दिवंगत मनोरमा डोबरियाल शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि

देहरादून–दिवंगत सांसद व पूर्व मेयर मनोरमा डोबरियाल शर्मा की 5वीं पुण्य तिथि के अवसर पर स्मार्ट सिटी-भविष्य के नगर-गांव पर कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राजनैतिक सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदमश्री अवधेश कौशल व अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने की। कार्यक्रम में भू वैज्ञानिक आर के मुखर्जी वी के चर्तुवेदी ने देहरादून व नगरों के विकास पर अपना परिपत्र पढ़ कर सुनाया।
मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पदमश्री अवघेश कौशल ने कहा कि हमारा देहरादून पहले अधिक स्मार्ट था अब तो पूरा चेहरा ही देहरादून का बिगड़ गया है। इस को पटरी पर लाने के लिये दृढ़ ईच्छा शक्ति व विजन की आवश्यकता हैं। उन्होने कहा कि हमें अपने पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ भावी पीढ़ी को एक सुनियोजित बेहतर नागरिक सुविधायें देने वाले नगर व गांव के बारे मे सोचना होगा, आधुनिक तकनीक का उपयोग कर नगरों व गांव का विकास करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि आज दिवंगत सांसद एंव पूर्व मेयर मनोरमा डोबरियाल शर्मा की पुण्य तिथि पर उनको सच्ची श्रद्धांजलि उनके द्वारा भविष्य के नगरों व गांव के लिये देखे गये सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करना ही होगा। उन्होने कहा कि नगरों का विकास गांव के विकास को फोकस में रखका ही होना है। इस अवसर पर दून ड़िकलेरेशन के बिन्दु तय करने के लिये कमेटी का गठन भी किया गया। सामाज वादी के के वरिष्ठ नेता ड़ा0 एस एन सचान कहा कि राजधानी की जब तक पहचान नही हो जाती तब तक स्मार्ट सिटी की बात करना बेमानी है। कार्यक्रम के आयोजक आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने स्मार्ट सिंटी-भविष्य के नगर-गांव पर बनाये गये अपने पत्र पर बिन्दुवार प्रकाश ड़ालते हुए कहा कि दिवंगत संसाद व पूर्व मेयर मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने अपने मेयर कार्यकाल के दौरान बनाये गये सिटी डिवलेवलेप्मेंट, भविष्य के नगरों व गांव को लेकर हम आज दून डिकलेरेशन में तय यि गये बिन्दओं को राज्य सरकार व जनप्रतिनिधियों को भेजेंगे तथा उस पर कार्यवाही करने के लिये सोशल मिडिया व अन्य मंचों का उपयोग करेंगे। इस अवसर पर कामरेड़ बच्ची राम कंसवाल, कामरेड़ सुरेन्द्र सिंह सजवाण, प्रयास से सुशील कुमार सिंह, कामरेड़ समर भण्ड़ारी, कामरेड़, ट्रेड़ यूनियन के नेता जगमोहन मेहन्दीरत्ता, ड़ा मुकुल शर्मा, अपना परिवार के सस्थापक पुरुषोत्तम भटट्, आन्दोलनकारी जगमोहन नेगी, प्रदीप कुकरेती, पी सी थपलियाल, ड़ा बृज मोहन शर्मा, भार्गव चन्दोला, संजय भटट्, रेनु नेगी, मीना बिष्ट, रेखा ड़िगरा, जय शर्मा, वी के धस्माना, सतीश धौलाखण्ड़ी, आदि ने मुख्य वक्ताओं के रुप में भागीदारी की तथा दून डिकलेरेशन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों तक बिन्दुओं को सरकार व शासन तक पहुॅचाने का निर्णय किया गया। दून डिकलेरेशन को बनाने की संकलित करने की जिम्मेदारी कोर कमेटी की दी गई जिसकी संयोजक आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा व सदस्य ड़ा0 बृज मोहन शर्मा, जय शर्मा, कुलदीप प्रसाद तीन सदस्य समिति को सौपीं गई।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार