स्मैक तस्करी में दो भाई गिरफ्तार

देहरादून – अवैध मादक पदार्थों की बिक्री तथा बरामदगी व अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत दो स्मैकियों को 11.95 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। कैण्ट पुलिस टीम द्वारा चौकी सर्किट हाउस के पास बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की जा रही थी। दो युवक स्कूटी पर सवार होकर तेज गति से आते दिखाई दिये जिन्हे रूकने का ईशारा किया गया तो दोनो युवक स्कूटी को तेजी से वापस मोड़कर भागने के प्रयास मे गिर गये।
जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया तथा इनके नाम पते पूछते हुये सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों युवकों के पास स्मैक होना बताया । पुलिस टीम द्वारा एन0डी0पी0एस0 एक्ट के प्राविधानों का अनुपालन करते हुए युवकों की तलाशी तो उनके कब्जे से 11.95 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनों युवक  राहुल थापा पुत्र प्रेम सिंह थापा निवासी म0न0 436 बल्लीवाला, कॉवली रोड, देहरादून उम्र 26 वर्ष, शिवम थापा पुत्र प्रेम सिंह थापा निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । पूछताछ मे दोनो युवकों द्वारा बताया गया कि दोनो आपस मे सगे भाई हैं। तथा नशा करने के आदि है । नशा पूर्ति के खर्च के लिए बरेली, उ0प्र0 से स्मैक खरीदकर लेकर आते है । दोनों युवक देहरादून के जोहडी गॉव क्षेत्र मे स्मैक के आदी लोगो तथा युवकों एवं स्कूली छात्रों को फुटकर में सप्लाई करते है । दोनों युवक शातिर किस्म के अपराधी हैं।जिनके विरुद्ध देहरादून शहर के विभिन्न थानो मे चोरी, आर्म्स एक्ट आदि अपराध से सम्बन्धित विभिन्न मुकदमें दर्ज है ।





Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार