देखिए वीडियो–महंगाई डायन खाए जात है को गाकर प्रदर्शन
देहरादून –महानगर महिला कांग्रेस के द्वारा गांधी पार्क मेें मंहगाई के विरूद्ध हुंकार भरते हुए महानगर अध्यक्ष कमलेेश रमन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया खास बात यह रही कि महिलाओं ने खाली गैस सिलेंडर रखकर और चूल्हे पर रोटियां बना कर प्रदर्शन किया।
वही 2014-15 के चुनाव में जब बीजेपी सत्ता पर काबिज हुई थी। तो एक गाने ने कांग्रेस की ऐसी कमर तोड़ी थी कि कांग्रेस अपना चुनाव हार गई थी। और दहाई के अंक में सिमट कर गई थी। वह गाना फिर आज इस्तेमाल हुआ किंतु इस बार महिला कांग्रेस ने "सखी सैंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाए जात है" को गाकर प्रदर्शन किया।
Comments
Post a Comment