तेज रफ्तार ने ली युवक की जान

 प्रेमनगर – प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रेमनगर थाने को सूचना दी की देहरादून-प्रेम नगर रोड पर देना बैंक के पास एक बाइक सवार  बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है।इस सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा घायल युवक को उपचार के लिए दून अस्पताल भिजवाया गया।जहां उपचार के दौराने उसकी मृत्यु हो गई।
  मृतक युवक की पहचान अर्जुन सिंह पुत्र मोहनदास निवासी ग्राम जोगियों, तहसील- चकराता, देहरादून, उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है।  घटना के संबंध में जानकारी करने पर प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि मृतक युवक अपनी मोटरसाइकिल से काफी तेज गति से प्रेम नगर से देहरादून की ओर आ रहा था। तभी देना बैंक के पास अचानक मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सामने से आ रही सिटी बस की चपेट में आ गई।  पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया हैं। मृतक के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक नोएडा में प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था।  मौके से सिटी बस को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया गया। बस चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।  मौके पर शव का पंचायतनामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार