पिस्तौल दिखाकर धमकी देने वाला पहलवान गिरफ्तार

 देहरादून– पटेलनगर थाने में माजिद अली पुत्र इकबाल अली निवासी मोरोवाला क्लिमेंटाउन ने तहरीर दी की आज शनिवार को मैं अपने साथियों के साथ कांमरोन हॉल स्कूल के मैदान में क्रिकेट देखने गया था।जिस पर गाड़ी खड़ी करने के ऊपर जुबेर उर्फ पहलवान ,आसिफ ,जावेद, सलमान व दो अन्य व्यक्तियों द्वारा मेरे व मेरे दोस्त के साथ मारपीट, गाली-गलौज की गई व जुबेर उर्फ पहलवान द्वारा मुझे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने पटेल नगर  थाने में  बलवा, मारपीट व धमकी  का अभियोग पंजीकृत किया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए पटेल नगर थाने के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए  दो अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई ।अभियुक्त जुबेर  पहलवान पुत्र हिमायत अली आसिफ पुत्र शाहिद,  जावेद पुत्र इकराम को टर्नर रोड अशोका रिसोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया,  जिसमें अभियुक्त जुबेर पहलवान के कब्जे से एक देसी पिस्टल व अभियुक्त जावेद के कब्जे से एक खुखरी बरामद हुई।  अभियुक्त से शस्त्र रखने के संबंध में लाइसेंस तलब किया गया तो नही दिखा पाये।  अभियुक्त जुबेर  पहलवान, आसिफ व जावेद को कारण बताकर अभियोग में गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त जुबेर उर्फ पहलवान व जावेद के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार