर इंटर कॉलेज ऋषिकेश, थाना रायवाला, जनपद देहरादून, उम्र 38 वर्ष के अतिरिक्त  पूजा सिसोदिया पत्नी आकाश सिसोदिया निवासी उपरोक्त तथा अनिल राणा पुत्र  रामपाल सिंह निवासी रानी गली, भूपतवाला, कोतवाली नगर हरिद्वार, उम्र 37 वर्ष का भी ठगी के संलिप्त होना पाया गया था जिसके पश्चयात उक्त मुकदमे में धारा 120B भा0द0वि0 की वृद्धि की गयी थी। पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग महोदय के पर्यवेक्षण में थाना पोखरी पुलिस द्वारा ठगी में संलिप्त अभियुक्ता पूजा सिसोदिया पत्नी आकाश सिसोदिया को पूर्व में ही गि...

हरि राम आश्रम में लगे कुछ टेंटो में आग लग

Image
देहरादून – सेक्टर थाना कनखल पुलिस को रात्रि करीब 1:00 बजे सूचना मिली कि हरि राम आश्रम में लगे कुछ टेंटो में आग लग गई है।जिस सूचना पर तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए। सेक्टर कनखल थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर टेंडर की मदद से आग को बुझवाया गया। आग से किसी के हताहत की सूचना नहीं है।आग में  कनाते और तंबू जलकर नष्ट हो गए हैं। आग का शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। जिससे वहां रखे 5 सिलेंडर में से एक सिलेंडर फट गया था। टेंट मालिक राजकुमार लक्ष्मी टेंट हाउस मौके पर पहुंच गए थे। जो सहारनपुर के हैं, जिनके टेंट हरिहर आश्रम और अन्य आश्रमों में लगने के लिए आते हैं। 

उत्तराखंड में झाडू का बड़ा कुनबा

Image
देहरादून – आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि उत्तराखंड में आप का बड़ा रहा है कुनबा यह बात उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान "उत्तराखंड में भी केजरीवाल" सदस्यता अभियान के 45 दिनों के आंकड़ों को मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए कहाकि देहरादून में 50,307 लोगों ने सदस्यता ली है। दूसरे नम्बर पर उधम सिंह नगर 50,071 लोगों ने सदस्यता ली और तीसरे नंबर पर हरिद्वार जिसमें 50,004 से ऊपर सदस्यता अभियान से जुड़े लोग। आप अध्यक्ष ने कहा 1 फरवरी को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने "उत्तराखंड में केजरीवाल" सदस्यता अभियान को  देहरादून से हरी झंडी दिखाई थी। इस अभियान के तहत आप की 70 वीडियो वेन राज्य के 70 विधानसभाओं के लिए रवाना की थी। इन 45 दिनों में आप के कार्यकर्ता गांव गांव और घरों तक गए और आप की नीतियों को घर घर पहुंचाया। इस दौरान आप ने जो 1 लाख नए सदस्य का लक्ष्य रखा था वो महज कुछ दिनों में पूरा हो गया था आज इस अभियान के जरिए पूरे उत्तराखंड से 3 लाख से ज्यादा नए सदस्य आप ने बनाए हैं जिसके लिए आप अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया करते हुए नए सभी सदस...

हरदा की होली मिलन नींबू की सन्नी और उड़ा रंग गुलाल

Image
देहरादून –पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्टीय महासचिव हरीश रावत ने आज सुभाष रोड़ स्थित गुरु नानक वैडिंग प्वाईंट में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें राजनैतिक, सांस्कृतिक, टेड यूनियन सहित विभिन्न संगठनों के लोग होकर शामिल होकर दिया भाईचारे का संदेश। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी हर मौसम के कार्यकम्रों को आयोजित करने के लिये जाने जाते है उसी क्रम में उन्होने आज होली का उत्सव मनाने को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया थाा। जिसमें सैकडों की संख्या में शिरकत की इस अवसर पर अपने हाथ से चंन्दन का टीका लगाया और होली की बधाई देते हुए उन्होने कहा कि होली का पावन पर्व बुराई के उपर सच्चाई की जीत है उमंग, हर्ष-उल्लास, भाईचारे को बढ़ाने वाला यह पावन पर्व है सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने के लिये भी होली का अपना अलग महत्व है उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड़ की होली के भी कई रंग और रुप है, उत्तराखण्ड़ तो अपने आप में एक कौमी गुलदस्ता है जिसमें कई रंगों के फूल खिलते है हमारे चारधाम हो, नानकमत्ता हो, गोल्जू देवता हो, गंगा मईया हो, मॉ पूर्णगिरी हो, मॉ द्रोणागिरी, मॉ मनसा देवी, मॉ चंड़ी देवी, कलियर साहब हो, ...

राज्य आंदोलनकारी भुवनेश्वरी घिल्डियाल का हुआ निधन

Image
देहरादून – उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्बारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी 91 वर्षीय भुवनेश्वरी घिल्डियाल  के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।जगमोहन सिंह नेगी व प्रदीप कुकरेती ने कहा कि पृथक उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन की मांग को लेकर जो जन आन्दोलन हुआ उसमे हमारी मातृ शक्ति की बहुत बड़ी भूनिका रही उनमे से ही एक वयोवृद्ध हमारी स्व भुवनेश्वरी घिल्डियाल की भी प्रमुख भूमिका रही जो जेल भरो व भूख हड़ताल जलूस प्रदर्शन व रेल रोको जैसे आन्दोलन मे लगातार सक्रिय रही। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी व उषा भट्ट कें साथ ही सरोज पंवार  ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की दैनिक जेल भरो व रेल रोको कार्यकमों मे कई बार प्रतिभाग किया। उषा भट्ट याद करते हुए कहती है कि सन 1996 कें दौरान जब राज्य नही तो चुनाव नही को लेकर मिनी सचिवालय (वर्तमान मे नया सचिवालय) पर प्रदर्शन किया तो वहां मेरे साथ ही भुवनेश्वरी दीदी भी घायल हुई।कैलाश ध्यानी ने बताया कि चूक्खुवाला भवन छोड़ अब राजपुर सिनौला मे निवास कर रही थी उनके चार पुत्र व एक पुत्री थी जो ईश्वर की कृपा से नाती पोते वाले है।वह स्वर्गी...

कुम्भ मेला पुलिस ने जारी किया 1902 हेल्पलाइन नम्बर

Image
हरिद्वार – संजय गुंज्याल  पुलिस महानिरीक्षक  कुम्भ  द्वारा  सिटी कंट्रोल रूम हरिद्वार में हेल्पलाइन नम्बर 1902 का शुभारंभ किया। वर्तमान में देवभूमि में हरिद्वार कुम्भ  गतिमान है जिसमे लाखों की संख्यां में श्रद्धालु आ रहे है  कुम्भ पर्व का एक शाही स्नान 11 मार्च को सम्पन्न हो चुका है। जिसमे लगभग 37 लाख से अधिक भक्तों ने स्नान किया , आने वाले दिनों में 12 अप्रैल, 14 अप्रैल , एवम 27 अप्रैल को शाही स्नान तय हैैं। इसके  साथ ही देवभूमि के  मन्दिरों की डोलियां ओर कलश भी दिनाक 25  मार्च को मां गंगा स्नान को पहुंचेंगे।  जिस कारण कुम्भ के बृहद क्षेत्र में लाखों की संख्या में  माँ गंगा के भक्तों का आगमन को सुगम ओर सुरक्षित बनाने के लिए आज  कुम्भ मेला पुलिस द्वारा  04  अंको का नम्बर जारी किया। हेल्पलाइन  नम्बर की वर्तमान में 10 लाइने प्राप्त है ये नम्बर 24×7 समय खुला रहेगा  इस नम्बर के माध्यम से यातायात , कोविड सम्बन्धी जानकारी, खोया पाया, शाही स्नान , होटल एवम कुम्भ मेले से   सम्बन्धित अनेक जानकारियां प...

सह प्रभारी वर्मा पर विपक्ष ने लगाया सरकारी हेलीकॉप्टर दुरुपयोग करने का आरोप

Image
 देहरादून – अलग प्रदेश बने उत्तराखंड को 20 साल हुए हैं। और इन 20 सालों में यह पहली घटना है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष को सरकारी सुविधाएं और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, तो वही भारतीय जनता पार्टी की सह प्रभारी को भी सरकारी हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराते हुए उन्हें लखीमपुर खीरी पहुंचाया गया, जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री बदलकर नए मुख्यमंत्री नियुक्त किया। उसी दिन से प्रदेश में तरह तरह की घटनाएं और विवादित बयान और अन्य कई प्रकार की कार्यकलाप होना शुरू हो गया हैं। जहां पर मंत्री को अपने विभाग की जानकारी नहीं तो वही पुलिस प्रशासन को भी प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रहा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बागेश्वर दौरे सरकारी हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। हेलीपैड पर ही पुलिस के द्वारा दिया गया था गार्ड ऑफ ऑनर!   भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सरकारी सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को सरकारी सुविधाएं मुहैया कराकर नए  संस्कृति को भी जन्म दिया है। जो कि उत्तराखंड के परिपेक्ष में एक नया मील का पत्थर भी साबित होग...

होम आईसोलेट मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कामकाज निपटाया

Image
देहरादून –मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी वह अपने आवास में आईसोलेट होकर सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री अधिकारियों के लगातार सम्पर्क में हैं और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार दोपहर बाद ट्वीट कर अपनी कोविड टेस्‍ट रिपोर्ट के पॉजीटिव आने की जानकारी दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 'मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं’। चूंकि मुख्यमंत्री में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं लिहाजा आईसोलेट रहते हुए उन्होंने सरकारी कामकाज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से निपटाए।    

पुलिस का अभियान बच्चों को भिक्षा नहीं, शिक्षा दें

Image
देहरादून –बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति अथवा बच्चों से करायी जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किये जाने को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अभियान “ऑपरेशन मुक्ति’’ 1 मार्च 21 से 30 अप्रैल 21 तक चलाये जाने को निर्देशित किया गया।अभियान का उद्देश्य विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ एकीकृत ड्राइव चलाकर प्रभावी प्रवर्तन के माध्यम से बच्चों द्वारा की जा रही। भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम करना, भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में जनता को जागरूक करना, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित करना व उनके पुनर्वास हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जाना है।अभियान की थीम ’’भिक्षा नहीं, शिक्षा दें’ है।जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल में चार टीम उपनिरीक्षक -1 , आरक्षी-4 का गठन किया गया, जिसमें से 01 टीम एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की है। शेष जनपदों में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा उक्त अभियान को चलाया जा रहा है। रेलवेज में भी एक टीम (उपनिरीक्षक-1, आरक्षी-4) का गठन किया गया।अभियान को तीन चरणों प्रथम चरण  01.मार्च 21...

मन्दिर में लगा विवादित बैनर पुलिस ने निकाल

Image
 देहरादून – पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की घंटाघर, चकराता रोड,हनुमान मंदिर एवं दर्शन लाल   चौक पर स्थित पंचायती  मंदिर  मैं बैनर लगाया गया है जिस पर गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित करने जैसे अंकित किया गया हैं। इस पर चौकी प्रभारी धारा द्वारा तत्काल मौके पर जाकर  जानकारी की गई तो उक्त  मंदिर मैं फ्लेक्स बैनर लगाया गया था जिस पर लिखा था  यह तीर्थ हिंदुओं का पवित्र स्थल है इसमें गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है  जिस पर मंदिर के सदस्यों से जानकारी की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है और नहीं हमने जो बैनर लगाए हैं जिस पर मंदिर में मौजूद लोंगो द्वारा तुरंत बैनर हटाए गए चकराता रोड मंदिर बंद होने पर बैनर हटाया गया और बैनर पर अंकित मोबाइल धारक के बारे में जानकारी की गई तो जो मोबाइल नंबर जीतू रंधावा का होना पाया गया जो हिंदू युवा वाहिनी का प्रदेश महासचिव  है जिसके खिलाफ धारा 153(क) भारतीय दंड संहिता खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जीएमएस रोड पर  स्थित एक फार्म हाउस में भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने होली की बधाई व शुभकानाएं देते हुए कहा कि वैश्य समाज द्वारा हर वर्ष होली-मिलन का यह आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में सभी पर्वों को आपस में मिलजुलकर मनाये जाने की परम्परा रही है।इस अवसर पर फूलों की होली के साथ ही होली मिलन के अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं भव्य नृत्य भी प्रस्तुत किए।होली-मिलन में विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल, राज्यसभा सांसद  नरेश बंसल, डीजीपी  अशोक कुमार, कार्यक्रम संयोजक  विनय गोयल, विधायक  विनोद चमोली,  खजान दास, हरबंस कपूर, मेयर  सुनील उनियाल गामा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

