भाजपा और कांग्रेस ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार घोषित किए
देहरादून – सल्ट विधानसभा उप चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद दोनों ही पार्टी ने अपने-अपने प्रत्याशी होली के त्यौहार पर घोषित कर दिए हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री बदलने के बाद तीरथ सिंह रावत और नये बने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की होली के बाद यह पहली परीक्षा होगी जिसमें उन्हें कितनी सफलता प्राप्त होती है यह तो वक्त ही बताएगा।
भारतीय जनता पार्टी ने महेश जीना को सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया।प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूर्व सी एम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महेश जीना को शुभकामनाएं दी।और कहाकि मुझे विश्वास है कि आप न सिर्फ प्रचंड जीत दर्ज करेंगे, बल्कि सल्ट के लिए स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के जो सपने अधूरे रह गए थे, उन्हें भी पूरा करेंगे।
वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया हैै।सल्ट विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने गंगा पंचोली को एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है।
Comments
Post a Comment