एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में
ऋषिकेश– पल्लवी पुत्री रघुनाथ प्रसाद निवासी दयानंद मार्ग चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि 4 अगस्त 2019 को समय करीब 1बजे पीएनबी ऋषिकेश के एटीएम में पैसे जमा कराते समय, उनके पीछे खड़े हुए व्यक्ति द्वारा उनका एटीएम धोखाधड़ी कर बदल दिया गया व उनके खाते से लगभग ₹41000 निकाल लिए गए। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 90/2020, धारा 420 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।
घटनास्थल के आसपास स्थित 32(बत्तीस) से अधिक संस्थानों, घरों दुकानों, बैंक व एटीएम की सीसीटीवी फुटेज निकालकर उसका बारीकी से अध्ययन किया गया। जिस पर घटनास्थल के आसपास एक संदिग्ध हौंडा सिटी कार व दो लड़कों का होना पाया गया। जिस पर मुखबिर तंत्र को उक्त हौंडा सिटी व लड़कों की फोटो देकर सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर सीसीटीवी से प्राप्त हुलिए से मिलते जुलते एक अभियुक्त को टीएचडीसी गेट के सामने लगे पीएनबी बैंक के एटीएम के पास से विवेक कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम बाबू थाना जिला बागपत उत्तर प्रदेश
हाल पता- निवासी मकान नंबर H/226 अल्फा 2, थाना बीटा- 1, जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास मौके से नकद रुपए व अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।जिसमें ₹9000/-(नो हजार) नगद, स्टेट बैंक का एक,कोटक महिंद्रा बैंक का एक, एक्सिस बैंक का एक, पंजाब नेशनल बैंक के दो एटीएम कार्ड सहित कुल पांच एटीएम कार्ड मिलें पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं अपने एक अन्य साथी रोहित कुमार पुत्र सतवीर निवासी बाधू थाना उत्तर प्रदेश हाल निवासी अल्फा टू नोएडा उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने का काम करता हूं। रोहित कुछ दिन पहले थाना दादी उत्तर प्रदेश से धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर रुपया निकालने के जुर्म में जेल चला गया है। तथा उसकी कार होंडा सिटी जिसका नंबर DL4C-NC-0652 भी दादरी थाने में बंद है। हम दोनों 4 अगस्त 2019 को उसी हौंडा सिटी कार से ऋषिकेश आए थे, तब हमने ऋषिकेश के पीएनबी एटीएम में एक लड़की का एटीएम कार्ड बदलकर उससे ₹41000/- अलग-अलग एटीएम से निकाले थे।आज मैं इसी काम से अकेले ऋषिकेश आया था, परंतु आप लोगों ने पकड़ लिया। मेरे पास जो एटीएम कार्ड है, वह मैंने इधर उधर से इकट्ठा कर रखें। ताकि मैं लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर उनके खाते से पैसा निकाल सकूं।हम लोग मदद करने के बहाने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदलकर उन्हें उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा देते हैंं। तथा वहां से हटकर दूसरे एटीएम कार्ड से उनका पैसा निकाल लेते हैं।
घटनास्थल के आसपास स्थित 32(बत्तीस) से अधिक संस्थानों, घरों दुकानों, बैंक व एटीएम की सीसीटीवी फुटेज निकालकर उसका बारीकी से अध्ययन किया गया। जिस पर घटनास्थल के आसपास एक संदिग्ध हौंडा सिटी कार व दो लड़कों का होना पाया गया। जिस पर मुखबिर तंत्र को उक्त हौंडा सिटी व लड़कों की फोटो देकर सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर सीसीटीवी से प्राप्त हुलिए से मिलते जुलते एक अभियुक्त को टीएचडीसी गेट के सामने लगे पीएनबी बैंक के एटीएम के पास से विवेक कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम बाबू थाना जिला बागपत उत्तर प्रदेश
हाल पता- निवासी मकान नंबर H/226 अल्फा 2, थाना बीटा- 1, जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास मौके से नकद रुपए व अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।जिसमें ₹9000/-(नो हजार) नगद, स्टेट बैंक का एक,कोटक महिंद्रा बैंक का एक, एक्सिस बैंक का एक, पंजाब नेशनल बैंक के दो एटीएम कार्ड सहित कुल पांच एटीएम कार्ड मिलें पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं अपने एक अन्य साथी रोहित कुमार पुत्र सतवीर निवासी बाधू थाना उत्तर प्रदेश हाल निवासी अल्फा टू नोएडा उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने का काम करता हूं। रोहित कुछ दिन पहले थाना दादी उत्तर प्रदेश से धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर रुपया निकालने के जुर्म में जेल चला गया है। तथा उसकी कार होंडा सिटी जिसका नंबर DL4C-NC-0652 भी दादरी थाने में बंद है। हम दोनों 4 अगस्त 2019 को उसी हौंडा सिटी कार से ऋषिकेश आए थे, तब हमने ऋषिकेश के पीएनबी एटीएम में एक लड़की का एटीएम कार्ड बदलकर उससे ₹41000/- अलग-अलग एटीएम से निकाले थे।आज मैं इसी काम से अकेले ऋषिकेश आया था, परंतु आप लोगों ने पकड़ लिया। मेरे पास जो एटीएम कार्ड है, वह मैंने इधर उधर से इकट्ठा कर रखें। ताकि मैं लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर उनके खाते से पैसा निकाल सकूं।हम लोग मदद करने के बहाने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदलकर उन्हें उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा देते हैंं। तथा वहां से हटकर दूसरे एटीएम कार्ड से उनका पैसा निकाल लेते हैं।
Comments
Post a Comment