स्मैक के चक्कर में हुई होटल में महिला की हत्या

Image
 देहरादून – पुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्त विजय ने बताया गया कि, मैं दसवीं पास हूँ तथा नौकरी न लगने के कारण अपने खर्चों की पूर्ति के लिये चोरी व ठगी की घटनाओं को अजांम देता हूँ। पूर्व में मेरे द्वारा वर्ष: 2019 में कोटद्वार व ऋषिकेश में स्कूटी व मोबाइल चोरी की घटना की गयी थी, जिसमें मुझे ऋषिकेश पुलिस द्वारा जुलाई 2019 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा उसके पश्चात मैं लगभग 08 माह सुद्धोवाला जेल में रहा। जहां से सजा पूरी करने के पश्चात कोटद्वार में पंजीकृत अभियोग में मैं पौडी जेल चला गया था, वहां भी सजा पूरी होने के पश्चात लाॅकडाउन के दौरान पैदल-पैदल श्रीनगर पहुंचा वहां पर मैने एक वैडिंग प्वांइट में खाना बनाने का कार्य किया तथा अपने मालिक विश्वास जीत लिया था। जिस पर मालिक द्वारा मुझे अपने कमरे की चाबी सौंप दी थी, मैं मौका पाकर वहां से मालिक के रूपये चुराकर फरार हो गया, इसके पश्चात कुछ समय के लिये मैं ऋषिकेश में रहा तथा पैसा खत्म होने के बाद मैं वहां से किसी तरह अल्मोडा पहुंचा वहां भी किसी दुकान में 10 से 15 दिन काम करने बाद मैं अपने एक परिचित की बाइक व पैसे लेकर वहां से भाग...

दून पुलिस ने होटल में हुई यवती की हत्या के हत्यारे को गिरफ्तार किया

Image
 देहरादून - होटल एंबेसडर  के कमरा नंबर 321 में एक यवती की हत्या की घटना हुई कोतवाली नगर से पुलिस बल तथा एफएसएल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।  एफएसएल की टीम द्वारा घटना स्थल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी।  टीम द्वारा मृतका की शिनाख्त को होटल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी तो मृतका उपरोक्त का एक ऑटो से उस होटल में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा  ऑटो चालक की तलाश कर उससे जानकारी की तो उसके द्वारा बताया गया कि मृतका उपरोक्त का नाम मुस्कान है तथा वह जावेद की बीवी है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा जावेद को पूछताछ को बुलाया गया  उसके द्वारा मृतका से गलत काम करवाना स्वीकार करते हुए बताया की मृतका  घटना के दिन सुनील नाम के व्यक्ति के साथ एम्बेसडर होटल में गई है। घटना के समबन्ध में मृतका की बहन द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध हत्या का अभियोग मु0अ0सं0: 104/21 धारा: 302 भादवि पंजीकृत किया गया। वांछित अभियुक्त के हुलिये से अवगत कराया गया तथा अभियुक्त की फोटो...

मुख्यमंत्री ने मां गंगा की पूजन कर कुम्भ की सफलता का आशीर्वाद मांगा

Image
हरिद्वार– मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत  को यहां पर  विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल,  राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी, मेला अधिष्ठान के अधिकारियों और श्री गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणी, उज्ज्वल पंडित सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद श्रीगंगा सभा के आचार्य अमित शास्त्री ने मंत्रोउच्चारण के साथ मुख्यमंत्री तीरथ  रावत से मां गंगा की पूजा-अर्चना ओर आरती कराई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां गंगा से कुम्भ की सफलता और सभी के कल्याण की कामना की। इसके बाद श्रीगंगा सभा कार्यालय में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को गंगाजलि, प्रसाद भेंट किया।इसके बाद मुख्यमंत्री नीलधारा टापू स्थित मीडिया सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने कुम्भ के लिए कराए गए 12023.50 लाख रूपये की ला...

महंगाई, बेरोजगारी,किसान उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

Image
 हरिद्वार – बहादुरपुर जट, हरिद्वार में महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण तथा किसान उत्पीड़न के खिलाफ आयोजित विशाल जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की भाजपा सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि एक जुमलेबाज़ दिल्ली में बैठा है तो दूसरा जुमलेबाज़ उत्तराखंड में। महंगाई से आमजनता त्रस्त हो चुकी है, बेरोजगार युवा परेशान हैं, महिला सुरक्षा में सरकार नाकाम है, व्यापारी व किसान आंदोलनरत हैं लेकिन बीजेपी सरकारों के कानों में जूं भी नही रेंग रही। अच्छे दिनों के जुमले से परेशान लोग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से पुराने दिनों को वापिस लौटाने की मांग कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह  का किसान संगठन द्वारा पगड़ी पहना कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा स्थानीय बहादुरपुर जट के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों को शाल भेंट कर सम्मानित किया।हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई जनसभा को पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, राष्ट्रीय सचिव काज़ी निज़ामुद्दीन, पूर्व वि...

मुख्यमंत्री द्वारा फटी जींस बयान के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

Image
 देहरादून –  महानगर महिला कांग्रेस के द्वारा महंगाई और मुख्यमंत्री तीरथ रावत के अभी हाल ही में दिये फटी जींस के बयान पर महिला कांग्रेस ने गांधी पार्क में महिलाओं को अपमानित करने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी परमिंदर कोर, प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या व महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रामन व महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता मौजूद रही।

मुख्यमंत्री ने कहा जो जनता चाहेगी, वही किया जाएगा

Image
 दिल्ली – उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे तीरथ सिंह रावत का उत्तराखण्ड सदन में भव्य स्वागत हुआ। बड़ी संख्या में सदन में मौजूद उत्तराखण्ड मूल के लोगों ने मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनभवनाओं के अनुरूप कार्य करेगी। जनता जो चाहेगी वही किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देशन में उत्तराखण्ड का चहुमुंखी विकास किया जाएगा। उत्तराखण्ड के प्रति प्रधनमंत्री के अपार लगाव की बदौलत ही यहां चारधाम ऑल वैदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट्, केदारनाथ-बदरीनाथ धाम पुनर्निर्माण समेत तमाम परियोजनाएं संचालित हो रही हैं। उत्तराखण्ड विकास के नए आयाम छू रहा है।   मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बने अभी एक सप्ताह का ही समय हुआ है। इस दौरान उन्होंने जनभावनाओं के अनुरूप फैसले लिये। सबसे पहले कोरोनाकाल में जिन 4500 लोगों पर महामारी एक्ट के तहत मकदमे दर्ज किए गए थे, उन मुकदमों को सरकार ने वापस लिया। इनमें से अधिकांश मुकदमे उन लोगों पर दर्ज थे जो कारोनाकाल में जरूरत...

डिप्रेशन के कारण एमडीडीए की तीसरी मंजिल मारी छलांग

Image
 देहरादून –  कोतवाली थाने को सूचना मिली की एमडीडीए कंपलेक्स की तीसरी मंजिल से एक व्यक्ति नीचे कूद गया है। तत्काल चीता पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दून उसे अस्पताल पहुंचाया गया,  घायल व्यक्ति को दून अस्पताल के डाक्टर ने जांच करने के बाद महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर किया गया। घायल व्यक्ति के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इस व्यक्ति का नाम सोमबीर पुत्र स्वर्गीय राजकुमार निवासी चक्कू वाला देहरादून मूलनिवासी हरियाणा तथा हाल सेवारत मुख्य डाकघर घंटाघर देहरादून है।जिस पर परिजनों को तुरंत सूचित किया गया तथा परिजनो द्वारा अस्पताल में पहुँचकर बताया गया कि सोमवीर उपरोक्त पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था, संभवतः जिस कारण उसके द्वारा कांपलेक्स से छलांग लगाई हो, घटना के  संबंध में और जानकारी की जा रही है। घायल व्यक्ति का  इलाज वर्तमान में महंत इंद्रेश अस्पताल में चल रहा है।

एसडीआरएफ ने मनेरी व श्रीनगर झील में डूबे युवक व एक अज्ञात शव निकाला

Image
 उत्तरकाशी –आपदा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि मनेरी झील के पास एक युवक प्रियांशु पुत्र राकेश उम्र 16 वर्ष निवासी कमार गांव मनेरी नहाते समय डूब गया है।सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह के हमराह घटनास्थल पर पहुँची। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त युवक की खोजबीन की गई परन्तु युवक का कुछ पता नही लग पाया।   आज शुक्रवार को प्रातः पुनः युवक की खोजबीन के लिए उजेली से एवं ढालवाला से पहुँची डीप डाइविंग की टीमो द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।एस डी आर एफ टीम के डीप डाइवर्स द्वारा काफी देर सर्चिंग करने के बाद उस युवक का शव बरामद कर लिया गया जिसे सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया गया।तो वहीं कोतवाली श्रीनगर ने एस डी आर एफ  को सूूूचना दी कि श्रीनगर डैम में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है। जिसे बरामद किए जाने को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही पोस्ट श्रीनगर से इंस्पेक्टर मंजरी नेगी के हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची। टीम द्वारा उक्त अज्ञात ...

मुख्यमंत्री आवास घेराव,सरकार के 4 साल के विफलता पर कहा जवाब दो,हिसाब दो, - आप

Image
देहरादून – उत्तराखंड  सरकार के विफलताओं भरे 4 साल के विरोध में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया। इस दौरान हजारों की संख्या में आप कार्यकर्ता अलग अलग विधानसभाओं से यहां पहुंचे जहां उन्हें मुख्यमंत्री आवास कूच करने के दौरान हाथीबडकला में पुलिस ने बैरिगेटिंग लगातार रोक दिया।इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की का माहौल बन गया ।कई कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती बेरिकेटिंग पर चढ़ने की कोशिश की जिनको पुलिस ने बलपूर्वक पीछे धकेला। आप कार्यकर्ताओं ने काफी देर नारेबाजी करने के बाद वहीं धरने पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस ने जबरन आप प्रभारी समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए। बीजेपी सरकार के चार साल की विफलता पर आप का हिसाब दो जवाब दो के तहत मुख्यमंत्री आवास कूच में  हजारों  की संख्या में पहुंचे आप कार्यकर्ता आज काफी जोश में नजर आए ,जिनमें प्रदेश प्रभारी और आप अध्यक्ष की उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं में जोश पैदा कर दिया जिसकी वजह ये रही काफी देर तक कार्यकर्ता जुलूस के तौ...

आप कार्यकर्ता ने सरकार के 4 साल पूरे होने पर काला दिवस मनाया

देहरादून –आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने आज भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने पर काला दिवस मनाया व मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया।  

आयुक्त ने किया कुंभ क्षेत्र का निरीक्षण खराब सड़कों पर नाराजगी जताई

Image
हरिद्वार – आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय अतिथि गृह हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, नगर आयुक्त जयभारत सिंह और अन्य विभागीय अधिकारियों से कुंभ के कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वह कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के लिए निकले।आयुक्त गढ़वाल ने अपने निरीक्षण की शुरूआत पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मायापुर पहुंचकर अखाड़े के सचिव और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष  महंत रविन्द्र पुरी महाराज से मुलाकात करके की। वहां उनसे कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इसके बाद मंडलायुक्त ने जस्साराम रोड, बन्नू बिरादरी भवन ट्रस्ट और श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट धर्मशाला भवन वाली सड़क तथा आसपास की आंतरिक सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों की खराब हालत पर नाराजगी जताते हुए लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को एक सप्ताह के भीतर इस क्षेत्र की टूटी सभी सड़कों के निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त जयभारत सिंह को सभी प्रमुख धर्मशाला और होटलों के आसपास डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए।  इसके बाद गढ़वाल आ...