पुलिस का महिलाओं सुरक्षा एंव आत्मरक्षा के लिए जागरूकता अभिनय

देहरादून –जनपद में स्थापित महिला हैल्प लाइन व महिला सैल 1090 को सुदृढ किये जाने एवं इसके प्रचार-प्रसार व समन्वय स्थापित करने के लिए विभिन्न विभागों के साथ गोष्ठी व प्रशिक्षण आयोजित करवाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम  के लिए पुलिस ने अलग-अलग स्कूल,कालेजों में आयोजित कराया जा रहा हैं। जिसमें महिला सुरक्षा हैल्प लाइन 1090, महिला काउंसलिंग सैल, एण्टी हयूमन ट्रेफिकिंग यूनिट एवं समबन्धित थानों की महिला डैस्क के कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से जागरूकता के लिए योगदान दिया जाना हैं।
तथा महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था एंव आत्मरक्षा के लिए अधिक जागरूक करने के लिए पुलिस अधिकारियों की अध्यक्षता में महिलाओं व पुलिस के मध्य आपसी सामंजस्य और सुदृढ करने के लिए जी0जी0आई0सी0 राजपुर रोड में समन्वय गोष्ठी आयोजित की गयी थी। जिसमें पुलिस अधीक्षक अपराध जगदीश चन्द्र के संचालन में महिला सुरक्षा सम्बन्धी गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डायल 112 एप, 1090 महिला सुरक्षा हैल्प लाइन, महिला हैल्प लाइन, एण्टी हयूमन टैफिकिंग आदि विषयों पर जानकारी दी गयी। जिसमें क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी पल्लवी जोशी, प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0   ऐश्वर्या पाल देहरादून, उ0नि0किरण असवाल प्रभारी डी0सी0सी0, उ0नि0ज्योति  चौहान नेगी प्रभारी महिला हैल्प लाइन देहरादून, एण्टी हयूमन टैफिकिंग टीम देहरादून द्वारा अपनी कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया तथा गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में  ज्ञानेन्द्र कुमार के द्वारा एण्टी हयूमन टैफिकिंग के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। इस गोष्ठी में जी0जी0आई0सी0 राजपुर रोड की प्रधानाचार्या द्वारा अपनी शिक्षिकाओं सहित प्रतिभाग किया गया। यह कार्यक्रम जी0जी0आई0सी0 राजपुर रोड के सभागार में आयोजित कराया गया तथा गोष्ठी सफलतापूर्वक सम्पन्न की गयी।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया