अनुसूया माता ने ध्याणियों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद
देहरादून– माघ स्नान हरिद्वार के पश्चात देहरादून में अपनी ध्याणियों को आशीर्वाद देने पहुंची सती शिरोमणि संतानदायिनी माता अनुसूया देवी एक माह के भ्रमण के पश्चात चमोली गढ़वाल के गांवों के भ्रमण के लिए विदा हो गयी।
मंडल घाटी प्रवासी समिति देहरादून के अध्यक्ष बल्लभ प्रसाद सेमवाल ने बताया कि कारगी चौक के निकट एक वेडिंग प्वाइंट में मंडल घाटी प्रवासी समिति के बैनर तले माता की विदाई का समारोह आयोजित हुआ जिसमें माता ने ध्याणियों को आशीष एवं उनके सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
समारोह में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सहायक अभियंता विपिन तिवारी, कल्याण सिंह नेगी, विनोद नौटियाल, दीपेन्द्र रावत, कुलदीप नेगी भी माता के दर्शन को पहुंचे।
विदाई समारोह में प्रवासी समिति अध्यक्ष बल्लभ प्रसाद सेमवाल सहित अनसूया माता ट्रस्ट अध्यक्ष भजन सिंह,संरक्षक मनवर सिंह, महासचिव दीपेन्द्र बिष्ट, देवरा यात्रा प्रभारी भगत बिष्ट,कुंवर सिंह, शिव सिंह,गोपाल सिंह,पंकज सेमवाल, जगमोहन राणा, अशोक नेगी, मुकुंद राम, राजेन्द्र बिष्ट त्रिलोक सिंह,विक्रम सिंह बृजमोहन सिंह, पुरूषोत्तम सेमवाल आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए।उल्लेखनीय है कि माता अनुसूया देवी की 45 वर्ष के बाद सितंबर 2019 में फिर से शुरू हुई आयोजित हुई थी रथ यात्रा ।
अब तक माता श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम सहित कई अन्य मठ मंदिरों एवं क्षेत्रीय गांवों में ध्याणियों को आशीर्वाद देने पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 मई को माता अनुसूया देवी की रथ यात्रा का समापन हो जायेगा 6 मई मां अनुसूया मंदिर मंडल जोशीमठ में भव्य महायज्ञ आयोजित होगा।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल उपाध्यक्ष अशोक खत्री, मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने माता अनुसूया देवी के देहरादून में विदाई स्वागत समारोह आयोजित करने पर प्रवासी मंडल घाटी देहरादून की आयोजन समिति को बधाई दी है।
मंडल घाटी प्रवासी समिति देहरादून के अध्यक्ष बल्लभ प्रसाद सेमवाल ने बताया कि कारगी चौक के निकट एक वेडिंग प्वाइंट में मंडल घाटी प्रवासी समिति के बैनर तले माता की विदाई का समारोह आयोजित हुआ जिसमें माता ने ध्याणियों को आशीष एवं उनके सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
समारोह में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सहायक अभियंता विपिन तिवारी, कल्याण सिंह नेगी, विनोद नौटियाल, दीपेन्द्र रावत, कुलदीप नेगी भी माता के दर्शन को पहुंचे।
विदाई समारोह में प्रवासी समिति अध्यक्ष बल्लभ प्रसाद सेमवाल सहित अनसूया माता ट्रस्ट अध्यक्ष भजन सिंह,संरक्षक मनवर सिंह, महासचिव दीपेन्द्र बिष्ट, देवरा यात्रा प्रभारी भगत बिष्ट,कुंवर सिंह, शिव सिंह,गोपाल सिंह,पंकज सेमवाल, जगमोहन राणा, अशोक नेगी, मुकुंद राम, राजेन्द्र बिष्ट त्रिलोक सिंह,विक्रम सिंह बृजमोहन सिंह, पुरूषोत्तम सेमवाल आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए।उल्लेखनीय है कि माता अनुसूया देवी की 45 वर्ष के बाद सितंबर 2019 में फिर से शुरू हुई आयोजित हुई थी रथ यात्रा ।
अब तक माता श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम सहित कई अन्य मठ मंदिरों एवं क्षेत्रीय गांवों में ध्याणियों को आशीर्वाद देने पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 मई को माता अनुसूया देवी की रथ यात्रा का समापन हो जायेगा 6 मई मां अनुसूया मंदिर मंडल जोशीमठ में भव्य महायज्ञ आयोजित होगा।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल उपाध्यक्ष अशोक खत्री, मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने माता अनुसूया देवी के देहरादून में विदाई स्वागत समारोह आयोजित करने पर प्रवासी मंडल घाटी देहरादून की आयोजन समिति को बधाई दी है।
Comments
Post a Comment