लाखों रूपये की अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

 रायपुर–पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शराब की बडी खेप तपोवन होते हुए मालदेवता  से गढवाल के विभिन्न इलाको मे जाने वाली है । जोकि एक बोलोरो पिकअप मे भारी मात्रा मे शराब तपोवन होते हुए बजैत ग्राम के रास्ते से मालदेवता के रास्ते  देहरादून से गढवाल क्षेत्र मे जाने वाली है । जिसकी धरपकड के लिए पुलिस टीम  द्वारा बजैत ग्राम को जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की गई। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा एक बोलोरो पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन न0 सं0 Uk07Cb 4246 को चैकिंग के दौरान पकडा जिसमे चालक द्वारा अपना नाम बाबूराम पुत्र नहरतू निवासी हर्रावाला, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र 48 वर्ष बताया।
उक्त वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के  अंदर खाकी रंग की पेटियां, जिन पर royal stag व officer choice लिखा होना पाया गया, जिनको मोके पर गिना तो  कुल 130 पेटियाँ, जिनके अंदर  4320/- पव्वे officer choice,120/- बोतल royal  stag , 720/- पव्वे royal stag , 360/- अद्धे royal stag कुल  (5520) बोतल अंग्रेजी शराब उत्तराखंड मार्का बरामद हुई जिसकी कीमत करीब 11 लाख रूपये हैं।   वाहन चालक से वाहन में इतनी मात्रा में अंग्रेजी शराब परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज तलब किए गए तो नही दिखा सका,  जिस सम्बन्ध मे चालक बाबूराम से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह ज्यादा पैसा  कमाने के लालच में शराब को पहाड़ में महंगे दामों में सप्लाई करता हैं।जिनका गढवाल के पहाडी इलाकों मे अच्छे दाम मिल जाते हैं। जिस कारण वे अच्छे रूपये के लालच से ये काम करते है तथा वह पूर्व में भी शराब  तस्करी करते हुए पकड़ा जा चुका है।  पकड़े गए व्यक्ति बाबूराम उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के  अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में वर्ष 2019 में मु0आ0स0 105/19 धारा 60/72  आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार