घायल ट्रक चालक को निकाला सुरक्षित और पहुँचाया अस्पताल
चकराता – सुबह के समय चकराता थाने ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि जाड़ी के पास ट्रक एवं कार आपस मे टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए।और ट्रक 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिसमे 02 लोग सवार थे।
दोनों व्यक्तियों में एक गंभीर घायल व एक सामान्य घायल था जो स्वयं ही रोड पर आ गया था। इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल संजय नेगी के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। घटनास्थल पर पहुच कर टीम द्वारा उक्त घायल व्यक्ति तक पहुँचकर रोप स्ट्रेचर व वैकल्पिक साधनों द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जिसके पश्चात 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया।
Comments
Post a Comment