तीन अमेरिकी अंधेरे में रास्ता भटके पुलिस ने किया रेस्क्यू

देहरादून – स्थानीय व्यक्तियों एवं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा थाना क्लेमेंटाउन पुलिस को सूचना दी गई कि शनिवार  की शाम से एक इनोवा कार भन्दूवाला, डोईवाला - दूधली मार्ग में खड़ी है जिसमें से तीन विदेशी नागरिक उतरकर शाम के समय राजाजी नेशनल पार्क के अंदर जंगल में गए थे किंतु वापस नहीं आए हैं। क्योंकि मामला विदेशी नागरिकों से संबंधित था तो मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए।
क्लेमेनटाउन थाने की पुलिस के द्वारा की एक टीम बनाकर राजाजी नेशनल पार्क के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया,  सर्च अभियान  में 7 घंटे की कड़ी मेहनत के पश्चात तीनों विदेशी नागरिकों  इथन उम्र 39, टोबियास जॉन उम्र- 42, निशान आयु 43 वर्ष तीनों निवासी अमेरिका को रेस्क्यू कर लिया गया ।जिन्होंने पूछताछ में बताया कि हम तीनों मसूरी के वुड स्टॉक स्कूल के क्लिफटन हॉस्टल में परिवार सहित रुके हुए हैं।  हम लोग ऋषिकेश घूमने जा रहे थे। तो रास्ते में हमें राजाजी नेशनल पार्क दिखाई दिया हम अपने कार को  खड़ी करके अंदर घूमने चले गए किंतु अंधेरा होने के कारण हम रास्ता भटक गए थे, तीनों रेस्क्यू किए गए विदेशी नागरिकों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार