एल्पाइन कालेज के छात्र ने लगाई फांसी

देहरादून – हर्षवीर सिंह मेहता पुत्र सहदेव सिंह मेहता निवासी: विंग नं0: 06 - डी/78 प्रेमनगर देहरादून द्वारा थाने में आकर बताया कि एक लडका उसके घर किराये पर रहता हैं।


उस ने अपने बैग के फीते से पंखे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी है। सूचना पर थाने से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा फील्ड यूनिट द्वारा भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। शव का मौके पर ही पंचनामा भरा गया अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी। मृतक के विषय में में जानकारी की गयी तो पता चला कि मृतक का नाम दीपक सिंह पुत्र  हयात सिंह उम्र 23 वर्ष मूल निवासी: ग्रा0 अरोडी थाना: बेरीनाग जनपद पिथौरागढ है। मृतक वर्तमान में एल्पाइन कालेज में मैकेनिकल आटोमोबाइल में तृतीय वर्ष का छात्र था।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार