एन आर आई की जमीन कब्जा ने वाला हरिद्वार से गिरफ्तार

 देहरादून – भारतीय मूल का कैनेडियन एन आर आई पल्लव माटा पुत्र इंदर माटा निवासी 13 ढकपट्टी राजपुर  हाल -CRESCENT MONERIO CANADA द्वारा दी गई तहरीर मेें वादी की भूमि को दिल्ली में कूट रचित पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर अभियुक्त खुर्शीद व मोहम्मद यूसुफ द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून में विक्रय अनुबंध पत्र संपादित किए जाने व प्लॉट में घुसकर कब्जे का प्रयास


करने के संबंध में 27 फरवरी 21 को थाना  राजपुर पर  मुकदमा अपराध संख्या 41/2021 धारा 420/467/468/ 471/452/120B बनाम खुर्शीद आदि पंजीकृत कर  जांच शुरू की गई। जांंच के दौरान विवेचना रजिस्ट्रार कार्यालय दिल्ली में इस प्रकार की कोई भी पावर ऑफ अटॉर्नी पंजीकृत होनी नहीं पाई गई। इस धोखाधड़ी के गम्भीर प्रकरण को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व थानाध्यक्ष राजपुर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मौहम्मद यूसुफ पुत्र मोहम्मद यामीन को पूर्व में  22मार्च 21 को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। तथा कूट रचित पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार करने  वाले मुख्य अभियुक्त खुर्शीद पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी माधवपुर हजरत पुर तहसील रुड़की थाना गंग नहर हरिद्वार  लगातार फरार फरार चल रहा था व अपना मोबाइल फोन, सिम तथा अपना ठिकाने बदल बदल कर निवास कर रहा था गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुराग मिलने पर अभियुक्त खुर्शीद उम्र 50 वर्ष को शुक्रवार 25 मार्च21 को लंढौरा हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया । 



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार