दून पुलिस ने होटल में हुई यवती की हत्या के हत्यारे को गिरफ्तार किया
देहरादून - होटल एंबेसडर के कमरा नंबर 321 में एक यवती की हत्या की घटना हुई कोतवाली नगर से पुलिस बल तथा एफएसएल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम द्वारा घटना स्थल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा मृतका की शिनाख्त को होटल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी तो मृतका उपरोक्त का एक ऑटो से उस होटल में आया।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा ऑटो चालक की तलाश कर उससे जानकारी की तो उसके द्वारा बताया गया कि मृतका उपरोक्त का नाम मुस्कान है तथा वह जावेद की बीवी है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा जावेद को पूछताछ को बुलाया गया उसके द्वारा मृतका से गलत काम करवाना स्वीकार करते हुए बताया की मृतका घटना के दिन सुनील नाम के व्यक्ति के साथ एम्बेसडर होटल में गई है। घटना के समबन्ध में मृतका की बहन द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध हत्या का अभियोग मु0अ0सं0: 104/21 धारा: 302 भादवि पंजीकृत किया गया। वांछित अभियुक्त के हुलिये से अवगत कराया गया तथा अभियुक्त की फोटो व्हाट्सअप के माध्यम से भेजी गयी तथा हरिद्वार से आने वाली बसों की चैकिंग करने को बताया गया व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए उसके जाने वाले रास्ते पर पुलिस टीम को भी रवाना किया गया । इसी बीच श्रीनगर पुलिस के माध्यम से पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि देहरादून पुलिस द्वारा उपलब्ध कराये गये फोटो के हुलिये के व्यक्ति को दौराने चैकिंग पकडा गया है। जिसकी फोटो मंगाने पर तस्दीक किया गया कि यह व्यक्ति विजय उर्फ बिट्टू सिंह, पुत्र पृथ्वी सिंह ग्राम गेरूड, थराली जनपद चमोली, उम्र 24 वर्ष हैं। वांछित अभियुक्त विजय उर्फ बिट्टू है। देहरादून पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में कामयाब रही।
Comments
Post a Comment