Posts

Showing posts from February, 2020

स्मैक तस्करी में दो भाई गिरफ्तार

Image
देहरादून – अवैध मादक पदार्थों की बिक्री तथा बरामदगी व अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत दो स्मैकियों को 11.95 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। कैण्ट पुलिस टीम द्वारा चौकी सर्किट हाउस के पास बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की जा रही थी। दो युवक स्कूटी पर सवार होकर तेज गति से आते दिखाई दिये जिन्हे रूकने का ईशारा किया गया तो दोनो युवक स्कूटी को तेजी से वापस मोड़कर भागने के प्रयास मे गिर गये। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया तथा इनके नाम पते पूछते हुये सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों युवकों के पास स्मैक होना बताया । पुलिस टीम द्वारा एन0डी0पी0एस0 एक्ट के प्राविधानों का अनुपालन करते हुए युवकों की तलाशी तो उनके कब्जे से 11.95 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनों युवक  राहुल थापा पुत्र प्रेम सिंह थापा निवासी म0न0 436 बल्लीवाला, कॉवली रोड, देहरादून उम्र 26 वर्ष, शिवम थापा पुत्र प्रेम सिंह थापा निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । पूछताछ मे दोनो युवकों द्वारा बताया गया कि दोनो आपस मे सगे भाई हैं। तथा नशा करने के आदि है । ...

दिल्ली दंगे में दिवगत दलबीर के परिजन को पांच लाख की सहायता

Image
देहरादून–दिल्ली दंगे में दिवगत हुए पौड़ी निवासी स्व दलबीर सिंह के परिजनों को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने दिल्ली के दंगो में हुई। स्व दलबीर सिंह की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मृत आत्मा की शान्ति तथा उनके शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्व दलबीर सिंह के परिजनों की कमजोर आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत रूपये 5 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

एल आई यू के सब इस्पेक्टर पवन सिंह सेवानिवृत्त हुए

Image
 देहरादून –एल आई यू के पवन सिंह 29 फरवरी 2020 में    सेवानिवृत्ति हो गऐ।  पवन सिंह ने एल आई यू में  सब इंस्पेक्टर के पद पर रिटायरमेंट हुए  पवन सिंह ने एल आई यू में 40 वर्षों तक अपनी सेवा देने के पश्चात आज उनका पुलिस लाइन में आयोजित विदाई समारोह के कार्यक्रम में  सी ओ क्राइम ने उन्हें विदाई समारोह में शोल उड़ाकर उनका सम्मानित किया। तो वही डीआईजी /एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पवन सिंह को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहाकि में उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। तो वहीं अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों का व्याख्यान किया और कहाकि पवन सिंह ने इतने 40 वर्षों तक ईमानदारी से विभाग मैं अपनी अभूतपूर्व सेवा देने के पश्चात आज पवन सिंह सेवानिवृत्त हो गए हैं। 

पुलिस की गिरफ्त में तीन हत्यारे

Image
देहरादून- पुलिस की गिरफ्त में  आये  नरपाल पुत्र स्व0 गोविन्दा  नि0 ग्राम छितावर थाना कीरतपुर जिला बिजनौर  उ0प्र0 हाल निवासी जाखन राजपुर देहरादून उम्र 62 वर्ष, प्रेमपाल पुत्र स्व0 गोविन्दा  नि0 ग्राम छितावर थाना कीरतपुर जिला बिजनौर   उ0प्र0  उम्र 65 वर्ष,  सरोजबाला पत्नी स्व0 ऋषिपाल नि0 ग्राम छितावर थाना कीरतपुर बिजनौर उ0प्र0 हाल- नि0 पेट्रोल पम्प  के पीछे जाखन राजपुर देहरादून उम्र-60 वर्ष में से पुलिस की पूछताछ अभियुक्त प्रेमपाल द्वारा बताया गया कि हम छः भाई थे, जिसमें तीन की मृत्यू हो चुकी है और तीन जीवित है । सबसे बड़ा गुड्डू, दूसरे नम्बर का मै तथा तीसरे नम्बर का नरपाल है । नरपाल व मेरी शादी नहीं हुई है।मै गांव में खेती-मजदूरी करता हूँ तथा नरपाल देहरादून में 8-10 वर्षों से गार्ड की नौकरी कर रहा था।जहां पर वह सरोजबाला नाम की महिला व उसके गूंगे बहरे पोते के साथ जाखन में पेट्रोल पम्प के पास रह रहा था। नरपाल द्वारा मुझे बताया कि देहरादून में मेरी मुलाकात आनन्द प्रकाश चौहान नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी। जो कभी कभार उसके साथ शराब पीता था।...

बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या में महिला सहित तीन गिरफ्तार

Image
देहरादून – सीमा उर्फ शैलजा चौहान पत्नी आनन्द प्रकाश चौहान नि0 133 दून विहार, जाखन देहरादून ने थाना राजपुर पर आकर लिखित शिकायत की कि उनके पति आनन्द प्रकाश चौहान उम्र-करीब 65 वर्ष  05 फरवरी 2020 को समय सुबह 08.30 बजे घर से जखोली (सोनीपत) हरियाणा के लिए अपनी गाड़ी Hundai Eon से निकले थे, जो अभी तक वहां नहीं पहुँचे एवं उनका मोबाईल फोन भी बन्द आ रहा है, सभी नाते रिश्तेदारियों में भी पता कर लिया है पर अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इस सूचना पर तत्काल गुमशुदगी पंजीकृत कर सीनियर सिटीजन के गुमशुदा होने को गम्भीरता से लेते हुए गुमशुदा की शीघ्र बरामदगी के लिए  थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गुमशुदा के परिवार के प्रत्येक सदस्य से गहनता से पूछताछ की गयी तथा गुमशुदा के बैंक एकाउन्ट की जानकारी लेकर टॉजैक्शन चैक किया गया तो पाया कि गुमशुदा द्वारा जाने से एक दिन पूर्व अपने बैंक खाते से 04 फरवरी 2020 को डेढ लाख रूपये की निकासी की गयी हैं। तथा घर पर अपने पैतृक गांव जाने की बात बताई गयी। प्रथम दृष्टया गुमशुदा का देहरादून से स्वयं जाना प्...

फ्रांस में अंतरराष्ट्रीय बुक फेयर में आचार्य बाल कृष्णा को आमंत्रित

Image
हरिद्वार– फ्रांस में पतंजलि तथा तीर्थ नगरी हरिद्वार के लिए विशेष आकर्षण है। उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय संस्कृति तथा हिन्दू परम्परा के प्रति बहुत लगाव है। मैं काशी भी गया था तथा अब हरिद्वार व पतंजलि भ्रमण के लिए आया हूँ। क्योंकि पतंजलि ही एकमात्र ऐसी संस्था हैं। जिसने प्राचीन ऋषि-महर्षियों के ज्ञान को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़कर विश्व के कोने-कोने तक पहुँचाने का काम किया है। उसी विज्ञान को देखने की मेरी प्रबल इच्छा थी, जिस कारण मैं यहाँ आया हूँ। उन्होंने कहा कि मैं यह देखकर बहुत प्रसन्न हूँ कि मैं जैसा महसूस करता था, उससे कहीं बढ़कर मैंने पतंजलि की गतिविधियों को पाया। यह एक दिव्य अनुभूति हैं। स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में संन्यासियों की एक श्रृंखला तैयार की जा रही है। आचार्य जहाँ संस्कृति रक्षा के लिए स्वयं प्रयासरत हैं, वहीं सैकड़ों संन्यासियों ब्रह्मचारियों के माध्यम से जो कार्य आगे बढ़ रहा है उसको देखकर मैं बहुत प्रसन्न हूँ।उन्होंने  कहाकि  फ्रांस में हाल ही में व्यापक स्तर पर एक अंतरराष्ट्रीय बुक फेयर संचालित होने जा रहा है जिसके लिए मैं विशेष रूप से आचार्य बाल कृष्ण...

उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का भूमि पूजन

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आईटी पार्क देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन के निर्माण के लिए आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। उत्तराखण्ड भूकम्प के दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। इससे आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए सुविधा होगी।आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के इस भवन को ग्रीन बिल्डिंग कन्सेप्ट पर बनाया जाएगा।यह देश का इस तरह का आपदा प्रबंधन के लिए दूसरा भवन होगा। इस भवन में 06 फ्लोर बनाए जायेंगे। जिनमें प्रशिक्षण हॉल, कांफ्रेंस हॉल, स्टेट ऑपरेशन इमरजेंसी सेंटर एवं आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अन्य कक्षों के निर्माण किये जायेंगे। यह भवन 11715 वर्ग मीटर में बनाया जायेगा। यह भवन जनवरी 2022 तक बनकर तैयार हो जायेगा। इस अवसर पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक  गणेश जोशी, प्रभारी सचिव आपदा प्रबंधन एस.ए. मुरूगेशन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रिद्धिम अग्रवाल, निदेशक आपदा प्रबंधन पियूष रौतेला आदि उप...

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर

Image
देहरादून–केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का एक  होटल में आयकर अपीलीय अधिकरण (आई.टी.ए.टी) की देहरादून सर्किट बैंच का मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री  गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं आयकर अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस पी.पी. भट्ट की उपस्थिति में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड पोस्टल सर्किल द्वारा तैयार की गई विशेष एलबम का भी अनावरण किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनका उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। देहरादून में आई.टी.ए.टी. की सर्किट बैंच की स्थापना को राज्य हित में बताते हुए इसे आयकर अपीलार्थियों एवं अधिवक्ताओं के व्यापक हित में बताया। उन्होंने इस अवसर पर जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराये जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश को आर्थिक रूप से सशक्त बाने तथा विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिये जरूरी हैं। कि सभी लोग ईमानदारी से टेक्स दें। उन्होंने कहा कि देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग ही टेक्स देते हैं। एक करोड़ की आय दिखाने वाले 2 हजार प्राफेसनल है...

पुलिस का महिलाओं सुरक्षा एंव आत्मरक्षा के लिए जागरूकता अभिनय

Image
देहरादून –जनपद में स्थापित महिला हैल्प लाइन व महिला सैल 1090 को सुदृढ किये जाने एवं इसके प्रचार-प्रसार व समन्वय स्थापित करने के लिए विभिन्न विभागों के साथ गोष्ठी व प्रशिक्षण आयोजित करवाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम  के लिए पुलिस ने अलग-अलग स्कूल,कालेजों में आयोजित कराया जा रहा हैं। जिसमें महिला सुरक्षा हैल्प लाइन 1090, महिला काउंसलिंग सैल, एण्टी हयूमन ट्रेफिकिंग यूनिट एवं समबन्धित थानों की महिला डैस्क के कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से जागरूकता के लिए योगदान दिया जाना हैं। तथा महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था एंव आत्मरक्षा के लिए अधिक जागरूक करने के लिए पुलिस अधिकारियों की अध्यक्षता में महिलाओं व पुलिस के मध्य आपसी सामंजस्य और सुदृढ करने के लिए जी0जी0आई0सी0 राजपुर रोड में समन्वय गोष्ठी आयोजित की गयी थी। जिसमें पुलिस अधीक्षक अपराध जगदीश चन्द्र के संचालन में महिला सुरक्षा सम्बन्धी गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डायल 112 एप, 1090 महिला सुरक्षा हैल्प लाइन, महिला हैल्प लाइन, एण्टी हयूमन टैफिकिंग आदि विषयों पर जानकारी दी गयी। जिसमें क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी पल्लवी जोशी, प्रभारी निरी...

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया

Image
देहरादून – राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में पुलवामा व कारगिल के शहीदों के परिजनों तथा एस.डी.आर. एफ. के जवानों को सम्मानित किया। राज्यपाल बेबी रानी  मौर्य ने शौर्य चक्र विजेता शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की माता सरोज ढौंडियाल, शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता  सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, शहीद मेजर प्रेम बहादुर थापा की पत्नी उर्मिला, शहीद मेजर भास्कर राॅय की माता  नीता राॅय, शहीद सूबेदार राजदीप थापा की पत्नी सरस्वती देवी, शहीद हवलदार जयेन्द्र सिंह की पत्नी  मकानी देवी, शहीद नायब देवेन्द्र सिंह रावत की पत्नी शान्ति देवी, शहीद नायब कश्मीर सिंह की पत्नी सुभाषी देवी व कैप्टन देवी प्रसाद गोदियाल, ब्रिगेडियर गोविन्द सिसोदिया, कर्नल राकेश राणा तथा एस0डी0आर0आफ0 के जवानों को सम्मानित किया।    शहीदों को नमन करते हुये राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि शहीदों का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है। यह भी सत्य है कि बड़े से बड़ा सम्मान भी शहीदों के बलिदानों का ऋण नही चुका सकता है। देवभूमि उत्तराखण्ड वीर सैनिकों के साथ ही वीर नारियों की भी भूमि है। वीर सैनिकों के...

बाइक गहरी खाई में गिरे, दो युवकों घायल

Image
 देहरादून– बुधवार देर रात्रि को शहंशाही आश्रम से शिखर फॉल की और जाने वाली सड़क पर एक मोटरसाइकिल  अनियंत्रित होकर पहाड़ की गहरी खाई में गिर गई। दोनों युवकों को काफी चोट आयी हैै। इस सूचना पर तुरंत थानाध्यक्ष राजपुर पुलिस बल के रेस्क्यू इक्विपमेंट लेकर मौके पर पहुँचे, तथा साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से एस डी आर एफ की टीम व घायलों को फास्टेड के लिए 108 एम्बुलेंस को मोके पर पहुचने की सूचना दी अंधेरा होने के कारण मोके पर उपस्थित सभी पुलिस बल द्वारा टोर्च की सहायता से सड़क के किनारे गहरी खाई में घायलों की खोज प्रारम्भ की गई। करीब सड़क से करीब 100-150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटना ग्रस्त बाइक दिखाई दी आस पास काफी झाड़िया थी। बिना समय गवाए रस्सियों की सहायता से पुलिस बल नीचे खाई में उतरे बाइक से कुछ दूरी पर दोनों व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में कराहते हुए मिले, इनको रस्सियो की सहायता से एक एक कर बड़ी मशक्कत से अपनी जान की परवाह किये बगैर खाई से निकालकर सड़क पर लाया गया, इनको  दोनों को  खाई से निकालने में करीब 40-45 मिनट का समय लगा, दोनों घायल अक्षय लखेड़ा पुत्र सतीश लखेड़ा नि0 पट...

अमेरिकी आई. टी. विशेषज्ञ सुनील और नीता वाधवानी पहुंचे परमार्थ

Image
ऋषिकेश–परमार्थ निकेतन में भारतीय मूल के अमेरिकी आई. टी. विशेषज्ञ सुनील उनकी धर्मपत्नी नीता वाधवानी,स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट की। तत्पश्चात परमार्थ गंगा तट पर होने वाली दिव्य गंगा आरती एवं विश्व शान्ति हवन में सहभाग किया। सुनील वाधवानी के बड़े भाई मानिक वाधवानी ने 45 वर्ष पूर्व प्रशासनिक पद पर रहकर गढ़वाल क्षेत्र को सेवायें दी हैं। दूसरे बड़े भाई रमेश वाधवानी, जिन्हें हाल ही में भारत सरकार ने पद्म श्री से नवाजा गया है।जिन्होंने अमेरिका में रोबाॅटिक्स सांइस एवं स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भारत की ख्याति को ऊँचाईयों पर पहुंचाया। अब अमेरिका में रहते हुुये स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में वे भारत सरकार के साथ मिलकर स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवायें प्रदान कर रहे हैं। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ईश्वर ने वाधवानी परिवार को तकनीक के क्षेत्र में अद्भुत क्षमतायें प्रदान की हैं।  जिसका उपयोग उन्होंने व्यापक स्तर पर समाज के लिये किया हैं। सुनील वाधवानी भी अमेरिका में आई. टी. के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। सुनील वाधवानी की कम्पनी, भारत सरकार के साथ मिलकर...

सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक नरेन्द्र सिह नेगी की प्रस्तुति

Image
श्रीनगर गढ़वाल –सहकारिता, प्रोटोकॉल एंव दुग्ध विकास मंत्री डा. धन सिंह रावत ने  जनपद के जी.आई. एण्ड टी.आई मैदान श्रीनगर गढ़वाल में  आयोजित दस दिवसीय सरस मेला 2020 में आयोजित कार्यक्रम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की कार्यक्रम को विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मातबर सिह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष गिरिश पैन्युली, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य गणमान्य  व्यक्ति उपस्थित थे। सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक नरेन्द्र सिह नेगी द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी गई। उनकी गीत तेरी मछोई गाढ़ बगीगे ले, खाले अब खा माछा... पर उपस्थित मेला प्रमियों ने जमकर नृत्य किया। वहीं गायक अनिल विश्ट व मीना राणा ने भी अपनी प्रस्तुति दी। जबकि इससे पूर्व सांस्कृतिक संध्या में गुजरात के कलाकरों द्वारा गुजराती गरबा एवं डांडिया लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। वहीं दिन में आयोजित कार्यक्रम में कल्जीखाल विकास खण्ड की महिला मंगल दालों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। उक्त कार्यक्रम के उपरान्त ...

जन्मदिन,शादी की सालगिरह पर लगऐ पौधे

Image
देहरादून– क्लेमेंट टाउन में मिलिट्री कैंप परिसर में मेरा पेड़- मेरा दोस्त अभियान के तहत मित्र रूप में पूजा अर्चना के बाद देववृक्ष रुद्राक्ष व फलदारी लीची, जामुन के पौधों का रोपण मैं वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में तथा ब्रिगेडियर सुभाष पंवार अध्यक्ष कैंट बोर्ड, सीईओ अभिषेक राठौड़ की गरिमामय उपस्थिति में श्रेष्ठिता सोनी व श्रेष्ठ सोनी ने अपने परिवार संग अपने जन्मदिन पर पौधों का रोपण किया तथा पौधे उपहार में भेंट भी किये। इस अनोखी पहल पर पौधारोपण में कैंट अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया और अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह व पारिवारिक शुभ अवसर पर एक एक पौधा लगाने का संकल्प भी लिया।         ब्रिगेडियर सुभाष पंवार ने कहा जिस प्रकार से पर्यावरण में बदलाव आ रहा हैं। उसे समय से हमें रोकना होगा ताकि एक संतुलित वातावरण बन सके, इसे हम पेड़ पौधों को लगाकर बना सकते हैं। यह वृक्षमित्र डॉ सोनी की बहुत अच्छी पहल हैं।  उन्होंने अपने बच्चों के जन्मदिन पर हमारे कैम्प परिसर में पौधों का रोपड़ किया हैं। यह बहुत की सराहनीय पहल है में उन्हें इस पुनीत कार्...

स्मैक की तस्करी में दो शातिर गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश–कम उम्र में ज्यादा पैसे कमाने की चाह उत्तराखंड के नौजवानों को नशे की तरफ आकर्षित कर रही हैं। प्रदेश में ज्यादातर नशे की सप्लाई में नाबालिग या कम उम्र के युवक शामिल हो रहे हैं। आए दिन पुलिस के छापों में पकड़े जाने वाले ज्यादातर युवक  कम उम्र के ही होते हैं। पुलिस ने दो शातिर कृष्णा यादव पुत्र बब्बन यादव निवासी झुग्गी झोपड़ी गोविंद नगर ऋषिकेश उम्र 19 वर्ष दूसरा गौतम शाह पुत्र ज्ञान चंद शाह निवासी गली नंबर 5, हाल किराएदार- दीपक पुत्र रमेश चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 23 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। मादक पदार्थों एवं नशे को जड़ से समाप्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान चला रहा है। जिसमें पुराने नशा तस्करों का सत्यापन हो रहा हैं। पुलिस टीम द्वारा नया रेलवे स्टेशन के पास इंदिरानगर जाने वाले रास्ते पर, संदिग्ध दो लड़कों को चेकिंग के लिए रोका तो उनके पास  से अलग अलग (11.40 व 9.04) कुल 20.44 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹30,000/-( तीस हजार रुपये) हैं।अभियुक्तो के विषय मे अन्य जनपदों से भी अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। ...

देवस्थानम पर कोर्ट से कोई स्टे नहीं मिला- सी एम

Image
देहरादून–चारधाम देवस्थानम बोर्ड को लेकर बोले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहाकि हमारा मकसद है की तमाम यात्री जो यहां आते हैं। उनका ठीक से स्वागत हो और उन्हें अच्छी से अच्छी सुविधाएं मिलें। जो भविष्य की जरूरत है देवस्थानम बोर्ड उसको पूरा करे ऐसी अपेक्षा के साथ उसका गठन किया गया है।अभी जो जानकारी हमें मिली है कोर्ट से कोई भी स्टे इस पर नहीं मिला हैं। और इसका अध्ययन किया जा रहा।

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

Image
 ऋषिकेश–  पल्लवी पुत्री रघुनाथ प्रसाद निवासी दयानंद मार्ग चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि 4 अगस्त 2019 को समय करीब 1बजे पीएनबी ऋषिकेश के एटीएम में पैसे जमा कराते समय, उनके पीछे खड़े हुए व्यक्ति द्वारा उनका एटीएम धोखाधड़ी कर बदल दिया गया व उनके खाते से लगभग ₹41000 निकाल लिए गए। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 90/2020, धारा 420 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। घटनास्थल के आसपास स्थित 32(बत्तीस) से अधिक संस्थानों, घरों दुकानों, बैंक व एटीएम की सीसीटीवी फुटेज निकालकर उसका बारीकी से अध्ययन किया गया। जिस पर घटनास्थल के आसपास एक संदिग्ध हौंडा सिटी कार व दो लड़कों का होना पाया गया। जिस पर मुखबिर तंत्र को उक्त हौंडा सिटी व लड़कों की फोटो देकर सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर सीसीटीवी से प्राप्त हुलिए से मिलते जुलते एक अभियुक्त को टीएचडीसी गेट के सामने लगे पीएनबी बैंक के एटीएम के पास से विवेक कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम बाबू थाना जिला बागपत उत्तर प्रदेश  हाल पता- निवासी मकान नंबर H/226 अल्फा ...

फिल्म पद्मावती के लेखक तेजपाल धामा पहुंचे-परमार्थ

Image
ऋषिकेश–परमार्थ निकेतन में फिल्म पद्मावती के लेखक तेजपाल धामा संगीत निर्देशक कुमार चंद्रहास, निर्माता निर्देशक नीरा नागिन, विश्वबंधु, सीईओ सनातन टीवी लोकेश शर्मा आये उन्होंने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंटवार्ता की। चर्चा के दौरान स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि फिल्मों के माध्यम से भारत की गौरवमयी संस्कृति और राष्ट्र के कार्यो को आगे बढ़ाने तथा जन मानस को इसके प्रति जागृत करने और राष्ट्रवादी संस्कृति के साथ भारत का गौरवशाली इतिहास पर आधारित फिल्में बनायी जानी चाहिये। साथ ही अप्रैल माह में परमार्थ निकेतन में एकल विद्यालयों को समर्पित कथा का आयोजन किया जा रहा है इस पर भी विस्तृत चर्चा हुई। एकल विद्यालय फाउंडेशन द्वारा वनवासी, पिछड़े क्षेत्रों, आदिवासी बहुल सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षण संस्थान संचालित किये जाते हैं। स्वामी चिदानन्द सरस्वती के पावन सान्निध्य में प्रसिद्ध ’अग्नि की लपटें’ पुस्तक के लेखक तेजपाल धामा जिन्होेंने लगभग 200 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। तथा हिन्दी पाकेट बुक्स पेंगुइन पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गयी हैं। इनके साथ गीतकार नीरज ज...

कांग्रेस शराब कि बोतलों की माला पहनाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Image
देहरादून – महानगर महिला कांग्रेस द्वारा महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में कांग्रेस नें भाजपा सरकार का पुतला दहन किया व शराब कि बोतलों की माला पहनाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।महानगर अध्यक्षा कमलेश रमन नें कहा की प्रदेश में शराब सस्ती किये जाने के फैसले का महानगर महिला काग्रेस कड़ा विरोध करती है। उन्होंने भाजपा सरकार के इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की आबकारी नीति पूरी तरह से शराब माफिया को संरक्षण देने, शराब की तस्करी को बढ़ावा देने तथा गांव-गांव घर-घर तक शराब पहुंचाने वाली है, भाजपा सरकार आम जरूरत की चीजों रसोई गैस सिलेण्डर, परिवहन निगम की बसों के किराये की दरों में भारी वृद्धि कर आम जनता को परेशान कर रही हैं। वहीं शराब  को बढ़ावा देकर उत्तराखण्ड को शराब प्रदेश बनाकर लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ करना चाहती हैं। राज्य सरकार शराब को मोबाईल वैनों के माध्यम से घर-घर पहुंचाने का प्रयास कर उत्तराखण्ड को कलंकित कर रही है।भाजपा सरकार द्वारा सत्ता में आते ही जिस प्रकार शराब माफियाओं के साथ मिलकर देवभूमि उत्तराखण्ड में घर-घर शराब पहुंचाने का का...

तीन अमेरिकी अंधेरे में रास्ता भटके पुलिस ने किया रेस्क्यू

Image
देहरादून – स्थानीय व्यक्तियों एवं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा थाना क्लेमेंटाउन पुलिस को सूचना दी गई कि शनिवार  की शाम से एक इनोवा कार भन्दूवाला, डोईवाला - दूधली मार्ग में खड़ी है जिसमें से तीन विदेशी नागरिक उतरकर शाम के समय राजाजी नेशनल पार्क के अंदर जंगल में गए थे किंतु वापस नहीं आए हैं। क्योंकि मामला विदेशी नागरिकों से संबंधित था तो मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए। क्लेमेनटाउन थाने की पुलिस के द्वारा की एक टीम बनाकर राजाजी नेशनल पार्क के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया,  सर्च अभियान  में 7 घंटे की कड़ी मेहनत के पश्चात तीनों विदेशी नागरिकों  इथन उम्र 39, टोबियास जॉन उम्र- 42, निशान आयु 43 वर्ष तीनों निवासी अमेरिका को रेस्क्यू कर लिया गया ।जिन्होंने पूछताछ में बताया कि हम तीनों मसूरी के वुड स्टॉक स्कूल के क्लिफटन हॉस्टल में परिवार सहित रुके हुए हैं।  हम लोग ऋषिकेश घूमने जा रहे थे। तो रास्ते में हमें राजाजी नेशनल पार्क दिखाई दिया हम अपने कार को  खड़ी करके अंदर घूमने चले गए किंतु अंधेरा होने के कारण हम रास्ता भटक गए थे, तीनों...

पिस्तौल दिखाकर धमकी देने वाला पहलवान गिरफ्तार

Image
 देहरादून– पटेलनगर थाने में माजिद अली पुत्र इकबाल अली निवासी मोरोवाला क्लिमेंटाउन ने तहरीर दी की आज शनिवार को मैं अपने साथियों के साथ कांमरोन हॉल स्कूल के मैदान में क्रिकेट देखने गया था।जिस पर गाड़ी खड़ी करने के ऊपर जुबेर उर्फ पहलवान ,आसिफ ,जावेद, सलमान व दो अन्य व्यक्तियों द्वारा मेरे व मेरे दोस्त के साथ मारपीट, गाली-गलौज की गई व जुबेर उर्फ पहलवान द्वारा मुझे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पटेल नगर  थाने में  बलवा, मारपीट व धमकी  का अभियोग पंजीकृत किया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए पटेल नगर थाने के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए  दो अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई ।अभियुक्त जुबेर  पहलवान पुत्र हिमायत अली आसिफ पुत्र शाहिद,  जावेद पुत्र इकराम को टर्नर रोड अशोका रिसोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया,  जिसमें अभियुक्त जुबेर पहलवान के कब्जे से एक देसी पिस्टल व अभियुक्त जावेद के कब्जे से एक खुखरी बरामद हुई।  अभियुक्त से शस्त्र रखने के संबंध में लाइसेंस तलब किया गया तो नही दिखा पाये।  अभियुक्त जुबेर  पह...

स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून – पुलिस ने मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस  की चेकिंग के दौरान पुरानी सब्जी मंडी वाले रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया।  जिस पर उस व्यक्ति  ने पीछे मुड़कर वापस भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम के द्वारा उस संधिक्त को घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सार्थक सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी हाउस नंबर 155 पंडितवाडी,पोस्ट ऑफिस, प्रेमनगर, जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष बताया जिसके कब्जे से पुलिस टीम द्वारा 10.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई।  अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया, सार्थक सिंह से पूछताछ  पर वह ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट क्लेमेंट टाउन में बीएचएम चतुर्थ वर्ष का छात्र हैं। जिसने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक पीने का आदी हैं। रामपुर बरेली से स्मैक सस्ते दामों पर लाकर उसमे से कुछ मात्रा को देहरादून में स्कूल व अन्य क्षेत्रों में स्मैक पीने वालो को बेचकर खुद की स्मेक  खर्चा उठाता है।

शादी ब्याह में टप्पे बाजी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Image
 देहरादून–इंद्रजीत कक्कड़ पुत्र हरिराम कक्कड़ निवासी 230 किशन नगर एनक्लेव ने तहरीर दी हैं। बताया कि 07/12/19 को थाना नेहरू कॉलोनी जोगीवाला स्थित ओम फार्म वेडिंग पॉइंट में उनकी पुत्री के विवाह समारोह में दूल्हे के पिता और उनके समधी गिरीश कक्कड़ निवासी सेक्टर 4 द्वारका नई दिल्ली का ज्वेलरी एवं नगदी से भरा बैग किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी  पर मुकदमा अपराध संख्या 381/19 धारा 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । इस प्रकार की शादी ब्याह में  टप्पे बाजी करने वाले मामलो मे जेल गए  चोरों के विषय में भी जानकारी हासिल कर सूची तैयार की गई।घटनास्थल के आसपास व वहां से आने जाने वाले रास्तों के प्रतिष्ठानों, दुकानों में लगे 100 से अत्यधिक सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण किया गया।सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति घटना के समय वेडिंग पॉइंट से बाहर आता हुआ दिखा। जिसके हाथ में वादी का चोरी का बैग होना भी दिखाई दिया।  घटनास्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तो एक अन्य व्यक्ति का एमपी नंबर की सफेद रंग...

देहरादून के लिए तेजस ट्रेन को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई

Image
 नई दिल्ली–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में रेल मंत्री  पीयूष गोयल से भेंट कर उत्तराखण्ड में रेल सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि उत्तराखण्ड की रेल परियोजना के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर नई दिल्ली-हरिद्वार-देहरादून के लिए समस्त आधुनिक सुविधाओं से युक्त तेजस ट्रेन को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। पाथ-वे उपलब्ध होते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। उत्तराखण्ड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर काम दिखने लगा है। इसके लिए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री और उनकी टीम की प्रशंसा की जानी चाहिए। हमें दूसरे राज्यों में जो समस्याएं आती है, उत्तराखण्ड में नहीं आई। पूरा प्रयास रहेगा कि अगले ढ़ाई वर्ष में श्रीनगर गढ़वाल तक रेल पहुंचा दी जाए। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में इनोवेटिव काम किया जाएगा। वर्ष 2021 मे हरिद्वार में होने वाले कुम्भ मेले के लिए रेलवे विभाग, प्रयागराज की भांति ही पूरी तैयारी करेगा। देहरादून, हरिद्वार स्टेशनों की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चि...

सिंगल बैरल भरवा बंदूक के साथ शातिर गिरफ्तार

Image
 विकासनगर –रात्रि में डाकपत्थर चौकी प्रभारी ने एक अवैध सिंगल बैरल भरवा बंदूक के साथ जुडो रोड पर कुलेथ तिराहा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर बाबू सिंह पुत्र केवल राम निवासी ग्राम कूलेथ बावनधार, थाना विकासनगर, देहरादून, उम्र-32 वर्ष। के द्वारा  नैनबाग टिहरी गढ़वाल से किसी अज्ञात व्यक्ति से बंदूक खरीद कर बाढ़वाला जंगल में अवैध रूप से जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए आने की बात स्वीकार की गई। अभियुक्त बाबू सिंह के द्वारा जिस व्यक्ति से बंदूक खरीद कर लाया जाना बताया जा रहा है। उसका नाम पता बाबू सिंह को  नही पता हैं।  इस संबंध में नैनबाग टिहरी गढ़वाल पुलिस से भी जानकारी की जा रही है। जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।बाबू सिंह द्वारा वन्य जीव जंतु का अवैध रूप से शिकार करने संबंधी किसी घटना को अंजाम दिए जाने की संभावना से पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा उसे भरवा बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।अभियुक्त बाबू सिंह के विरुद्ध थाना विकासनगर पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

29अप्रैल को प्रात: खुलेंगे ‌केदारनाथ धाम के कपाट

Image
उखीमठ–इस यात्रा वर्षअक्षय तृतीया से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाती है। विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम  के कपाट  बुधवार 29 अप्रैल को मेष लग्न में  प्रात: 6 बजकर 10मिनट पर खुलेंगे।कपाट खुलने की तिथि आज शिवरात्रि  के अवसर पर पंचांग गणना एवं विधि-विधान से  तय की गयी। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुजनों ने श्री ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन किये श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उखीमठ स्थित पंचकेदार शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर  में प्रात: नौ बजे से धार्मिक समारोह आयोजित हुआ।जिसमें मंदिर समिति पदाधिकारियों धर्माचार्यों की उपस्थिति में  पंचाग गणना कर विधि-विधान से कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गयी। इस अवसर पर श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली के धाम प्रस्थान का मुहुर्त भी तय हो गया। शनिवार  25 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भैरव पूजा तथा 26अप्रैल  श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी एवं विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी रात्रि विश्राम करेगी। 26अप्रैल को फाटा...

चारधाम परियोजना के कार्यों का हवाई निरीक्षण

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने चारधाम परियोजना के अन्तर्गत चिन्यालीसौड़, धरासू, जानकीचट्टी, बड़कोट एवं गंगोत्री में भैरवघाटी में हो रहे कार्यों का हवाई निरीक्षण कर जायजा लिया।हवाई सर्वेक्षण के उपरान्त मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री ने मातली में आई.टी.बी.पी. बैठक कक्ष में अधिकारियों के साथ आगामी चारधाम यात्रा सम्बन्धी कार्यों के बारे में वार्ता की। चारधाम परियोजना के तहत जनपद में हो रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने कहा कि परियोजना के तहत निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं। मुख्यमंत्री रावत व केन्द्रीय मंत्री द्वारा चारधाम परियोजना के अन्तर्गत सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग का फोटोग्राफ सहित सभी कार्य योजना का अवलोकन किया गया। बी.आर.ओ., राष्ट्रीय राजमार्ग एवं एन.एच.आई.डी.सी.एल. के अधिकारियों से चार धाम परियोजना के तहत हो रहे कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से वार्ता की।केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री वी.के. सिंह ने चारधाम परियोजना के तहत किए जा रहे सभी कार्य वर्ष 2021 ...

देखिए वीडियो–महंगाई डायन खाए जात है को गाकर प्रदर्शन

देहरादून –महानगर महिला कांग्रेस के द्वारा गांधी पार्क मेें मंहगाई के विरूद्ध हुंकार भरते हुए महानगर अध्यक्ष कमलेेश रमन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया  खास बात यह रही कि महिलाओं ने खाली गैस सिलेंडर रखकर और चूल्हे पर रोटियां बना कर प्रदर्शन किया।   वही 2014-15 के चुनाव में  जब बीजेपी सत्ता पर काबिज हुई थी। तो एक गाने ने कांग्रेस की ऐसी कमर तोड़ी थी कि कांग्रेस अपना चुनाव हार गई थी। और  दहाई के अंक में सिमट कर गई थी। वह गाना फिर आज इस्तेमाल हुआ किंतु इस बार महिला कांग्रेस ने "सखी सैंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाए जात है" को गाकर प्रदर्शन किया।

सखी सैंया तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाए जात हैं

Image
देहरादून –महानगर महिला कांग्रेस के द्वारा गांधी पार्क मेें मंहगाई के विरूद्ध हुंकार भरते हुए महानगर अध्यक्ष कमलेेश रमन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया  खास बात यह रही कि महिलाओं ने खाली गैस सिलेंडर रखकर और चूल्हे पर रोटियां बना कर प्रदर्शन किया। वही 2014-15 के चुनाव में  जब बीजेपी सत्ता पर काबिज हुई थी। तो एक गाने ने कांग्रेस की ऐसी कमर तोड़ी थी कि कांग्रेस अपना चुनाव हार गई थी। और  दहाई के अंक में सिमट कर गई थी। वह गाना फिर आज इस्तेमाल हुआ किंतु इस बार महिला कांग्रेस ने "सखी सैंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाए जात है" को गाकर प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस ने भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों पर मंहगाई रोकने में विफल साबित होने का आरोप लगाते हुए  कहा कि भाजपा सरकार ने मंहगाई से आम जनता की कमर तोडकर रख दी है। मंहगाई रोकने में पूरी तरह नाकाम भाजपा सरकार अपनी विफलता का बोझ आम जनता के कंधों पर बढ़ती जा रही है। जिस प्रकार भाजपा सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में वृद्धि की जा रही है उससे गरीब आदमी का जीना दूभर हो गया है। रसोई गैस की कीमतों में 150 रूपये की भारी ...

लाखों की धोखाधडी मे वाछिंत तीन शातिर गिरफ्तार

Image
 रानीपोखरी–ऋषिकेश में विभिन्न मुकदमों मे वांछित चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का अभियान चला  रहा है। उसी क्रम में आज मुखबिर खास ने सूचना दी कि थाना रायवाला मे पंजीकृत मु0अ0स0-  01/20 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 जोगेन्द्र आदि से सम्बन्धित अभियुक्त नरेश शर्मा, चन्दन कुमार, तिलक राज न्यायालय मे अपने वकील के माध्यम से ऋषिकेश मे आत्मसमर्पण करने की फिराक मे घूम रहे है।  गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोग की विवेचना थानाध्यक्ष रानीपोखरी के द्वारा की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर आज थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा अपने नेतृत्व मे एक टीम गठित कर ऋषिकेश रवाना हुये तथा तीनों अभियुक्त को आत्मसमर्पण करने से पूर्व ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया।आपराधिक इतिहास अभियुक्त के द्वारा थाना रायावाला क्षेत्रान्तर्गत उमा विहार कालोनी मे एयर वे इण्टर प्राईजेज नाम से कम्पनी खोल रखी थी  जिसकी आड़  मे अभियुक्त के द्वारा गिरोह बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जोडने का लालच देकर उनके द्वारा जमा रूपये को 15 दिन के भीतर डेढ गुना रूपया देने का लालच देते हुए लोगों  से 46 लाख 0...

लाखों रूपये की अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Image
 रायपुर–पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शराब की बडी खेप तपोवन होते हुए मालदेवता  से गढवाल के विभिन्न इलाको मे जाने वाली है । जोकि एक बोलोरो पिकअप मे भारी मात्रा मे शराब तपोवन होते हुए बजैत ग्राम के रास्ते से मालदेवता के रास्ते  देहरादून से गढवाल क्षेत्र मे जाने वाली है । जिसकी धरपकड के लिए पुलिस टीम  द्वारा बजैत ग्राम को जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की गई। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा एक बोलोरो पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन न0 सं0 Uk07Cb 4246 को चैकिंग के दौरान पकडा जिसमे चालक द्वारा अपना नाम बाबूराम पुत्र नहरतू निवासी हर्रावाला, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र 48 वर्ष बताया। उक्त वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के  अंदर खाकी रंग की पेटियां, जिन पर royal stag व officer choice लिखा होना पाया गया, जिनको मोके पर गिना तो  कुल 130 पेटियाँ, जिनके अंदर  4320/- पव्वे officer choice,120/- बोतल royal  stag , 720/- पव्वे royal stag , 360/- अद्धे royal stag कुल  (5520) बोतल अंग्रेजी शराब उत्तराखंड मार्का बरामद हुई जिसकी कीमत कर...

दस वर्षीय से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Image
मसूरी–दुष्कर्म से पीड़िता के पिता  ने थाना हाजा पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें वादी द्वारा गोविंद उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय ऋषि राम निवासी जड़ी पानी टोल, बार्लो गंज मसूरी पर आरोप लगाया गया की उसके द्वारा वादी की 10 वर्षीय पुत्री के साथ 12 फरवरी 2020 को दुष्कर्म किया गया। यह भी आरोप लगाया कि अभियुक्त द्वारा इससे पूर्व भी पीड़िता के साथ दो तीन बार दुष्कर्म किया गया,  वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 09/20 धारा 376 भा0द0वि0 एवं 5/6 पोक्सो अधिनियम बनाम गोविंद उपाध्याय पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक पिंकी पवार कैंट थाने के सुपुर्द की गई।  इसी क्रम में मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त गोविंद उपाध्याय को थाना मसूरी पुलिस द्वारा समय 17:45 बजे बार्लोगंज चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।  

मुख्यमंत्री ने किया इण्डिया ड्रोन फेस्टिवल का शुभारम्भ

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सूचना प्रौद्योगिकी भवन, आईटी पार्क, देहरादून में इण्डिया ड्रोन फेस्टिवल-2.0 का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि वर्तमान में ड्रोन उपयोगिता बढ़ी है।  उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय राज्यों में ड्रोन विभिन्न कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में ड्रोन की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी जरूरी है।

देशी शराब जाफरान के साथ एक गिरफ्तार

Image
 रायवाला– पुलिस  ने पाम होटल के पास रायवाला से एक अभियुक्त लक्ष्मण पुत्र लाल दर प्रसाद निवासी लेबर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून को 55 पव्वे देशी शराब जाफरान अवैध के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना रायवाला पर अभयुक्त लक्ष्मण के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 

तेज रफ्तार ने ली युवक की जान

Image
 प्रेमनगर – प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रेमनगर थाने को सूचना दी की देहरादून-प्रेम नगर रोड पर देना बैंक के पास एक बाइक सवार  बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है।इस सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा घायल युवक को उपचार के लिए दून अस्पताल भिजवाया गया।जहां उपचार के दौराने उसकी मृत्यु हो गई।   मृतक युवक की पहचान अर्जुन सिंह पुत्र मोहनदास निवासी ग्राम जोगियों, तहसील- चकराता, देहरादून, उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है।  घटना के संबंध में जानकारी करने पर प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि मृतक युवक अपनी मोटरसाइकिल से काफी तेज गति से प्रेम नगर से देहरादून की ओर आ रहा था। तभी देना बैंक के पास अचानक मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सामने से आ रही सिटी बस की चपेट में आ गई।  पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया हैं। मृतक के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक नोएडा में प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था।  मौके से सिटी बस को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया गया। बस चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। ...

दिवंगत मनोरमा डोबरियाल शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि

Image
देहरादून–दिवंगत सांसद व पूर्व मेयर मनोरमा डोबरियाल शर्मा की 5वीं पुण्य तिथि के अवसर पर स्मार्ट सिटी-भविष्य के नगर-गांव पर कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राजनैतिक सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदमश्री अवधेश कौशल व अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने की। कार्यक्रम में भू वैज्ञानिक आर के मुखर्जी वी के चर्तुवेदी ने देहरादून व नगरों के विकास पर अपना परिपत्र पढ़ कर सुनाया। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पदमश्री अवघेश कौशल ने कहा कि हमारा देहरादून पहले अधिक स्मार्ट था अब तो पूरा चेहरा ही देहरादून का बिगड़ गया है। इस को पटरी पर लाने के लिये दृढ़ ईच्छा शक्ति व विजन की आवश्यकता हैं। उन्होने कहा कि हमें अपने पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ भावी पीढ़ी को एक सुनियोजित बेहतर नागरिक सुविधायें देने वाले नगर व गांव के बारे मे सोचना होगा, आधुनिक तकनीक का उपयोग कर नगरों व गांव का विकास करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि आज दिवंगत सांसद एंव पूर्व मेयर मनोरमा डोबरियाल शर्मा की पु...

अनुसूया माता ने ध्याणियों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद

Image
देहरादून– माघ स्नान हरिद्वार के पश्चात देहरादून में अपनी ध्याणियों को आशीर्वाद देने पहुंची सती शिरोमणि संतानदायिनी माता अनुसूया देवी एक माह के भ्रमण के पश्चात चमोली गढ़वाल के गांवों के भ्रमण के लिए विदा हो गयी। मंडल घाटी प्रवासी समिति देहरादून के अध्यक्ष बल्लभ प्रसाद सेमवाल ने बताया कि कारगी चौक के निकट एक वेडिंग प्वाइंट में मंडल घाटी प्रवासी समिति के बैनर तले माता की विदाई का समारोह आयोजित हुआ जिसमें माता ने  ध्याणियों को आशीष एवं उनके सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। समारोह में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सहायक अभियंता विपिन तिवारी, कल्याण सिंह नेगी, विनोद नौटियाल, दीपेन्द्र रावत, कुलदीप नेगी भी माता के दर्शन को पहुंचे। विदाई समारोह में  प्रवासी समिति अध्यक्ष बल्लभ प्रसाद सेमवाल सहित अनसूया माता ट्रस्ट अध्यक्ष भजन सिंह,संरक्षक मनवर सिंह, महासचिव दीपेन्द्र बिष्ट, देवरा यात्रा प्रभारी भगत  बिष्ट,कुंवर सिंह, शिव सिंह,गोपाल सिंह,पंकज सेमवाल, जगमोहन राणा, अशोक नेगी, मुकुंद राम, राजेन्द्र बिष्ट त्रिलोक सिंह,विक्रम सिंह बृजमोहन सिंह, पुरूषोत्तम सेमवाल आदि सहित बड़ी...