कुम्भ मेला पुलिस ने जारी किया 1902 हेल्पलाइन नम्बर

हरिद्वार – संजय गुंज्याल  पुलिस महानिरीक्षक  कुम्भ  द्वारा  सिटी कंट्रोल रूम हरिद्वार में हेल्पलाइन नम्बर 1902 का शुभारंभ किया। वर्तमान में देवभूमि में हरिद्वार कुम्भ  गतिमान है जिसमे लाखों की संख्यां में श्रद्धालु आ रहे है  कुम्भ पर्व का एक शाही स्नान 11 मार्च को सम्पन्न हो चुका है।


जिसमे लगभग 37 लाख से अधिक भक्तों ने स्नान किया , आने वाले दिनों में 12 अप्रैल, 14 अप्रैल , एवम 27 अप्रैल को शाही स्नान तय हैैं। इसके  साथ ही देवभूमि के  मन्दिरों की डोलियां ओर कलश भी दिनाक 25  मार्च को मां गंगा स्नान को पहुंचेंगे।  जिस कारण कुम्भ के बृहद क्षेत्र में लाखों की संख्या में  माँ गंगा के भक्तों का आगमन को सुगम ओर सुरक्षित बनाने के लिए आज  कुम्भ मेला पुलिस द्वारा  04  अंको का नम्बर जारी किया। हेल्पलाइन  नम्बर की वर्तमान में 10 लाइने प्राप्त है ये नम्बर 24×7 समय खुला रहेगा  इस नम्बर के माध्यम से यातायात , कोविड सम्बन्धी जानकारी, खोया पाया, शाही स्नान , होटल एवम कुम्भ मेले से   सम्बन्धित अनेक जानकारियां प्राप्त जी जा सकती है,उद्‍घटन के दौरान श्री संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक मेला कुम्भ ने कहा कि इस नम्बर से कुम्भ सम्बन्धी प्रत्येक जानकारी प्राप्त कर सकते है यह नम्बर चौबीसों घण्टे खुला रहेगा, इस नम्बर में देश के किसी भी हिस्से से बात की जा  सकेगी। यह नम्बर पूर्णतः निःशुल्क है। पुलिस के इस कदम से आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं को  अत्यधिक मदद प्राप्त होगी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार