शादी ब्याह में टप्पे बाजी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 देहरादून–इंद्रजीत कक्कड़ पुत्र हरिराम कक्कड़ निवासी 230 किशन नगर एनक्लेव ने तहरीर दी हैं। बताया कि 07/12/19 को थाना नेहरू कॉलोनी जोगीवाला स्थित ओम फार्म वेडिंग पॉइंट में उनकी पुत्री के विवाह समारोह में दूल्हे के पिता और उनके समधी गिरीश कक्कड़ निवासी सेक्टर 4 द्वारका नई दिल्ली का ज्वेलरी एवं नगदी से भरा बैग किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी  पर मुकदमा अपराध संख्या 381/19 धारा 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । इस प्रकार की शादी ब्याह में  टप्पे बाजी करने वाले मामलो मे जेल गए  चोरों के विषय में भी जानकारी हासिल कर सूची तैयार की गई।घटनास्थल के आसपास व वहां से आने जाने वाले रास्तों के प्रतिष्ठानों, दुकानों में लगे 100 से अत्यधिक सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण किया गया।सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति घटना के समय वेडिंग पॉइंट से बाहर आता हुआ दिखा।
जिसके हाथ में वादी का चोरी का बैग होना भी दिखाई दिया।  घटनास्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तो एक अन्य व्यक्ति का एमपी नंबर की सफेद रंग की संदिग्ध गाड़ी घटनास्थल के आसपास होना ज्ञात हुआ, मध्य प्रदेश  क्षेत्र के गिरोह के संबंध में पुराने अभियुक्त का सत्यापन के लिए एक पुलिस टीम मध्य प्रदेश रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा मध्य प्रदेश में मुखबिर तैनात किए गए तथा  सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्ध व्यक्ति की फुटेज के आधार पर संदिग्ध की फोटो दिखाकर जानकारी दी। घटना में लाखन नाम के एक संदिग्ध का होना ज्ञात हुआ, साथ ही पुलिस टीम को यह भी जानकारी मिली कि लाखन पूर्व में दिल्ली आदि क्षेत्र से इस प्रकार की घटनाओं में जेल जा चुका है।  लाखन द्वारा गैंग बनाकर एक नाबालिग बच्चे के माध्यम से घटना को अंजाम दिया जाता हैं। मध्यप्रदेश में लाखन की तलाश के लिए दबिश दी गई। 19 फरवरी 2020 को पुलिस टीम को पूर्व में मामूर मुखबीर द्वारा जानकारी दी गई की एम0पी0 का एक गैंग i20 कार से शादी ब्याह में टप्पेबाजी करने के लिए जनपद बिजनौर व हरिद्वार क्षेत्र में आया हुआ है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को बिजनौर/ हरिद्वार क्षेत्र में रवाना किया गया।सर्विलांस आदि माध्यमों से पुलिस टीम द्वारा 21/02/2020 को चंडी चौक से अभियुक्त लाखन को विधि-विवादित किशोर के साथ घटना में चोरी की हुई दो पीली धातु की चेन, ₹12000/- व घटना में प्रयुक्त i20 कार के साथ गिरफ्तार किया गया। लाखन पुत्र रमेश सिसोदिया निवासी ग्राम गुल खेड़ी पचोर थाना नोएडा जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश, उम्र 33 वर्ष।एक विधि विवादित किशोर से बरामदगी सामान का विवरण दो पीली धातु की चैन ₹12000 ( बारह हजार रुपये)घटना में प्रयुक्त i20 कार संख्या MP39C2761, अभियुक्त एक शातिर किस्म का टप्पेबाज (चोर) है, जिसके द्वारा शादी ब्याह में नाबालिक लड़कों के माध्यम से चोरी की जाती है,  वेडिंग पॉइंट  मे रेकी कर उनके द्वारा दूल्हा दुल्हन के परिजनों पर नजर रखी जाती है तथा शादी की ज्वेलरी या रुपए के बैग को चिन्हित कर मौका देख कर नाबालिक के माध्यम से चोरी करवा लिया जाता है।  शक ना हो इसके लिए चोरी करने के लिए नाबालिक बच्चों का ही प्रयोग किया जाता है।पूछताछ में अभियुक्त लाखन द्वारा बताया गया कि वह एम0पी0 राजगढ़ का रहने वाला है,  दिसंबर 2019 में वह अपने अन्य साथी  विधि विवादित किशोर को साथ लेकर देहरादून आया था।  उसके द्वारा ओम फार्म के बाहर अपनी कार लगाकर वेडिंग पॉइंट के अंदर नाबालिग के माध्यम से ज्वेलरी व रुपयों से भरा बैग चोरी करवा लिया गया था,  चोरी के पश्चात उसके द्वारा अपने दोनों मोबाइल फोन बंद कर दिए गए थे एवं उसी समय जनपद सहारनपुर होते हुए मध्यप्रदेश लौट गया था।  आज वह पुनः घटना करने के लिए मध्यप्रदेश से अपने साथी विधि विवाद किशोर के साथ हरिद्वार क्षेत्र में घूम रहा था कि पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार