राज्य आंदोलनकारी भुवनेश्वरी घिल्डियाल का हुआ निधन

देहरादून – उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्बारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी 91 वर्षीय भुवनेश्वरी घिल्डियाल  के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।जगमोहन सिंह नेगी व प्रदीप कुकरेती ने कहा कि पृथक उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन की मांग को लेकर जो जन आन्दोलन हुआ उसमे हमारी मातृ शक्ति की बहुत बड़ी भूनिका रही उनमे से ही एक वयोवृद्ध हमारी स्व भुवनेश्वरी घिल्डियाल की भी प्रमुख भूमिका रही जो जेल भरो व भूख हड़ताल जलूस प्रदर्शन व रेल रोको जैसे आन्दोलन मे लगातार सक्रिय रही।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी व उषा भट्ट कें साथ ही सरोज पंवार  ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की दैनिक जेल भरो व रेल रोको कार्यकमों मे कई बार प्रतिभाग किया। उषा भट्ट याद करते हुए कहती है कि सन 1996 कें दौरान जब राज्य नही तो चुनाव नही को लेकर मिनी सचिवालय (वर्तमान मे नया सचिवालय) पर प्रदर्शन किया तो वहां मेरे साथ ही भुवनेश्वरी दीदी भी घायल हुई।कैलाश ध्यानी ने बताया कि चूक्खुवाला भवन छोड़ अब राजपुर सिनौला मे निवास कर रही थी उनके चार पुत्र व एक पुत्री थी जो ईश्वर की कृपा से नाती पोते वाले है।वह स्वर्गीय रणजीत सिंह वर्मा के नेतृत्व मे सुशीला बलूनी कौशल्या डबराल  के साथ वह मोहल्ले से सभी को साथ लेकर हमेशा सक्रिय रही।राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से श्रद्धांजली अर्पित करने वालो मे सुशीला बलूनी , ओमी उनियाल , मोहन खत्री , जयदीप सकलानी ,  पूर्ण सिंह लिंग्वाल , कुसुम ध्यानी ,  प्रभा बहुगुणा , उषा भट्ट , सरोज पंवार , भुवनेश्वरी नेगी , कैलाश ध्यानी रामलाल जी सुमन भण्डारी  विनोद असवाल , सुरेश कुमार , राजेश पान्थरी , राकेश नौटियाल , प्रभात डन्ड्रियाल , वेदा कोठारी व शिवानन्द चमोली एवं सुदेश सिंह आदि रहे।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार