राज्यमंत्री रेखा आर्या ने किया मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ

हरिद्वार – उत्तराखण्ड सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्या ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के साथ साथ राज्य की उन्नत्रि एवं जन जन के आरोग्य की कामना को लेकर विशेष आध्यात्मिक अनुष्ठान किए। इस दौरान उन्होने हवन यज्ञ में आहूतियाॅ देकर मुख्यमंत्री के जल्दी स्वस्थ होने तथा कुम्भ मेला के सकुशल सम्पन्न होने का आर्शीवाद लिया। उन्होने कहा कि कुम्भ मेला भव्य और दिव्य,स्वच्छता के साथ सकुशल सम्पन्न होगा।


कहा कि सरकार हर श्रद्वालुओं का स्वागत करेगी और स्नान का अवसर प्रदान कराने का प्रयास करेगी। बाद में उन्होने जूना अखाड़े का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए तैयारियाॅ को देखा। इस दौरान उन्होने श्रीमहंत हरि गिरि की मांग के बाद घोषणा की कि सभी अखाड़ों को सरकारी मूल्य पर खाद्य राशन उपलब्ध कराया जायेगा। गुरूवार को यहां जूना अखाड़ा के भैरवघाट पर आयोजित हवन यज्ञ में राज्यमंत्री अपने पति के साथ शामिल हुई। इस दौरान जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज व सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज भी मौजूद रहे।

ज्ञात रहे कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कोरोना पाॅजिटिव हो जाने के बाद 14 दिनों के लिए आइसोलेट हो गये है। जबकि कुम्भ मेला अपने चरम की ओर अग्रसर है। ऐसे में मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना के साथ संतो द्वारा विशेष आध्यात्मिक अनुष्ठान किये जा रहे है। गुरूवार को श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के भैरव घाट पर विशेष आध्यात्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किये गये। विशेष अनुष्ठान कार्यक्रम में राज्यमंत्री रेखा आर्या अपने पति गिरधारी लाल साहू के साथ शामिल हुई।

इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के शीघ्र स्वस्थ होने तथा राज्य के जन-जन के आरोग्य रहने के साथ साथ कुम्भ मेला 2021 के सकुशल सम्पन्न होने की कामना के साथ हवन यज्ञ में आहूतियाॅ डाली। रेखा आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार कार्य कर रहे है,कोरोना पाॅजिटिव होने के कारण आइसोलेट होने के वाबजूद वे वुर्चूअल के माध्यम से कार्य कर रहे है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ मैने हवन,पूजन आदि किया है। कहा कि जूना अखाड़े के संरक्षक द्वारा सरकारी राशन की दुकान से राशन उपलब्ध कराये जाने की बात रखी गयी है,शीघ्र ही सरकार अखाड़ो को राशन उपलब्ध कराने का कार्य करेगी। उन्होने कहा कि कुम्भ के दौरान कोविड गाईड का पालन कराया जायेगा। हाईकोट के आदेश के सम्बन्ध में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि सरकार कोई बीच का रास्ता निकालते हुए हर श्रद्वालु को गंगा स्नान करने का मौका प्रदान करने का प्रयास करेगी।                 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार