उत्तराखंड में झाडू का बड़ा कुनबा

देहरादून – आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि उत्तराखंड में आप का बड़ा रहा है कुनबा यह बात उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान "उत्तराखंड में भी केजरीवाल" सदस्यता अभियान के 45 दिनों के आंकड़ों को मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए कहाकि देहरादून में 50,307 लोगों ने सदस्यता ली है। दूसरे नम्बर पर उधम सिंह नगर 50,071 लोगों ने सदस्यता ली और तीसरे नंबर पर हरिद्वार जिसमें 50,004 से ऊपर सदस्यता अभियान से जुड़े लोग। आप अध्यक्ष ने कहा 1 फरवरी को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने "उत्तराखंड में केजरीवाल" सदस्यता अभियान को  देहरादून से हरी झंडी दिखाई थी।


इस अभियान के तहत आप की 70 वीडियो वेन राज्य के 70 विधानसभाओं के लिए रवाना की थी। इन 45 दिनों में आप के कार्यकर्ता गांव गांव और घरों तक गए और आप की नीतियों को घर घर पहुंचाया। इस दौरान आप ने जो 1 लाख नए सदस्य का लक्ष्य रखा था वो महज कुछ दिनों में पूरा हो गया था आज इस अभियान के जरिए पूरे उत्तराखंड से 3 लाख से ज्यादा नए सदस्य आप ने बनाए हैं जिसके लिए आप अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया करते हुए नए सभी सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया।आप अध्यक्ष ने कहा ,उत्तराखंड विकल्प चाहता हैं। और यहां की जनता का इस अभियान को मिले भरपूर समर्थन को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। इस अभियान के तहत पूरे राज्य में आप कार्यकर्ताओं ने 6500 से भी ज्यादा सभाएं की।आप के इस अभियान के तहत समाज के हर वर्ग से जुड़े महिलाएं राजनैतिक लोग,युवा,प्रोफेशनल्स सभी आप के सदस्यता अभियान से जुड़े। आप अध्यक्ष ने कहा, समाज का हर व्यक्ति चाहता है आप से जुड़ना जिसकी वजह से उत्तराखंड में केजरीवाल अभियान सफल हुआ और पार्टी संगठन को इससे हौसले के साथ साथ बड़ी मजबूती भी मिल रही । आप अध्यक्ष ने कहा आने वाले समय में पार्टी और भी अभियान चलाएगी ताकि हर उस व्यक्ति तक पहुंचा जा सके जो आप को विकल्प के तौर पर उत्तराखंड में पहली पसंद मानता हो ।अल्मोड़ा से इस अभियान के तहत 26550 लोग, बागेश्वर से,10898, चमोली से 9608,चंपावत से 7794, देहरादून से 50307,हरिद्वार से 50004,नैनीताल से 27453,पौड़ी से 27028,पिथौरागढ़ से 10220,रुद्रप्रयाग से 6745,टिहरी से 25691,उधमसिंह नगर,50071,उत्तरकाशी से 4512 नए सदस्य जुड़े । कुल इस दौरान 306881 लोग अब तक इस अभियान से जुड़े हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया