शादी के नाम पर पर धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार
देहरादून – बैशाखू राम रतूड़ी मकान नंबर 14 लेन नंबर 4 प्रीत विहार भानियावाला डोईवाला जनपद देहरादून ने 27 जनवरी 21में थाने जाकर एक तहरीर दी की मेरी पुत्री से शादी के नाम पर पर रोहित भार्गव नाम से वेबसाइट पर पूजा अर्चना के संबंध में अलग-अलग प्रकार से कुल 7,85,700/ व तांत्रिक मौलाना हैदर अली को फोन के माध्यम से 5,86,330/ की धोखाधड़ी करने के संबंध में दाखिल की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा
पर मुकदमा अपराध संख्या 18/21 धारा 420/504/506 ipc बनाम रोहित भार्गव आदि पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक दिनेश चमोली के सुपुर्द की गई । तत्पश्चात उक्त अभियोग की विवेचना 04 मार्च 21 को उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ के सुपुर्द की गई।तथा इस केस के सफल खुलासे के लिए अभियुक्त की गिरफ्तारी को टीम गठित की गई। उच्च अधिकारी के निर्देशानुसार उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ के नेतृत्व में एक टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान भेजी गई।गठित टीम द्वारा 26 मार्च 21 को अभियुक्त जयकुमार पुत्र लखपत कुमार निवासी अनमोल कॉलोनी वार्ड नंबर 39 थाना शहर कोतवाली फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान उम्र 29 वर्ष, और रवि कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी भार्गव चौक वार्ड नंबर 20 थाना शहर कोतवाली फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया ।
Comments
Post a Comment