हरि राम आश्रम में लगे कुछ टेंटो में आग लग
देहरादून – सेक्टर थाना कनखल पुलिस को रात्रि करीब 1:00 बजे सूचना मिली कि हरि राम आश्रम में लगे कुछ टेंटो में आग लग गई है।जिस सूचना पर तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए।
सेक्टर कनखल थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर टेंडर की मदद से आग को बुझवाया गया। आग से किसी के हताहत की सूचना नहीं है।आग में कनाते और तंबू जलकर नष्ट हो गए हैं। आग का शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। जिससे वहां रखे 5 सिलेंडर में से एक सिलेंडर फट गया था। टेंट मालिक राजकुमार लक्ष्मी टेंट हाउस मौके पर पहुंच गए थे। जो सहारनपुर के हैं, जिनके टेंट हरिहर आश्रम और अन्य आश्रमों में लगने के लिए आते हैं।
Comments
Post a Comment